Free में Ayushman Card बनेगे सभी के : CHC में जल्द ही करें सभी लोग आवेदन

0
29658
Free बनेगे सभी के आयुष्मान कार्ड : CHC में जल्द ही करें सभी लोग आवेदन

अब फ्री में बनेगे सभी के आयुष्मान कार्ड जल्द सरकारी अस्पताल में जाकर करें online आवेदन 

Free में Ayushman Card बनेगे सभी के: तो दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा! कि जिनके परिवार कि वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम आय है! तो आप इस योजना के अंतर्गत अपना आयुष्मान कार्ड फ्री में बनवा सकते है! इसके लिए हर ब्लाक में एक CHC केंद्र खुले है! आप वहा से जाकर फ्री में बनवा सकते है! तो आईये हम जानते !है इस आर्टिकल के माध्यम से कि कैसे हम इस कार्ड को फ्री में बनवा सकते है!

सीएचसी संचालक के द्वारा यह बनाकर दिया जायेगा यह कार्ड बिलकुल फ्री में दिया जायेगा! इसका कोई भी पैसा नहीं आपको देना होगा! इसके लिए एडीसी विश्राम मीणा ने आदेश भी जारी कर दिया है! उन्होंने यह भी कहा है! कि गुरुग्राम जिले में तीन सौ से अधिक केंद्र है उन पर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुहर लगा दी है! और यह बनने भी शुरू हो गए है! इसके अंतर्गत अन्त्योदय परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाये जाते है! इसके लिए एडीसी ने बताया है! कि जिनके परिवार कि आय 2 लाख से कम है! वह ही इसके लाभार्थी होंगे! और उनको इस कार्ड पर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जायेगा! और भी बहुत सारी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा इसमें जो भी अस्पताल से सुविधाये मिलती है! वह सभी आपको फ्री में प्रदान कि जाएगी!

Free बनेगे सभी के आयुष्मान कार्ड : CHC में जल्द ही करें सभी लोग आवेदन

Ayushman Card CHC केंद्र से कैसे करें आवेदन

जो अन्त्योदय परिवारों के पात्र है! वे अपने किसी भी नजदीकी सहज जन सेवाकेंद्र पर जाकर इसे भरवा सकते है! और इसका केवाईसी बनवाये जो! कि आधार कार्ड से link होना बहुत ही जरुरी है! इसके बाद आपका कार्ड बनेगा एडीसी ने बताया है! कि चिरायु योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के जरिये आपका फ्री में इलाज हो सकेगा और इसमें किसी भी प्रकार कि कोई भी फीस नहीं पड़ेगी!

अब यह कार्ड हर जिले के CHC केंद्र में बनने शुरू हो गए है! उन्होंने कहा है! कि नेशनल हेल्थ अथोरिटी और कॉमन! service center के बीच हुए एमओयू के बाद अब लाेगों को पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) आयुष्मान कार्ड मुफ्त दिए जाएंगे! और साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई किसी से बी ही सीके लिए कोई रिस्वत लेता है! तो उसके ऊपर इसके लिए कार्यवाही कि जाएगी और इसके लिए वे बड़े आधिकारी से इसकी शिकायत कर सकते है!

सीएससी के मुख्य जिला प्रबंधक दीपक ने बताया है:

इसमें नयी व्यवस्था के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भारत के सभी लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जायेगा! और यह सभी को पहले पेपर पर आधारित print दी जाएगी! इसके बाद पीवीसी कार्ड print करके इसे डाक के माध्यम से भेज दिया जायेगा! यह पीवीसी कार्ड आप कही भी सामान्य online center से निकलवा सकते है!

सरकार इन कार्डो को बनाने के लिए के लिए शिविर भी लगाती है! और आयुष्मान कार्ड कर्मचारियों द्वारा भी बनाये जाते है! जहाँ से आपको इसका गोल्डन कार्ड मिल सकता है! भारत योजना हॉस्पिटल ऑनलाइन https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew

  • सबसे पहले आपको इसकी website पर जाना होगा जिसका link हमने आपको ऊपर दे दिया है!
  • आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते है! तो अपने क्षेत्र के जनसेवा केंद्र या फिर जिला अस्पताल में जाकर इसे बनवा सकते हैं!
  • अब आपको अपना राज्य सिलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद आप अपने जिले को सिलेक्ट करेगे!
  • अब आपको Hospital Type सेलेक्ट करना होगा!
  • अब इसके पश्चात तो आपको Speciality को सिलेक्ट करना होगा!
  • यदि आप जनरल मेडिसिन प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप जनरल मेडिसिन सेलेक्ट कर सकते हैं!

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • आयुष्मान भारत योजना 2023 रजिस्ट्रेशन करने के लिए नागरिक अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आवेदन करवा सकता है!
  • आवेदन करने के लिए CSC center में अपने सभी important document ले जाने होंगे!
  • आपको online center पर सभी दस्तावेजो कि फोटोकॉपी ले जानी होगी!
  • आवेदन करने हेतु CSC संचालक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन करके गोल्डन कार्ड बनाने हेतु आवेदन किया जायेगा!
  • अब आपको आवेदन करने के बाद इसका पंजीकरण संख्या आपको दे दी जाएगी!
  • इस पंजीकरण कि संख्या कि सहायता से आप 15 दिन के अन्दर भारत का आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है!
  • जब आपका यह कार्ड बन जायेगा! तो आप इसकी सहायता से कही भी अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते है!

यह भी पढ़ें: kisan Credit Card Online Apply 2023 : यहाँ से करें आवेदन

Important Document

  • राशन कार्ड!
  • वोटर आईडी कार्ड!
  • आधार कार्ड!
  • मोबाइल नंबर!
  • पासपोर्ट साइज फोटो!
  • आय प्रमाण पत्र!
  • Ration card!

  • Voter ID Card!

  • Aadhar card!

  • mobile number!

  • passport size photo!

  • Income certificate!

तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि भारत में आयुष्मान कार्ड कि सहायता से सरकार सबका फ्री में इलाज करवा रही है! और हमने इससे संबंधित आपको पूरी जानकारी दी है! जिससे आप भी अपना आवेदन करवा सकते है! और इसके अंतर्गत सभी सुविधाये आपको प्रदान कि जाएगी तो हमें आशा है! कि आपको मेरे द्वारा बताये गए पोर्टल में इसकी पूरी जानकारी दे! दी है! और समझ भी गयी होंगे! तो इसके लिए आप किसी भी पास के सरकारी अस्पताल में जाकर अपना गोल्डन या आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है! ओ भी बिना किसी payment pay किये हुये!