Friday, June 9, 2023
HomeCSC VLE NEWSDigimail login mail.digimail.in CSC Digimail Password reset

Digimail login mail.digimail.in CSC Digimail Password reset

CSC Digimail

Digimail Login mail.digimail.in CSC Digimail Password Reset: दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि CSC Digimail क्या होता है! CSC Digimail CSC SPV द्वारा CSC Vles के लिए एक Application बनाया गया है! यह एक सुरक्षित Email सुविधा है! जिसमे सभी CSC Vles को Spam Free Emails व फ्रॉड रहित Official Email Communication, CSC Digimail Notifications और CSC NewsCSC Officers से अपनी Official Email Id के साथ संपर्क करने की Email सुविधा है! जिससे CSC Vle अपनी CSC द्वारा दी गयी Official Email Id का Use कर सकते है! क्योंकि इसमें किसी अन्य Email Service Providers द्वारा Email Send कर पाना संभव नहीं है! इसलिए यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित है!

Digimail Password Reset/ Digimail Forget Password

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप CSC Digimail mail.digimail.in का Use करते है! और आप CSC Digimail Login नहीं कर पाते है! तो आपको अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है! क्योंकि अब आप https://register.csc.gov.in पर जाकर अपने CSC Id और Aadhaar Number का उपयोग करके अपना Digimail Password Reset कर सकते है! साथ ही Forget Password कर एक नया Digimail Password सेट कर सकते है!

Benefits Of CSC Digimail

  • CSC Digimail Vles के लिए बहुत ही Safe और सुरक्षित सुविधा है!
  • यह CSC Vle के लिए विशिष्ट पहचान है!
  • अधिकारिक संचार के लिए Unique Email Id
  • CSC समाचार पत्र
  • Official notification
  • CSC Latest Update the latest service all notification in Digimail
  • CSC District Manager Support digimail

Digimail login/ CSC Digimail Login Problem Solution

दोस्तों अगर आप CSC Digimail Login कर रहे है! और CSC Digimail Login में कोई प्रॉब्लम आ रही है! जिसके कारण आप सभी CSC Vle अपना CSC Digimail पोर्टल लॉग इन नहीं कर पा रहे है! इस समस्या को दूर करने के लिए CSC Technical Team work कर रही है! इसलिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! आप CSC Vle Society Mobile App के माध्यम से सभी CSC Vles News letter और Official Notification की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Step By Step Login CSC Digimail

  • सबसे पहले Digimail की अधिकारिक वेबसाइट mail.digimail.in पर जाएँ!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Digimail Id और Password डालें!
  • फिर Login पर क्लिक करके Digimail Login करें!
  • अब आप Digimail Dashboard में पहुँच जाएंगे!
  • इसके बाद Inbox पर क्लिक करें! और सभी Email पढ़ें!

CSC Digimail में अगर Mail व कोई Official Notification नहीं आते तो क्या करें?

दोस्तों अगर आपके CSC Digimail में CSC की तरफ से कोई Official Notification Email नहीं आ रहा है! तो आप नीचे बतायी गयी जानकारी अपने CSC District Manager को Send कर सकते है! जिससे आपकी जानकारी को CSC State और Delhi Team को mail.digimail.in Mapping के लिए भेज दिया जाएगा! जहाँ से आपको Mapping होने के बाद आपको CSC Digimail में Official Emails आने शुरू हो जाएंगे! लेकिन जब तक आपकी जानकारी Update नहीं होती है! तब तक आप CSC Vle Society Mobile App Download कर सभी CSC E-Mail Notification व Newsletter की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

Details Need To Be Sent

  • CSC Id
  • Vle Name
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Block
  • District

How to Create a Digimail Id

दोस्तों अगर आप CSC Digimail Id Create करना चाहते है! तो इसके लिए आपको पहले CSC Center के लिए Apply करना होता है! जब आप CSC Center के लिए अप्लाई करते है! तब आपको CSC ID के साथ में CSC Digimail Id बिल्कुल फ्री में दी जाती है! CSC Digimail से आप CSC से सम्बंधित सभी प्रकार की अधिसूचना की जानकारी प्राप्त कर सकते है!

How to Change Digimail password

  • सबसे पहले दिए गए लिंक register.csc.gov.in पर जाएँ!
  • यहाँ पर आपको अपना CSC Id दर्ज करना है! और Captcha Code फिल करके सबमिट कर देना है!
  • आपको CSC में Registered Email पर एक OTP प्राप्त होगा उसको दर्ज करें! फिर सबमिट करें!
  • अब आपके सामने एक Finger Authentication करने का पेज देखेंगे! जहाँ पर आपको अपना फिंगर देकर प्रमाणित करना है!
  • फिंगरप्रिंट के सफलतापूर्वक प्रमाणित होने के बाद आपको My Account का डैशबोर्ड दिखेगा!
  • इसके बाद आप My Account Setting पर क्लिक करेंगे!
  • तब आप I want to change Digimail Password पर क्लिक करेंगे!
  • अब आपको दो Field दिखाई देंगे! पहला New Password दूसरा Confirm Password
  • New Password दर्ज करने के बाद आपको Update Digimail Password पर क्लिक कर देना है! और आपका Digimail Id पासवर्ड Change हो जाएगा!

How to Create CSC Digimail Password

दोस्तों आपको Digimail Password Create करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है! Password बनाते समय यह ध्यान दें! कि आपके Digimail Password में कम से कम 8 अंक या अक्षर होने चाहिए! और Digimail Login Password में एक कम से कम Capital लेटर (A) और कम से कम एक स्माल लेटर (a) होना चाहिए! साथ ही कम से कम एक न्यूमेरिकल अथवा अंक 0-9 तक कोई भी अंक होना चाहिए! और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर अर्थात (@#%*) इनमे से कोई भी होना चाहिए!

उदहारण- [email protected] इस प्रकार आपको अपने Password का निर्माण करना है! और इसको कहीं पर नोट कर लेना उचित होगा! और अब वही चुना हुआ Password आप पहले New Password में लिखेंगे! फिर उसे दोबारा Confirm New Password के खाने में दोहराएंगे! और Submit पर क्लिक कर देंगे!

इस प्रकार से आपके Digimail Password Create हो जाएगा! और उसके बाद आप CSC Digimail Website पर जाकर अपनी Digimail Login कर पाएंगे!

How to find Digimail Id and Password

अगर आप एक CSC Vle है या आपने एक नए CSC Center के लिए अप्लाई किया है ! और अभी तक आपको आपका CSC Digimail id and Pasword नहीं मिला है! और आप अपना CSC Digimail id and assword प्राप्त करना चाहते है! तो आप सभी https://register.csc.gov.in/myaccount/login पर जाकर अपना CSC Digimail Id Find कर सकते है!

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link