CSC Grameen E-Store Vle Online Registration 2023

0
1194
Vle Store

 Grameen E-Store Vle Online Registration 2023

CSC Grameen E-Store Vle Online Registration 2023: दोस्तों अगर आप CSC Grameen E-Store से जुड़ना चाहते हैं! तो आप के लिए काफी बड़ी अपडेट सामने निकल कर के आ रही है! सरकार ने CSC के भीतर एक New Service को जोड़ा है! जिस का नाम है CSC Grameen E-Store इस के लिए एक Commers Website  तैयार की गयी हैं! जिस की सम्पूर्ण जानकारी आप को इस आर्टिकल में दी गयी है! यदि आप इस की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

CSC Gramin E-Store ग्रामीण भारत में ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाला पहला Startup था! या कहाँ जाएँ तो CSC SPV एक ऐसी पहली कंपनी थी!

जिसने लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए! CSC Vle के माध्यम से गाँवों में जहाँ कोई कोरियर कंपनी का डिलीवरी भी नहीं होता था! वहां Same Day, Next Online Products की डिलीवरी को संभव बनाया था! अचानक उत्पन्न समस्या के समाधान के शुरू हुए! CSC Gramin E-Store Vles! CSC की तरफ से कोई Proper Product Supply Chain (CSC Gramin E-Store Distributor न होने के कारण! अपने आसपास के किराना स्टोर या फल सब्जी वाले के सहयोग से यह प्रोडक्ट Arrange करते थे! और उसके बाद उनको डेलिवर करते थे!

Register yourself immediately for CSC Villagers

दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं , तो आप को पहले इस का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा!

What is CSC Gramin E-Store?

दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है! तो आप सभी जानते होंगे! कि गाँव के CSC Vle Gramin e-Store पर CSC की तरफ से कोई Distributor न होने के कारण Vles को बाहर Market से प्रोडक्ट या राशन, फल, सब्जी खरीद कर गाँव में डेलिवर करनी होती थी! जिसके कारण कभी कभी Order किए गए प्रोडक्ट बाजार से न मिल पाने के कारण समय पर डेलिवर नहीं हो पाते थे! या Vle को प्रोडक्ट महंगे मिलने से डेलिवरी करने में नुकसान उठाना पड़ जाता था! और Customer को भी कम ऑफर् का लाभ मिल जाता था! जिसको देखते हुए CSC SPV द्वारा CSC ग्रामीण ई-स्टोर वितरक लाया गया है!

अगर आप एक CSC Vle है! और CSC ग्रामीण ई-स्टोर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के पात्रता को पूरा करते है! तब आप के लिए बहुत ही अच्छी खबर है! अब CSC Gramin E-Store Distributor Registration कर अपने जिले के सभी CSC Gramin E-store Vles को Product Vle का काम कर सकते है! और CSC व बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ Direct Business करने के साथ हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते है!

काम करने का तरीका

CSC Gramin E-store, CSC और CSC के साथ में MOU करने वाली बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ Direct जुड़ेंगे! और प्रोडक्ट्स कि खरीद कर स्टोर करेंगे! प्रत्येक CSC Gramin e store Vle अपने गाँव शहर में लोगो को ग्रामीण ई स्टोर आर्डर करने हेतु प्रेरित करेगा! Vle को प्राप्त आर्डर Vle CSC Digital Cadets के जरिये डेलिवर करेगा! CSC Vle अपने ग्रामीण e-store पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स को CSC Gramin E-Store पर उपलब्ध CSC E-Store Distributor से यह प्रोडक्ट खरीद सकेंगे! और उन प्रोडक्ट्स की CSC Center पर ग्रामीण डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी!

Eligibility for registration on CSC Gramin E-Store?

  • वही लोग रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे जिन के पास CSC ID है!
  • 1000 Sq.fit का Warehouse होना चाहिए!
  • 3 से 5 लाख का टर्नओवर करने में सक्षम होना चाहिए!
  • 3 से 4 लोगो को नौकरी पर रखने के साथ warehouse की देखरेख व डेलिवरी करवाने के सक्षम होना चाहिए!
  • Trade, GST, FSSAI License होना चाहिए!
  • Product को डेलिवर करने के लिए 2 या 3 पहिया वाहन होना चाहिए!
  • Only those people who have CSC ID will be able to register!
  • There should be a warehouse of 1000 Sq.fit!
  • Should be able to do a turnover of 3 to 5 lakhs!
  • Along with hiring 3 to 4 people, should be able to maintain and deliver the warehouse!
  • Trade, GST, and FSSAI licenses should be there!
  • Must have a 2 or 3-wheeler to deliver the product!

Documents required for registration at CSC Gramin E Store.

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • CSC ID
  • Adddress
  • Aadhar card
  • bank account passbook
  • mobile number
  • email id
  • CSC ID
  • Address

यह भी पढ़ें:LIC Scholarship Yojana online apply

How to register on CSC Gramin E-Store?

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सब से पहले आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप को अपने phone में Vle Application को Install करना होगा!
  • जिसे आप को CSCGrameenE-Store.com  Browser पर जा कर के Search करना होगा!
  • अब आप के सामने इस  की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो कर के आ जाएगी!
  • अब आप को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आप को लॉग इन पेज का एक विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • अब आप के सामने रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • अब आप कोमिस पेज में मंगिगायी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • जैसे- आप का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  • इस के बाद आप को अपने स्टोर का नाम सर्च करना होगा!

How to register on CSC Gramin E-Store?

  • वही नाम आप के आस पास के कस्टमर्स को दिखेगा!
  • अब आप को हाउस नंबर , बिल्डिंग या कंपनी का एड्रेस भरना होगा!
  • नीचे आप को कॉलोनी सेक्टर या स्ट्रीट का नाम भरना होगा!
  • फिर नीचे आप को अपने गाँव या शहर का नाम भरना होगा!
  • इसके बाद आप को अपने जिले और राज्य का नाम बदलना होगा!
  • फिर शेरू वाले आप्शन को क्ल्च्क करना होगा!
  • अब आप के पास यदि GST नंबर है तो आप को GST नंबर भरना होगा!
  • अब आप को अपने Store के Type को Select करना होगा!
  • आप एक साधारण स्टोर खोलना च्चाहते हैं, distriibuter बनना चाहते हैं, या दोनों ही काम करना चाहते हैं!
  • नीचे आप को CSC कोड दिखाई देगा आप चाहे तो CSC Code भी दाल सकते हैं! हालाँकि यह जरूरी नहीं है डालना चाहे तो दाल सकते हैं! इस को आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं!
  • फिर आप को रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा!
  • OTP को दर्ज कर के सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को दुबारा से मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर के लॉग इन करना होगा!
  • लॉग इन के विकल्प को क्लिक करेंगे तो आप को User is not Approved kindly contact to admin लिखा हुआ दिखाई देगा!
  • यह इस लिए दिखाई देता हैं क्योंकि अभी आप को अप्रूवल नहीं मिला है!
  • Registrtion  होने के कुछ दिनों के बाद आप की आईडी Approve हो जाती  है!
  • ID Approve होने के बाद आप distributor से कोई भी सामन आर्डर कर पाएंगे!
  • साथ ही साथ अपने कस्टमर तक सामन को पंहुचा भी पाएंगे!

CSC Gramin E-Store Vle Distributors

CSC eStore अब rural eCommerce Revolution बनाने के लिए प्रत्येक block/district में वितरण गोदाम स्थापित कर रहा है। हम दृढ़ता से मानते हैं कि Vle इसे प्रबंधित करने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने में सक्षम हो सकता है। भूमिकाएँ और ज़िम्मेदारियाँ बहुत सीधे हैं।

अपने स्थान के बाकी stores का समर्थन करना चाहिए।
अंतरिक्ष और लोगों का प्रबंधन करने में सक्षम होना चाहिए।
केवल एक Vle CSC eStore Distribution Warehouse स्थापित करने में सक्षम हो सकता है। और निम्नलिखित आवश्यकताएं हैं। कृपया “हाँ” पर जाँच करें यदि आप कर सकते हैं। आइए हम एक साथ मिलकर Rural India में एक sustainable network का निर्माण करें।

Process to do CSC Grameen E-Store VLE Online Registration 2023 through application

  • यदि आप Application के माध्यम से CSC Grameen E-Store VLE Online Registration करना चाहते हैं!
  • तो इस के लिए आप को अपने मोबाइल phone के प्ले स्टोर से CSC Grameen E-Store एप्लीकेशन को सर्च कर के डाउनलोड कर लेना होगा!
  • फिर आप को एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के सर्च कर लेना होगा!
  • अब आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को रजिस्टर के विकल्प को क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना होगा!
  • फिर आप को कुछ दिनों के बाद अप्रूवल मिल जायेगा!