Del.ed Course Closed: नामांकन रद्द करने का आदेश जारी, अब करना होगा यह कोर्स

0
1242
Del.ed course closed

Del.ed Course Closed: नामांकन रद्द करने का आदेश जारी, अब करना होगा यह कोर्स

Deled Course Closed: नामांकन रद्द करने का आदेश जारी, अब करना होगा यह कोर्स: दोस्तों बता दें की! झारखंड में Del.ed Course को बंद करने का Official Notification जारी कर दिया गया है! बता दें कि यह आदेश कार्यालय क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, संथाल परगना प्रमंडल, दमका द्वारा जारी किया गया है! यह आदेश 2 साल का प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम! Del.ed Course 2023-25 में नामांकन रद्द करने के लिए जारी किया गया है! इस आदेश के अनुसार निदेशक झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रांची के ऑफिस ज्ञापांक 401 दनांक 21 Mar 2023 के द्वारा जिला शिक्षा एवं training institutes एवं primary education, education colleges में Del.ed Course को बंद करने का निर्णय लिया गया है!

Deled Course Closed

दोस्तों बता दें की Jharkhand Government ने New Education Policy का हवाला देते हुए झारखण्ड राज्य में 24 जिले शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान समेत 4 प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण संसथान में प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा की पढ़ाई न करने का निर्णय लिया है! बता दे की प्राथमिक शिक्षा निदेशक Kiran Kumar Pasi के अकोउर्डिंग 13 Feburary को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भुवनेश्वर के तत्वावधान में State Coordination Committee की बैठक में निर्णय लिया गया था! की यदि किसी संस्थान द्वारा Session 2023-25 में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू की गयी है! उसे तुरंत रद्द कर दिया जाए! और जो Student Session 2023-25 के पहले के सत्रों में नामांकित हैं! उन की शैक्षणिक सत्र समाप्त होने तक पढ़ाई जारी रहेगी!