CSC Income Tax Return Filling Through CSC Digital Seva Portal

0
3960
CSC Income Tax Return Filling Through CSC Digital Seva Portal

CSC Income Tax Return Filing Through CSC

CSC Income Tax Return Filling Through CSC: दोस्तों 5 लाख से कम सालाना आय वाले सभी Vle Income Tax Return File करके! अपना CSC Digipay, Banking and other Services में काम करने पर मिलने वाले! Payment में काटे गए TDS की रकम को प्राप्त कर सकते है!

CSC Income Tax Return Filling Through CSC Digital Seva Portal

CSC Income Tax Return Filling Process For TDS Refund

दोस्तों यदि आप भी एक CSC Vle है! और आप CSC Digipay या डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से CSC की किसी भी Service में काम करते है! या किसी सरकारी प्रोजेक्ट में CSC के साथ काम करते है! तो आप सभी Vle को पता होगा! कि Vle को दिया जाने वाला Payment TDS काट के दिया जाता है! और इस TDS को वे सभी Vle जिनकी सालाना आमदनी 5 लाख से कम है! वह सभी Vle TDS के रूप में काटे गए पैसे को CSC के माध्यम से ITR फिल करके प्राप्त कर सकते है!

Special Offer For CSC Vle

इस समय CSC Vle के लिए Special Offer के तहत अपने ITR (Income Tax Return) Filing के लिए अब रूपये 590 की जगह केवल Rs 99 का भुगतान करना होगा! जिसमे से लगभग 39.60 रूपये पुनः Wallet के Commission के रूप में प्राप्त हो जाता है!

Special Offer For CSC Vle

ध्यान रहे: Offer सीमित समय के लिए मान्य अतः जल्द से जल्द अपना ITR Filing Process Complete कर Offer का लाभ उठाए! किसी सहायता के लिए किसी भी सहायता के लिए Helpline-1800-121-3468 Email:[email protected] पर Contact करें!

How to Check CSC Vle (TDS) Deduction Amount Statement (Form 26AS)

  • सबसे पहले e-filing Portal पर जाकर Login कर Click करें! https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
  • इसके बाद My Account Section में जाकर View Form 26AS (Tax Credit) पर Click करें!
  • Disclaimer को पढ़कर Confirm पर Click करें! TDS-CSP Portal will be Opened
  • TDS-CPS Portal में Usage Acceptance को Agree करने के लिए Proceed पर Click करें!
  • अब View Tax Credit (Form 26AS) पर Click करें!
  • अब ‘Assessment Year’ का चुनाव कर ‘View type’ (HTML, Text or PDF) को Select करें!
  • और लास्ट में Click ‘View/ Download’ का बटन दबाएँ!
  • Total Tax Deducted वाले खाने में आपका काटा गया TDS Amount दिखाई देगा!

How to Check CSC Vle (TDS) Deduction Amount Statement (Form 26AS)

How to File ITR to claim TDS Refund By CSC Digital Seva

  • सबसे पहले CSC Digital Seva Portal लॉग इन करें!
  • CSC Digital Seva Portal पर Income Tax Return Filing Search करें!
  • इसके बाद Income Tax Return Filing By Tax2 Win पर Click करें!
  • CSC Digital Seva Connect के साथ Login पर Click करें!
  • सीएससी उपयोगकर्ता विवरण साझा करने के लिए अधिकृत करने के लिए Yes पर Click करें!
  • अब आप अपनी Basic Details जैसे-Pan Number, Mobile, Email, Address, Bank Account आदि भरें!
  • इसके बाद Income Source और Slab को Select करें!
  • और Documents Upload करें!
  • योजना के तहत Vle ITR File करने के लिए 99 रूपये की योजना को Select करें!
  • Submit पर Click करें! और CSC Wallet के माध्यम से भुगतान करें!
  • और Print Receipt पर Click करें!

How to File ITR to claim TDS Refund By CSC Digital Seva

यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-login/

Vle Commission For Income Tax Return Filing Through CSC

वैसे तो अगर कोई CSC Vle किसी आम नागरिक का Income Tax Return File करता है! तब उसे अधिक Commission मिलता है! लेकिन अगर वह अपना ITR Vle को मिलने वाली छूट यानी Rs 99 ऑफर के माध्यम से करता है! तब भी उसे 39.60 रूपये का कमीशन प्राप्त होता है! और ITR File करने के लिए Vle के केवल 61.38 रूपये ही खर्च होते है! CSC Income Tax Return Filling Through CSC

Vle Commission For Income Tax Return Filing Through CSC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here