Driving Licence Test Online 2023 बिना RTO जाए पास करे LL एग्जाम

0
305
LL Test

Driving Licence Test Online 2023 बिना RTO जाए पास करे LL एग्जाम

Driving Licence Test Online 2023 बिना RTO जाए पास करे LL एग्जाम: दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं! की आप बिना RTO जाए अपना ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट किस प्रकार अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से पास कर सकते हैं! सम्पूर्ण जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! दोस्तों आप सभी को बता दें की आप Parivahan.gov.in पर जा कर के बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से LL Exam पास कर सकते हैं!

How to pass your LL Exam without going to RTO

  • सब से पहले आप को Parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Driver/Lerner Licence के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को आपका जो भी स्टेट है उसे सेलेक्ट कर लेना होगा!
  • स्टेट सेलेक्ट करने के बाद आप Redirect हो जाओगे अपने State की Parivahan Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर
  • अब आप को यहां पर लर्निंग का Exam देना है, तो,
  • तो सब से पहले आप को ऊपर लर्नर लाइसेंस की टैब में जा कर के Online LL Test Stall के विकल्प का Selection करना होगा!
  • इस के बाद आप को लाइसेंस अप्लाई करते वक्त एक एप्लीकेशन नंबर मिला होगा! वह यहां पर Fill करना है!
  • इस के बाद कैप्चा कोड दाल कर के सब्मिट कर देना होगा!

  • फिर आप को अपनी Date Of Birth को कैलेंडर के माध्यम से Fill करना होगा!

  •  इस के बाद आप को एक Password Fill करने को बोलेगा, यह Password आपको परिवहन डिपार्टमेंट के RTO Office की तरफ से आप के मोबाइल पर सेंड किया जाता है!
  • यदि नहीं है तो आप Resend के विकल्प को क्लिक कर के दुबारा से भी प्राप्त कर सकते हैं!
  • अब आप को अपने मोबाइल फ़ोन/कंप्यूटर जिस से भी कर रहे हो उस के कैमरे की Permissons को परिवहन डिपार्टमेंट को Allow करनी होगी!
  • इतना करने के बाद में आप को Proceed के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने Screen Test Aid For Lerner License का पेज ओपन हो कर के आ जायेगा!

Step2

  • जिस में कुछ एग्जाम को ले कर के एन्ट्रक्संस दिए हुए है! जिन्हे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ कर के कंटिन्यू के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को एग्जाम किस भाषा में देना है यह सेलेक्ट करना होगा, Term and Conditions को Accept कर के कंटिन्यू करना होगा!
  • इस के बाद में आप के सामने Questions आना Start हो जायेंगे!
  •  जिन्हे  के बारी बारी से Attempt करना होगा! प्रत्येक प्रश्न के लिए 30 Sec का टाइम दिया जायेगा!
  • Exam क्वालीफाई करने के बाद LL Number Generate हो कर के आ जायेगा!
  • अब  आप लाइसेंस को प्रिंट हैं, प्रिंट करने के लिए आप को Click Here to Print Learner License के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप को OTP Box में दर्ज कर के सब्मिट कर देना होगा!
  • इस के बाद आप का ड्राइविंग लाइसेंस generate हो जायेगा!
  • अब आप को इस Learning License पर एक निश्चित डेट देखने को मिलेगी!
  • उस डेट तक आप किसी सहायक के साथ में ड्राइविंग लर्निंग कर सकते हो!
  • इस डेट के पहले पहले आप Regular लाइसेंस के लिए इसी पोर्टल पर आ कर के अप्लाई कर सकते हैं!