DAP New Rate Released Now One Sack Will Be Available in This Rate

0
1717
DAP NEW RATE RELEASE

DAP New Rate Released Now One Sack Will Be Available in This Rate

DAP New Rate Released Now One Sack Will Be Available in This Rate: प्यारे दोस्तों यदि आप एक किसान हैं! तो आपको उर्वरकों के रेट को भी जानना चाहिए! ताकि आप किसी भी ठगी का शिकार न हो पायें! जैसा की आप सभी जानते हैं! पूरे देश में किसानों को एक दाम पर खाद नहीं मिलती है! जिस की वजह से किसानों को तमाम  समस्याओं का सामना करना पड़ता है! दोस्तों आपको बता दें की Iffco ने DAP के Rate तय कर के इस समस्या का समाधान कर दिया है!

Increase in prices of fertilizers

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की सरकार ने इस बार सिंगल फास्फेट खाद का दाम पिछली बार से 151 रूपये प्रति बोरी के हिसाब से बढ़ा दिया गया है! इस बार किसानों को सिंगल फास्फेट खाद की 50 KG की बोरी के लिए 425 रूपये देने पड़ेंगे!

यह भी पढ़ें: How to Check Old Age Pension with Aadhar Card

The big decision was taken in the meeting

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की क्रषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय की मीटिंग हुयी! जिस में तय हुआ की सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रूपये की जगह पर 425 रूपये में SAIL की जाएगी! अब प्रत्येक बोरी पर 151 रूपये ज्यादा महंगी दी जाएगी! साथ ही बता दें दाने वाली खाद 304 रूपये की जगह 425 रूपये में मिलेगी! जिस पर 161 रूपये ज्यादा चार्ज लिया जा रहा है!

Know how much you will get a sack now

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की iFFCO के अधिकारियों के द्वारा बताया गया! की इस वर्ष शुरुआत में Democratic Action की वजह से DAP खाद की कीमतों को सही तरीके से नहीं बताया गया! पहले 1200 रूपये बोरी के हिसाब से दिए गए! इसके बाद 1700 रूपये बोरी के हिसाब से फिर 1900 रूपये प्रति बोरी के हिसाब से!