CSC UTI Pan Card
CSC UTI Pan Card: दोस्तों यदि आप भी एक CSC Vle है! तो आप भी CSC के माध्यम से कई Services का Use करते है! आप CSC में बहुत सारी सर्विसेज को ग्राहक को देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो! इस सभी Services में से एक Pan Card Service भी है! CSC Vle पैन कार्ड बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है!
What Is Pan Number
जैसा कि हम आपको बताने जा रहे है! कि Pan का Full Form क्या है! Pan का फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर होता है! जो आयकर विभाग के द्वारा जारी होता है! Pan Card में आपका नाम, Father का नाम और Date Of Birth होती है! पैन कार्ड का उपयोग transactions संबंधी Services के लिए किया जाता है!
यह भी देखें: https://vlenews.com/how-to-update-aadhaar-card/
CSC UTI Pan Card Apply New Process 2021
- आप सबसे पहले https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाएँ!
- अब आपको यहाँ CSC Id और Password से लॉग इन करना होगा!
- Login करने के बाद Search बॉक्स में Pan टाइप करके सर्च करना होगा! इसके बाद UTI Pan Card को सेलेक्ट करें!
- Click Here तब CSC आईडी के साथ UTI Pan Card Portal को Login करें!
- फिर Apply New Pan पर जाएँ! और ”Application For New Pan 49A” पर Click करें!
- पैन कार्ड एप्लीकेशन का प्रकार सेलेक्ट करें! (Individual/ Firm/ Company/ Self Help Group)
- अब Pan Card Application Mode को सेलेक्ट करें!
- Both Physical Pan and e-pan or Only E-pan Soft Copy Only
- Pan Card Application Reference Number (VA008821XXXX) नोट करें और OK पर क्लिक करें!
- इसके बाद ऑनलाइन Pan Application Form भरें!
- Sri, Kumari, Smt सेलेक्ट करें! और नाम, जेंडर, जन्म तिथि आदि भरें!
- एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन में Residence को सेलेक्ट कर लें!
- Resident State में राज्य को सेलेक्ट करें!
-
Office State में कुछ नहीं डालना होगा!
- फिर Applicant Aadhaar Details में आधार नंबर में जिसक भी आप Pan Card बना रहे है! उसका Aadhaar Number फिल करें!
- इसके बाद एक और Box open होगा! उसमे फिर से Aadhaar Number फिल करना है!
नोट: यदि आपका आधार नंबर नहीं आया है! तो आप Enrollment Id को भी फिल कर सकते है!
- फिर Name as per Aadhaar में जो नाम आधार कार्ड में हो वह ही फिल करें! इसके बाद Next Step पर Click करें!
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज Document Detail का open होकर आएगा! यहाँ आपको 3 प्रकार के केटेगरी मिलती है! जिसमे से आपको Aadhaar Card issued by UIDAI (In Copy) को सेलेक्ट करें!
- फिर Make Payment ऑप्शन पर Click करें! जैसे ही आप Make Payment पर क्लिक करेंगे! आपके सामने CSC Wallet open हो जाएगा! आपको यहाँ से Payment करना है!
- Next Page में Telephone Number और Email Id वाले केटेगरी में जाना है! और Telephone ISD Code में India सेलेक्ट करें! फिर Telephone/mobile number में लाभार्थी का मोबाइल नंबर फिल करें! और ई मेल आईडी में अपना Email Id डाल दें!
- इसके बाद Parent Details वाले सेक्शन आ जाना है! यहाँ आपको Yes और No के Box दिखेंगे!
- यहाँ अगर किसी लाभार्थी के पिता नहीं है! तो लाभार्थी की माता की डिटेल्स देना है! अगर ऐसा हो! तो Yes पर क्लिक करके माता का नाम डालना है!
-
और यदि लाभार्थी के पिता है! तो No पर Tick लगाकर पिता का नाम डाल दें!
- फिर Next पर Click करें! इसके बाद Address Details का Page open होकर आ जाएगा!
- लाभार्थी अगर शहर से है! तो Flat/Door/Block Number में Flat/Block Number डाल सकते है! और यदि गाँव से है! तो वार्ड नंबर डालें!
- शहर से लाभार्थी है! तब Name Of Permises/Building/Building/Village में दो Building डाल दें! और अगर गाँव से है! तो गाँव का नाम डालें!
- अगर लाभार्थी शहर से है! तो Road/Street/Lane/Post Office में कुछ भी डाल सकते है! और गाँव से लाभार्थी है! तो Post Office डाल दें!
- Area/Locality/Taluka/Sub division में लाभार्थी का स्टेट डालें!
- District में लाभार्थी जिस भी डिस्ट्रिक्ट से है! उस District का नाम डालें!
- Pincode में Pin Number डालें!
- इसके बाद Office Address को Blank छोड़ दें!
- Source Of Income में No Income को Select करें!
- तब Declare का Section आ जाएगा!
- इसमें First वाले Box में himself/herself को सेलेक्ट करें!
- Verifier Name Automatic आ जाएगा!
- Verification Place में आप जहाँ से पैन कार्ड बना रहे है! उस Area का नाम डालें! फिर Next Step पर Click कर दें!
- आपने इस प्रकार से Pan Card बनाने का प्रोसेस पूर्ण कर लिया है! और अब Reciept आ जाएगा! इस Reciept को प्रिंट करके लाभार्थी को दे दें! और Form को Download PDF Form से Download कर लें!
इस प्रकार से आप CSC से UTI Pan Card बना सकते है!