Delhi Shramik Mitra Yojana Online Registration 2022

0
886
Delhi श्रमिक मित्र योजना

Delhi Shramik Mitra Yojana Online Registration 2022

Delhi Shramik Mitra Yojana  Online Registration 2022: इस योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार के द्वारा  8 Nov 2021 को  की  गयी है! जैसा की आप सभी को पता है! श्रमिकों का कल्याण करने के लिए तमाम प्रकार की योजनायें चलाती रहती है! उन्ही में से एक और योजना की शुरुआत की गयी है! जिस का नाम है Delhi Shramik Mitra Yojna इस योजना के माध्यम से 6 लाख से भी ज्यादा दिल्ली निर्माण श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों तक सेकर के द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ श्रमिक मित्र के जरिये पहुचाया जायेगा!

जिस के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा 800 श्रमिक मित्रों की नियुक्ति की जाएगी! वह निर्माण श्रमिकों के घर तक जा कर के उन श्रमिकों को योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे! ताकि वह सभी इन  योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें! प्रत्येक वार्ड में यह सुनिश्चित किया जायेगा! की कम से कम तीन से चार श्रम मित्र उपलब्ध हो श्रमिक मित्रों द्वारा  न केवल योजनाओं की जानकारी श्रमिकों तक पहुंचाई जाएगी! बल्कि श्रमिकों का आवेदन करवाना और योजनाओं का लाभ मिलने तक श्रमिकों की सहायता करने का काम किया जायेगा! यह योजना श्रमिकों के लिए काफी अच्छी योजना है!

Purpose of Delhi Shramik Mitra Scheme

इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के सभी निर्माण श्रमिकों तक Government Schemes का लाभ पहुचाना है! जिस के लिए सर्कार द्वारा श्रमिक मित्रों की नियुक्ति की जाएगी! यह श्रमिक मित्र निर्माण श्रमिकों को योजनाओं से सम्बंधित जानकारी को प्रदान करेंगे! योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरे जाने से ले कर के लाभ मिलने तक पूरी सहायता श्रमिक मित्रों के द्वारा की जाएगी! यह योजना श्रमिकों के विकास के लिए काफी अच्छी योजना है! इस योजना के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजना का लाभ पहुचाया जायेगा!

यह भी पढ़ें: Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2022

Eligibility and Important Documents of the Delhi Shramik Mitra Scheme

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • The applicant must be a permanent resident of Delhi!
  • income certificate
  • age certificate
  • Address proof
  • Aadhar card
  • Ration card
  • mobile number
  • Email ID
  • passport size photo

Procedure to apply under Delhi Shramik Mitra Scheme

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की सरकार के द्वारा अभी इस योजना को शुरू करने की घोषणा मात्र की गयी है! अभी इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए कोई भी ऑफिसियल पोर्टल लांच नहीं किया गया है! लेकिन बहुत ही जल्द लांच कर दिया जायेगा! और जैसे ही किया जाता है आपको इन्फॉर्म किया जायेगा! इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस हमसे जरूर जुड़े रहे!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here