Table of Contents
CSC UTI Pan Card Apply, CSC UTiitsl Pan Card Status Check 2022
CSC UTI Pan Card Apply, CSC UTiitsl Pan Card Status Check 2022: प्यारे दोस्तों अगर आप एक CSC Vle हैं! या Common Service Center संचालक हैं! तो आप CSC UTI Pan Card के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से पैन कार्ड बनाने का काम कर सकते हैं! प्यारे दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं! की CSC UTI Service क्या है, और इस से पैन कार्ड कैसे बनाये जाते हैं! तो आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं! तो आपसे निवेदन है की आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें!
प्यारे दोस्तों आपको बता दें की हाल ही में CSC UTI Pan Card सर्विस द्वारा EKYC के माध्यम से Pan Card को बनाने के Process को शुरू कर दिया गया है! अब आप बहुत ही आसानी से EKYC के जरिये बिना किसी Documents के UTI Office भेज कर अपना Pan Card बनवा सकते हैं!
CSC UTI Pan Card Service
प्यारे दोतों आपको बता दें की CSC UTI Pan Card Process काफी सरल है! इस प्रक्रिया में किसी भी दस्तावेज को अपलोड नहीं करना होता है! प्यारे दोस्तों आज हम आपको EKYC के माध्यम से भी पैन कार्ड बनाने के प्रोसेस को बतायेंगे! इसके अलावा अगर आप KYC के माध्यम से पैन कार्ड बनाना नहीं चाहते हैं! तो हम आपको Without KYC भी पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बतायेगे! जिस से आप आप काम कर के एक अच्छी income Gain कर सकते हैं!
CSC UTI LOG In Pan Card Center
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! CSC के द्वारा लगभग 3.5 लाख CSC Vle काम कर रहे हैं! जो की CSC UTI पोर्टल के माध्यम से ही पैन कार्ड बनाते हैं! आज हम आपको इसी तरह से Digital Sewa Portal से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है! जिस के बारे में कम्प्लीट जानकारी बतायेंगे!
Important Cocuments For CSC UTI Pan Card
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ई मेल आईडी
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
For Address Proof
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- फ़ोन का बिल
- करंट पासबुक
For ID Proof
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- फोटो क्रेडिट कार्ड
- पेंशनर कार्ड
- राशन कार्ड फोटो के साथ
CSC UTI Pan Card Documents KYC
प्यारे दोस्तों यदि आप CSC UTI Pan Card Service के माध्यम से EKYC द्वारा Pan Card बनाते हैं! तो इसमें आपको मात्र आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है! लेकिन आपके आधार कार्ड में आपका Mobile Number Link होना चाहिए! साथ ही वह मोबाइल नंबर आपका एक्टिव भी होना चाहिए! अगर वह मोबाइल नंबर आपका पैन कार्ड बनवाने से पहले एक्टिव नहीं होता है तो आपको उसे एक्टिव करा लेना चाहिए! क्योंकि जो सत्यापन किया जाता है! वह SMS के माध्यम से किया जाता है! ओर अगर मोबाइल एक्टिव नहीं होगा तो SMS नहीं आएगा! और सत्यापन पूरा नहीं हो पाएगा! और अगर पॉसिबल हो तो UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के अपना आधार वेरीफाई अवश्य कर लें!
यह भी पढ़ें:India Post Office (GDS) Bharti 2022
How To Apply CSC UTI Pan Card
- इसके लिए सबसे पहले आपको CSC Digital Sewa Portal पर जाना होगा!
- अब अपनी CSC ID और Password की मदद से लॉग इन करना होगा!
- लॉग इन होने के बाद पैन कार्ड की सर्विस में जाएं!
- इसके बाद UTI Pan Card Service को Open करें!
- फिर आपको Application For New Pan 49A के ऊपर Click करना होगा!
- अब आपके सामने UTI Pan Card Apply Form खुल जायेगा!
Documents KYC
- आपको सबसे पहले Physical Mode को Select करना होगा!
- फिर नीचे आपको Status Of The Application में Individual का चयन करना होगा!
- साथ ही Both Physical Pan Card and E Pan का चयन करना होगा!
- फिर आपको Submit के Button को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
CSC UTI Pan Card Online Correction
- सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी!
- इसमें अपना Name, Gender, DOB, Aadhar Card Number, Full Address, आदि डिटेल्स भरे!
- अब Next Step के विकल्प को क्लिक करें!
Complete Documents and Payment
- आपके सामने आपकी स्क्रीन पर Documents चयन करने का एक पेज आएगा!
- इस Page में आपको Address Proof, ID Proof and DOB Proof को Select करना होगा!
- फिर आपको Make Payment के Button को Click करना होगा!
- अब CSC ID की मदद से आपको Payment करना रहेगा!
- फिर आपको कांटेक्ट और पैरंट डिटेल आपको भरनी रहेगी!
- इसके बाद आपको अपनी कम्प्लीट एड्रेस डिटेल भरनी रहेगी!
- फिर आपको अपना AO Code डालना रहेगा!
- सेलेक्ट किये गए Documents को अपलोड करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के विकल्प को क्लिक कर के आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
CSC UTI login EKYC Pan Card Apply Process
- इसके लिए सबसे पहले आपको CSC Digital Sewa Portal पर जाना होगा!
- अब अपनी CSC ID और Password की मदद से लॉग इन करना होगा!
- लॉग इन होने के बाद पैन कार्ड की सर्विस में जाएं!
- इसके बाद UTI Pan Card Service को Open करें!
- अब आपके सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इसके बाद आपको यहाँ पर Application For New Pan 49A के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने आपको स्क्रीन पर UTI Pan Card Apply का Application Form खुल जायेगा!
CSC UTI Pan Card Online Correction
- आपको यहाँ पर EKYC से Pan Card बनाने के लिए Digital Mode का चयन करना होगा!
- फिर आपको Status Of The Application में Individual का चयन करना होगा!
- और Both Physical Pan Card and E Pan का चयन करना है!
- फिर नीचे दिए हुए Submit के Button को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!
- अब आपके सामने EKYC से पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जायेगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- पहले आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा!
- इसमें अपना Name, Gender, DOB, Aadhar Card Number, Full Address, आदि डिटेल्स भरे!
- अब Next Step के विकल्प को क्लिक करें!
- फिर आपको आपके Documents में आधार कार्ड का चयन करना होगा!
- फिर आपको Payment Process को Complete करना होगा!
- payment complete करने के बाद OTP माध्यम से अपनी KYC को पूरा करना होगा!
- फिर आपको AO Code Details भरनी होंगी!
- इतना करने के बाद आपकी अन्य डिटेल आपके आधार कार्ड से ले ली जाएँगी!
- फिर आपको सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
- इस तरह से आप आसानी से Digital Mode में EKYC के माध्यम से पैन कार्ड बना सकते हैं!
How To Track Status Of CSC UTI Pan Card
- सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Portal पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको अपनी CSC ID से CSC Digital Seva Portal लो लॉग इन करना होगा!
- फिर आपको पैन कार्ड सर्विस में जा कर के CSC UTI Pan Card को लॉग इन करना होगा!
- फिर Track Pan Service को Open करना होगा!
- Track Pan Service के ऊपर क्लिक कर के Find Application Status के विकल्प को Click करें!
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर या कूपन नंबर डालना होगा!
- फिर आपको Submit के Button को Click कर देना होगा!
- आपके सामने आपके पैन कार्ड का Status Show हो जायेगा!