Fastag New Rules टोल टैक्स के अलावा यहाँ भी इस्तेमाल होगा Fastag

0
1822
Fastag New Rule

Fastag New Rules टोल टैक्स के अलावा यहाँ भी इस्तेमाल होगा Fastag

Fastag New Rules टोल टैक्स के अलावा यहाँ भी इस्तेमाल होगा Fastag: दोस्तों आप को बता दें Fastag को ले कर के काफी बड़ी खबर सामने निकल कर के आ रही है! Fastag के Rules  में बदलाव किया जा रहा है! बता दें की जम्मू और कश्मीर को Last Week Multi-Level Car Parking! (MLCP) जनरल Bus Stand Jammu Kashmir में पहला Fastag वाला! Parking Management System (PMS) मिला है! जोकि पहला कैशलेस इस्तेमाल! होने वाला दूसरा राज्य है! इससे पहले Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) के द्वारा! 6 जुलाई 2021 को उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट! Metro station पर India की पहली Fastag आधारित! Unified Payments Interface (UPI) आधारित cashless Parking Service को शुरू किया गया है!

यह भी पढ़ें: Axis Bank Cash Transaction Register

Will work with the help of this app

बता दें की Parking at Jammu Bus Stand Park+ नाम की! एक App के जरिये काम करेगी और जम्मू कश्मीर के निवासी App का इस्तेमाल कर! के अब पार्किंग स्थल की खोज बुकिंग और प्रीपे कर सकते हैं! इसके अलावा वह बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के पार्किंग स्थल के भुगतान! के लिए अपनी कार पर fastag का इस्तेमाल कर सकते हैं!