Table of Contents
Delhi Free Bijli Yojana
Delhi Free Bijli Yojana: दोस्तों मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में Delhi Free Bijli Yojana का ऐलान किया है! इस दिल्ली फ्री बिजली योजना के अंतर्गत दिल्ली में रहने वाले निवासियों को! अब 200 यूनिट तक की बिजली खपत करने पर बिल का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा! क्योंकि दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली का बिल आने पर फ्री कर दिया है!
Free Bijli Yojana 2021
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के वर्ष 2015 में सत्ता में आने के बाद बढ़ती बिजली के बिल की समस्याओं को दूर करने का फैसला लिया! पहले 400 यूनिट तक की बिजली उपयोग करने पर 2 रूपये प्रति Unit चार्ज किया जाता था! और 100 Unit तक बिजली खर्च करने पर लोगों को 100 रूपये तक की Subsidy दी जाती थी! लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस योजना में बदलाव कर दिए है! अब Delhi Free Bijli Yojana के अंतर्गत Bijli का 200 Unit तक का बिल फ्री कर दिया है! और इसके अतिरिक्त वह नागरिक जो 201 से लेकर 400 Unit तक की Bijli की खपत करते है! उनको 50% तक Subsidy दी जाएगी!
Delhi Free Bijli Yojana 2021 का उद्देश्य
राज्य में पहले बढ़ते बिजली के बिल देखकर सभी लोग बहुत परेशान होते थे! लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा अब दिल्ली फ्री बिजली योजना के तहत बिजली में कटौती करके लोगों को इस समस्या से राहत पहुँचाना! दिल्ली फ्री बिजली योजना के अंतर्गत 201-400 Unit पर 50% की Subsidy प्रदान करना!
Delhi Free Electricity Scheme
दिल्ली के जो भी निवासी है! पहले निवासियों का सेक्शन लोड 2 किलोवाट तक होता था! उन्हें हर महीने 125 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज देना होता था! किन्तु अब 1 अगस्त से सभी लोगों को 20 रूपये /किलोवाट के हिसाब से फिक्स चार्ज देना होगा! इस वजह से 2 किलोवाट लोग पर सभी चार्ज को मिलाकर 244 रूपये तक की बचत होगी! तथा 3 किलोवाट तक लोड पर प्रतिमाह 313 रूपये की बचत होगी! और दिल्ली के निवासियों को बड़ा फायदा होगा!
बिजली की खपत पर कितना बिल आएगा
वह लोग जो दिल्ली के निवासी है! वह पहले 200 Unit तक बिजली खर्च करके 622 रूपये का बिजली के बिल का भुगतान करते थे! लेकिन अब 200 Unit का बिल बिल्कुल फ्री कर दिया है! इसी तरह पहले लोग 250 Unit पर 800 रूपये का बिजली का बिल देते थे! लेकिन अब सिर्फ 252 रूपये देने होंगे! और 300 Unit बिजली खर्च करने पर 971 रूपये देने होते थे! इस दिल्ली बिजली फ्री योजना के तहत बिजली के बिल में काफी कमी आएगी! और दिल्ली में रहने वाले को बिजली के बिल आने पर राहत मिलेगी!
Delhi Free Bijli Yojana 2021 के दस्तावेज (पात्रता)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पुराना बिजली बिल
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए!
- और इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते है! जिनकी बिजली की खपत 200 Unit-400 Unit तक है!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/bijli-bill-check-online-electricity-bill/
Delhi Free Bijli Yojana का लाभ कैसे मिलेगा
जो भी दिल्ली के नागरिक इस दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते है! तो इसके सबसे पहले उन्हें बिजली विभाग में जाना होगा! फिर आपको बिजली विभाग से आवेदन फॉर्म लेना होगा! और उस आवेदन फॉर्म को भरना होगा! आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा! इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट और आपके घर में कितनी Unit बिजली की खपत हो रही है! इसका सत्यापन करने के बाद आपको दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ प्राप्त होने लगेगा!