E shram Card Kaise Banwaayen, E-shram Card Registration Online

0
531
Eshram card portal

E shram Card Kaise Banwaayen, E-shram Card Registration Online

ई- श्रम कार्ड कैसे बनवाएं , E-shram Card Registration Online,ई- श्रम कार्ड के लाभ

E-shram Card Registration: मै आपको बता दूँ कि अभी तक E-Shram पोर्टल पर लगभग 10 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है! Portal पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 10  करोड़ 9 लाख 79 हजार 624 E-shram Card चालू किए जा चुके हैं! Government ने इस Portal के जरिये लगभग 38 करोड़ मजदूरों/श्रमिकों को लाभ पहुचना चाहती है!

जिसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, घरेलू कामगार श्रमिक आदि सभी शामिल है!  असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बीमा जैसे सेफ्टी प्रदान करने के लिए श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है! इस E-shram Card Portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद 2 लाख रूपये का Accidental Beema Cover Government के द्वारा श्रमिकों को प्रदान  किया जाता है!

Eshram card portal

Labor Ministry के द्वारा कहा गया है, कि Government के द्वारा चलाई जा रही तमाम प्रकार की social security plans का लाभ देने के लिए और श्रमिकों के लिए National Database निर्माण करने के लिए E-shram Card Portal की शुरुआत कि गयी है!

यह भी पढ़े: Registration For CSC Through LPG Gas Agency

Infosys chief Nandan Nilekani came out in support of Cryptocurrency amid speculations of ban, gave this reason

  • E-shram Card Portal 

इस पोर्टल के बारे में Government का! श्रमिकों के लिए कुछ कहना है-“जो मेहनत आप आजअपनी युवा अवस्था में कर ले रहे हैं!, वह मेहनत आप वृद्धअवस्था में नहीं कर पाएंगे! इसलिए क्यों ना आज से ही अपने भविष्य के लिए/वृद्धअवस्था के लिए PM-SYM के जरिये! अपने वृद्ध अवस्था को संवारा जाए!

E-shram Card Portal  पर Registration करने वाले श्रमिकों के लिए एक E-shram Card जारी किया जाता है! यह कार्ड श्रमिकों के लिए काफी Help full है! इस कार्ड कि सहायता से श्रमिक देश में कभी भी और कही भी! कार्ड का उपयोग कर के सरकार की तमाम प्रकार की स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं!

सरकार के द्वारा श्रमिकों को सभी social security benefits पहुचाने के लिए इस E-shram Card Portal का ही इस्तेमाल किया जा रह है! Emergency and National Epidemic जैसे situations में  श्रमिकों को लाभ पहुचने के लिए इस database का Use किया जा सकता है!

Universal Account Number

जितने भी श्रमिक/मजदूर E-shram Card Portal पर अपना Registration करवाते हैं! उनको एक UAN मिल जाता है! यह UAN Number 12 Digits का होता है!  Universal Account Number स्थायी होता है! यह एक बार Allotted होने के बाद भविष्य में कभी भी चेंज नहीं होता है!

In this scheme, your daughter will get 65 lakh rupees, know what you will have to do?

  • How to register
  • Eligibility 

unorganized sector का कोई भी श्रमिक E-shram Card Portal पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है! लेकिन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिय आपकी आयु 16-59 साल के मध्य होनी चाहिए!

  • Documents

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका Aadhar, Account Number, Mobile Number आदि Documents होने जरूरी हैं!

unorganized sector का कोई भी श्रमिक E-shram Card Portal पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अपने नजदीकी Common Service Center या CSC Center पर जा कर के अपना रजिस्ट्रेशन फ्री में करवा सकते हैं!

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

E-shram Card Portal का सबसे बेहतरीन लाभ  Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का है! यह Indian Government की  accident insurance plan है! यह योजना 18-70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए है! इस योजना के भीतर किसी श्रमिक की Accident में Death हो जाने पर या permanent disability के वक्त 2 लाख रूपये कि आर्थिक मदद सरकार के द्वारा दी जाएगी! और partial disability होने पर 1 लाख रूपये की मदद दी जाति है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here