Table of Contents
CSC Vle Enumerators For 7th Economic Census अब CSC Vle को मिलेगा जनगणना का काम
CSC Vle Enumerators For 7th Economic Census अब CSC Vle को मिलेगा जनगणना का काम: CSC Center इस वर्ष होने वाली 7th आर्थिक जनगणना के लिए 15 लाख Enumerators तैयार कर रही है! उन के द्वारा बताया गया की सामान्य कार्यबल का उपयोग जनसँख्या की जनगणना के लिए भी किया जाता है! आपको बता दें की सन 1977 से अभी तक केवल छह आर्थिक सेंसरशिप बड़े पैमाने पर काम में गहन सर्वेक्षण और डाटा संकलन के कारण किये गए हैं! भारत की जनगणना जो देश की सम्पूर्ण आबादी से रिलेटेड सांख्यकीय जानकारी देती है! व्यापक सर्वेक्षण और डाटा की विशाल मात्रा भी इन चुनौतियों को फेस करती है!
What will be the importance of CSC VLE in the 7th Economic Census?
CSC Vle अपनी टीम में 5 लोगों को जोड़ेंगे! जो व्यक्ति CSC Vle के साथ जुड़ कर के वह अपनी ग्राम पंचायत की आर्थिक जनगणना करेंगे! उन्हें आर्थिक जनगणना के लिए प्रसिक्षण भी प्रदान किया जायेगा! जिस के लिए CSC का MosPI के साथ समझौता हो गया है!
यह भी पढ़ें: Aadhar Bank Link Status Check 2022
What should be the educational qualification of CSC VLE to work in it.
इस आर्थिक जनगणना में काम करने के लिए CSC Vle को कम से कम 10th पास होना चाहिए! CSC ने बताया हुआ है! की उन के अधिकतर Vle 10th या 12th पास हैं! परन्तु मिनिस्ट्री द्वारा इस मे ग्रेजुएशन Vle को ही इस में शामिल करने के बारे में बताया जा रहा है! अभी यह जानकारी क्लियर सामने नहीं आई है! परन्तु CSC में 10th पास Vle को ही इसमें शामिल करने का फैसला लिया हुआ है!
How much salary will CSC VLE get for working in Economic Census?