CSC Pay App Download – UPI QR Code

0
898
CSC QR Code

CSC Pay App Download – UPI QR Code

CSC Pay App Download – UPI QR Code: प्रिय मित्रों यदि आप एक CSC Vle हैं! या फिर Common Service Center चलाते हैं! तो मै आपको बता दूँ आप सब के लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है! अब Indian Government के साथ मिल कर के काम करने वाले Common Service Center संस्था  CSC SPV ने Phone Pay, Google Pay, Paytm, Amazon Pay आदि एप्लीकेशन के जैसे अपना स्वयं का CSC Pay Payment QR Code App Launch किया है!

इस CSC Pay Payment QR Code App के जरिये सभी CSC Vle अपने Common Service Center पर आने वाले किसी भी Customer और CSC E-Store से Product Order करने वाले लोगों से Online Payment लेने के लिए CSC Pay QR Code के माध्यम से अपना Cash On Delivery का पेमेंट सीधे अपने बैंक खाते/ CSC Pay Wallet में प्राप्त कर पाएंगे! और इसके अलावा जो लोग इसके जरिये लेन देन करते है! उन्हें CSC Pay Cash Back एंड Reward भी दिए जाएंगे!

For more information watch the video below or keep reading

CSC Pay UPI Wallet और QR Code  का शुभारंभ समारोह 

UPI QR

CSC Pay Mobile App डाउनलोड कैसे करें 

प्यारे दोस्तों CSC अभी CSC Pay Mobile App अभी Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है! जल्द ही इसे Google Play Store पर अपडेट करवा दिया जाएगा! फ़िलहाल अभी CSC Pay के जरिये देश के लगभग 2 लाख CSC Center को जोड़ा गया है! जहाँ CSC Pay QR Code के माध्यम से किसी भी Payment App जैसे Phone Pay, Google Pay, Paytm, Amazone Pay आदि के माध्यम से Payment किया जा सकेगा!

Download CSC Pay App- Link Will be Updated Soon 

CSC Pay UPI ID 

UPI App के जैसे CSC Pay भी NPCL के साथ मिलकर UPI Payment व्यवस्था को स्वीकार करते थे! Users अपनी जरूरत के अनुसार abcd@cscpay UPI ID बना करके Online Payment Transaction using csc pay or any Other App कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें:Pradhan Mantri Mudra Loan Yojna 2021

सीएससी ने सीएससी पे मोबाइल वॉलेट लॉन्च किया

CSC Payment App

सीएससी पे की विशिष्टता- गूगल पे, फोन पे, भीम, अमेज़ॅन पे, पेटीएम से भी अजीब भुगतान

मित्रों CSC pay QR Code की एक और Speciality है की App आज कल जितने भी प्रचलित  Payment App है! जैसे- Google Pay, Phone Pay, Paytm, Amazone Pay जितने भी Payment App हैं! उनके जरिये भी CSC Pay QR Code से लेन देन और अपना Transaction कर सकते है!

CSC Pay काम कैसे करेगा

जिस प्रकार गूगल पे, फ़ोन पे, Paytm आदि के QR Code आस-पास की दुकानों पर लगे रहते हैं! जिनको स्कैन कर के कोई भी कस्टमर नगद पैसे देने के बजाय वह जो भी Payment App इस्तेमाल करते हैं! उस से Payment कर देते हैं! Same उसी प्रकार CSC Pay के जरिये CSC Vle/Digital Cadets या दुकानदार सीधे अपने ग्राहकों को सीधे खाते में देकर पैसे डायरेक्ट अपने बैंक Account में प्राप्त कर सकते हैं!

Google Pay

CSC Pay के लाभ 

CSC Pay के जरिये Digital लेन देन कार्य में आसानी हो जाएगी! बैंक में नगद पैसे जमा करने का झंझट नहीं रहेगा! बैंक तक आने जाने में जो समय लगता है वह बचेगा! transaction करने पर Reward और Cashback भी मिलेगा!

Vle can get CSC Pay QR Code Generation and big job

QR Code को Vle के गांव City में मौजूद प्रत्येक दुकानदारों को जागरूक कर के उनका CSC Pay Account बना कर के दुकानों पर CSC Pay Sticker लगाने पर प्रति QR Code के हिसाब से भुगतान किया जाएगा! जोकि CSC Vles के लिए काफी बढ़िया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here