Table of Contents
CSC HDFC Bank CSP Service Started, HDFC Login हुआ चालू
HDFC CSP, HDFC CSP Login, CSC HDFC Bank CSP Service, CSC HDFC Bank CSP: दोस्तों अगर आप HDFC CSP CSC के माध्यम से Start करना चाहते है! तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है! HDFC CSP BC Point के लिए एचडीएफसी लॉग इन स्टार्ट हो गया है! ऐसे में आप CSC के माध्यम से HDFC Bank का कार्य चालू कर सकते है!
HDFC Bank CSP Service In CSC
CSC (Common Service Center) के माध्यम से HDFC Bank के द्वारा ग्राहकों को बहुत सारी Features दी जाती है! इस Service में Common Service Center के CSC Vle कस्टमर का HDFC Bank Account open कर सकते है! ग्राहकों का खाता HDFC Saving Account और HDFC Current Account के रूप में open किया जा सकता है!
HDFC Bank CSP Service
दोस्तों CSC SPV और HDFC Bank के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है! जिसके तहत CSC के माध्यम से HDFC Bank BC पॉइंट को CSC Vle को उपलब्ध कराया जाएगा! इस कार्य को Common Service Center के माध्यम से शुरू कर दिया गया है! और इसमें बहुत सारे CSC Vle को HDFC Bank CSP भी उपलब्ध करायी गयी है! और HDFC Bank के द्वारा एक लिंक जारी किया गया है! जहाँ से कॉमन सर्विस सेंटर के Vle को HDFC Login करना होगा! HDFC Login करके CSC Vle HDFC CSP की सभी काम कर सकते है!
HDFC Loan Service
CSC HDFC Bank के अंतर्गत कस्टमर को Loan की Service प्रदान की जाती है! जिसके तहत Common Service Center के Vle कस्टमर को बहुत सारे प्रकार के Loan उपलब्ध करवा सकते है! जैसे- Bank Tractor Loan, Bank Business Loan, Loan For Two Wheeler, HDFC Bank Personal Loan, Loan For a Car Common Service Center के द्वारा जो HDFC Bank CSP उपलब्ध करायी जाती है! इसमें CSC के Vle को एक निश्चित commission भी मिलता है!
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/lic-aam-aadmi-beema-yojana/
CSC HDFC Bank Login Process
- आपको सबसे पहले CSC HDFC Bank Login की अधिकारिक वेबसाइट https://hdfc.figw.in/FiGateway/ पर जाना है!
Note: इस Link को open करने के लिए आपको Chrome browser की Settings में जाना है! और advanced settings में जाने के बाद आपको Pop-up के Option के अंतर्गत वहां पर इस Website का Link डालकर उसे Allow करना है! अगर आप इस Setting में जाकर Allow नहीं करते है! तो आप इस Login Page पर नहीं पहुँच पाएंगे!
- जैसे ही आप HDFC Bank Login Page को open कर लेते है! आपके सामने HDFC Login करने का Option दिख जाएगा! जहाँ पर Login करने के लिए HDFC Agent Id और ओटीपी मांगी जाती है!
- HDFC Agent Id के जगह पर आप अपना Registered Mobile Number दर्ज करते है! यह वही Mobile Number है! जो आपने HDFC CSP Registration करने के टाइम दिया था!
- Registered Mobile Number को एंटर करें! और Mobile Number पर आए OTP को एंटर करें!
- आप जैसे ही Successful HDFC लॉग इन कर लेते है! आपके सामने बहुत सारे Option देखने को मिलेंगे! जो इस प्रकार से होंगे!
- CSC HDFC Banking Portal में आपको कुछ Option देखने को मिलते है! जो निम्न प्रकार है!
- HDFC Aadhaar Banking Services
- Transaction management
HDFC Aadhaar Banking Services
- Balance Inquiry
- Fund Transfer
- Bank Deposit
- HDFC Bank Mini Statement
- HDFC Bank Withdrawal
Transaction management
Transaction Management Option के अंतर्गत यह आप देख सकते है! कि आपके द्वारा कितना ट्रांजेक्शन किया गया है! और आप इस Transaction को Manage भी कर सकते है!