CSC UCL Aadhaar Center Apply Online Process Consent Form Download

0
5881
csc aadhaar ucl

CSC UCL Aadhaar Center

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को जानते है! कि साल 2017 में CSC कॉमन सर्विस सेंटर से आधार का कार्य हो रहा है! आधार कार्ड के नामांकन व संसोधन के ऊपर कई आरोप लगाये जाने के बाद UIDAI की तरफ से CSC Vle के माध्यम से New Aadhaar Enrollment व संशोधन Aadhaar Update का काम रोक दिया था! लेकिन CSC से आधार का काम छीन कर Bankpost office को दिया गया था! लेकिन वहां पर लोगो को बहुत ज्यादा असुविधा होने के साथ ज्यादा पैसे देने पड़ रहे थे!

csc aadhaar ucl

इसी को देखते हुए Supreamcourt से एक बार फिर से CSC Vle के माध्यम से फिर Aadhaar Update Center का कार्य चालू किया जा रहा है! दोस्तों अगर आप CSC Aadhaar Center Open करना चाहते है! तो आपको UCL Consent फॉर्म Fill करके के Submit करना अनिवार्य होता है! जिससे आपका Aadhaar Operator/ Supervisor Credential बन जाएँ!

CSC UCL Consent Form क्यों लिया जाता है 

CSC UCL Consent फॉर्म Basically इसलिए लिया जाता है! जिससे ऑपरेटर व सुपरवाइजर की बिना मर्जी उसका Sify Certificate किसी अन्य संस्था के साथ न map किया जाए! CSC UCL Consent Form में Aadhaar Operator/ Supervisor यह घोषणा करता है! कि वह सम्बंधित company के Aadhaar Supervisor operator के रूप में कार्य करने व उसकी Operator id को सम्बंधित एजेंसी में map करने की अनुमति देता है!

CSC UCL Aadhaar Center 2021 CSC

CSC Aadhaar Center open करके अपने आस-पास के लोगो को बिना भाग दौड़ Aadhar Correction की Service देने के लिए सबसे पहले आपको एक CSC Vle बनाने के लिए apply करना होगा! केवल CSC Vle Registration करने से ही आपको Aadhaar Center नहीं मिलेगा! आपको CSC Bank Mitra Platform पर जाकर CSC Bank Mitra बनाने के लिए apply करना होगा! और किसी भी बैंक द्वारा आपको Bank Mitra बनाये जाने के बाद ही!आपको CSC Aadhaar UCL का काम दिया जाएगा! लेकिन आपको इसके लिए किसी को पैसे नहीं देने होते है! CSC Vle Registration से लेकर Bank Mitra RegistrationUCL Aadhaar UCL Registration पूरी तरह से Free है!

सेवा का नाम  वेबसाइट 
New CSC Center कैसे खोलें  CSC Registration Process
सीएससी Bank Mitra Registration CSC Bank Mitra Registration 
सीएससी  Aadhaar Center Registration Aadhaar Update Center CSC

CSC UIDAI Aadhaar UCL Registration 

CSC Aadhaar UCL Center के रजिस्ट्रेशन के लिए अब आप नीचे बताएं गए Process से अपने CSC Id and Password के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! सीएससी UCL Center Registration प्रोसेस को जानने के लिए लिए नीचे दिए वीडियो को वाच करें!

यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-beti

Mandatory Requirement For CSC Aadhaar Center

CSC के माध्यम से CSC UIDAI Aadhaar Update Work का फिर चालू करने के लिए CSC UIDAI की तरफ से कुछ शर्त है! इन शर्ते को CSC UIDAI Aadhaar Center open के लिए पूरा करना जरूरी है! जोकि निम्नलिखित है!

Vle Bank Bc CSP Code & Name Bank

सभी CSC Bank Mitra को अपने सम्बंधित Bank जिससे भी वह Bank Mitra बन रहे है! उसका BC Code यानी Bank Mitra Code व जारी करने वाले का नाम अर्थात Bank Mitra certificate देना होगा!

Aadhaar NSEIT Operator/ Supervisor Certificate

CSC Aadhaar Correction / सीएससी आधार संसोधन केंद्र Open करने के लिए सभी CSC Vles को NSEIT Aadhaar Supervisor/ Operator Exam पास करना अनिवार्य है!

Operator/ Supervisor Police Verification

CSC Aadhaar Update and Correction Open करने के लिए Apply करने वाले सभी Vles को अपना Police Verification भी Submit करना होता है! जो कि 3 महीने पुराना नहीं होना चाहिए! अगर आपने पहले से Police verification करवा रखा है! तो उसकी जारी दिनांक देख लें! अगर आवश्यक हो तो अभी से फिर Apply अवश्य कर दें! जिससे आपको समय पर भाग दौड़ नहीं करना पड़ें!

Operator/ Supervisor Aadhaar Card

CSC Aadhaar Update Center Open करने के लिए सभी CSC Vle को अपना Aadhar Card की Copy देनी होगी!

Separate Laptop and Colour Multifunction Printer For UCL

CSC Aadhaar Update Center Open करने के लिए आपको एक Separate Laptop Minimum 3 Process अलग केवल Aadhaar के काम के लिए रखना होता है! जिस पर आप कोई दूसरा काम नहीं कर सकते है! और आपको एक Colour All In One या Multi Function Printer रखना होता है!

Single Iris & Fingerprint Scan Device Available

दोस्तों जैसा की हम  पहले आपको CSC Aadhaar Update Center के बारे में जानकारी दे चुकें है! कि CSC Aadhaar Update Center के लिए आपको बहुत महँगी Aadhaar Biometric Machine या Fingerprint Scanner खरीदने की जरूरत नहीं है!

Single Iris & Fingerprint Scan Device Available

दोस्तों जैसा की हम पहले आपको इसकी जानकारी दे चुके है! कि CSC आधार अपडेट केंद्र के लिए आपको बहुत महँगी आधार बायोमेट्रिक मशीन या Fingerprint Scanner खरीदने की कोई जरूरत नहीं है! अभी आप अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर अभी जो Single Aadhaar Fingerprint अथवा Single lrish Scanner CSC Digipay या अन्य Services में प्रयोग करते है! उससे ही काम हो जाता है!

Broadband Connection

CSC Aadhaar Update Center अथवा सीएससी यूआईडीएआई आधार कनेक्शन करने के लिए Mobile Hotspot में काम नहीं हो पाएगा! इसके लिए आपको CSC Wifi Chaupal/ Bharat Net/ BSNL Broadband Connection लेना होगा!

Waiting Area Space For Sitting Of 5 Citizens

उपरोक्त के साथ आपको अपने CSC Aadhaar Center पर कम से कम 5 लोगो के बैठने की व्यवस्था करना पड़ेगा!

CCTV Camera

CSC Aadhaar Center खोलने के लिए आपको अब अपने सेंटर पर CCTV Camera भी लगवाना पड़ेगा! बिना इसके कोई भी CSC UIDAI Aadhaar नहीं open किए जाएंगे!

RAMP and Wheelchair For Divyang

अगर आपका CSC Center जमीन से नहीं लगा हुआ है! तो ऐसे में आपको रैंप की सुविधा के साथ व्हीलचेयर की व्यवस्था करनी होगी!

Token System/ Machine

CSC Aadhaar Update Center खोलने के लिए आप सभी Vles को अपने सेंटर पर आने वाले लोगों को Token System के जरिये Token देना अनिवार्य होगा! इसके लिए लिए आप एक Token Machine या कोई अन्य Token System भी लगवा सकते है! टोकन सिस्टम का उद्देश्य सेंटर पर लगने वाली भीड़ व बिना भेदभाव सभी का काम करने हेतु आवश्यक है! लेकिन बिना टोकन सिस्टम आप CSC Aadhaar Center नहीं खोल पाएंगे!

Toilet Facility

उपरोक्त के साथ सभी CSC Aadhaar Update Center के लिए अपने Center पर CSC Toilet Facility देना होगा!

CSC UCL Static IP

सभी CSC Vle को CSC UCL Center Open करने के लिए किसी भी इंटरनेट सेवा प्रदाता से Static IP लेना होगा! और यह IP Address सामन्यतः Broadband Connection धारकों को ही दिया जाता है! सामान्यतः जिसके लिए उनको 1500-2000 रूपये अलग से fee देनी होती है!

CSC Aadhaar Update Center खोलने में कितना पैसा लगेगा 

किसी भी व्यक्ति द्वारा आधार केंद्र खोलने के लिए पैसे की मांग किए जाने पर कोई भी Payment न करें! इस सेंटर को खोलने के लिए समस्त जानकारी आपके CSC District Manager द्वारा सूचित की जाएगी!

Aadhaar Operator Certificate खो गया तो क्या करें 

अगर आप एक आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर है! और किसी कारण वश आपका आधार ऑपरेटर कार्ड अथवा सुपरवाइजर सर्टिफिकेट खो गया है! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है! आप NSEIT UIDAI Exam की वेबसाइट पर जाकर अपना Operator/ Supervisor Certificate Download कर सकते है!

CSC NSEIT UIDAI Website Link: https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here