Table of Contents
Dilli Ki Yogshala Online Registration 2022
Dilli Ki Yogshala Online Registration 2022: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! स्वस्थ और बीमार मुक्त जीवन व्यतीत करने के लिए योग बहुत जरूरी हैं! लोग बीमार मुक्त रहने के लिए योग करते करते हैं! ताकि वह बीमारी मुक्त रह सकें हमारे देश में योग सिखाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं! जिस की वजह से हमारे देश के लोग योग सिख नहीं पाते हैं! और ज्यादा योग पर ध्यान नहीं दे पाते हैं! हमारे देश की अपेक्षा अन्य देशों में योग को काफी महत्व दिया जाता है!
हमारे देश में योग सिखाने के पर्याप्त मानव संसाधन न होने की वजह से लोग योग को नहीं सीख पाते हैं! इसी बात को ध्यान में रहते हुय दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली की योगशाला योजना की शुरुआत की है! इस योजना के माध्यम से दिल्ली में निवास कर रही जनता को योग की क्लासेज दी जाएँगी! यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं! तो आपसे निवेदन है! की आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढियेगा! इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को दिल्ली की योगशाला योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं!
प्यारे दोस्तों आप सभी को बता दें की 13 Dec 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी! इस योजना के जरिये Delhi Government के द्वारा योग कार्यक्रम दिल्ली के लोगों के लिए आयोजित किया जायेगा! ताकि लूग योग सीख कर के, योग कर के स्वास्थ्य और बीमारी मुक्त जीवन व्यतीत कर सकते हैं! इस योजना को चलाने के लिए दिल्ली Government के द्वारा 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा! इस योजना के भीतर क्लासेज फ्री दी जाएँगी! प्रशिक्षित किये गए शिक्षकों के जरिये 20 हजार से ज्यादा नागरिकों को योग सिखाया जायेगा!
Missed a call to get a teacher
इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली में निवास करने वाली जनता को कम से कम 25 लोगों का एक Group बना कर के एक स्थान सेलेक्ट करना होगा! जोकि कोई पार्क या सामुदायिक हाल हो सकता है! शिक्षक की प्राप्ति करने के लिए दिल्ली में निवास करने वाली जनता को दिल्ली की गवर्नमेंट को एक मिस्ड कॉल करनी होगी! Missed Call आपको 9013585858 पर देनी होगी! हफ्ते में 6 दिन योग की क्लासेज करवाई जाएँगी! इस योजना को शुरू करने का फैसला Feb 2021 में लिया गया था! साथ ही बता दें की 21 जून को इंटरनेशनल योग डे के अवसर पर दिल्ली गवर्नमें के द्वारा ध्यान और योग विज्ञान में एक साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया था! इस Syllabus में 650 से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था!
Purpose of Delhi’s Yogashala 2022
इस योजना को शुरू करने का मुख्य दिल्ली में निवास करने वाली जनता को मुफ्त में योग की क्लासेज देना है! इस योजना के भीतर दिल्ली Government के द्वारा yoga instructor को प्रशिक्षित किया जायेगा! जिन के माध्यम से दिल्ली के लोगों को योग की क्लासेज दी जाएँगी! इस योजना के माध्यम से दिल्ली के नागरिक स्वास्थ्य और रोगों से मुक्त जीवन को व्यतीत कर पाएंगे! इस योजना का लाभ दिल्ली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति उठा सकता है! यह योजना समाज सुधार लाने में कारगर साबित होगी! इसके अलावा इस योजना के जरिये दिल्ली में निवास करने वाली जनता सुखी और बीमार रहित जीवन व्यतीत कर पाएंगे!
यह भी पढ़ें: How to Check Electricity Bill Online
Benefits and features of Delhi’s Yogashala 2022
दिल्ली सरकार के द्वारा 13 Dec 2021 को इस योजना दिल्ली की योगशाला योजना की शुरुआत की! इस योजना को चलाने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा! जो दिल्ली में निवास करने वाली जनता को योग का अभ्यास करवाया जायेगा! यह अभ्यास मुफ्त में करवाया जायेगा! सभी खेप में 25 से ज्यादा नागरिक होंगे! इस योजना के माध्यम से दिल्ली के नागरिक स्वास्थ्य एवं रोग रहित जीवन व्यतीत कर पायेगे! इस योजना का लाभ उठाने के लिए 25 लोगों का एक समूह बनाना होगा! इसके बाद एक स्थान सेलेक्ट करना होगा! पार्क वगेरा!
The process of registering under the Yogshaala scheme of Delhi
- सबसे पहले आपको दिल्ली की योगशाला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आप के सामने एक Home Page Open हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको एक Register का विकल्प दिखाई देगा
- जिसे आपको क्लिक करना होगा!
- फिर आपके सामने एक और Page Open हो कर के आएगा!
- इस पेज में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
Procedure to login to the portal
- सर्वप्रथम आपको दिल्ली की योगशाला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
- अब आपको लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक New Page Open हो कर के आएगा!
- इस पेज में आपको पूछी गयी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इसके बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!