Table of Contents
CSC Gas Booking
Indian Gas Refill Booking, CSC Gas Booking Commission, Hp Gas Refill Booking, Bharat Gas Refill Gas Booking, CSC Ujjwala Yojana 2021: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने जा रहे है! कि गैस बुकिंग कैसे करते है! जैसा की आप सभी जानते है! कि कोरोना संकट के चलते भारत सरकार की तरफ से Ujjwala Yojana CSC के लाभार्थियों को अगले 3 महीने तक मुफ्त Gas Cylinder देने की घोषणा की है! और अब प्रत्येक LPG Gas Connection धारक जिसका Ujjwala Yojana में कनेक्शन है! वे सरकार से अगले 3 महीने तक Free Gas Cylinder ले सकते है!
दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है! कि आप अब LPG Gas Cylinder Booking की Facility देकर समाज की सेवा के साथ बेहतर Profit कमा सकते है!
CSC Gas Booking Commission
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और CSC Gas Agency का लाइसेंस आपके पास नहीं है! तो आपको CSC LPG Gas Cylinder Booking Commission के रूप में CSC Vle को प्रत्येक गैस सिलेंडर रिफिल बुकिंग के लिए!Rs 2 रूपये Per Transaction Commission मिलता है! लेकिन आप अगर CSC एलपीजी गैस वितरक बन चुके है! तो आपको गैस सिलेंडर होम डिलीवरी या Center से डिलीवरी आदि में!भी प्रति सिलेंडर 20 रूपये तक का commission मिलता है!
Note: लेकिन दोस्तों मौजूदा समय में अगर आप Pm Ujjwala Yojana में लोगो को मुफ्त गैस सिलेंडर दिलाने का काम करते है! तो आपको CSC की तरफ से 1-Smart Phone, और 5000 रूपये की नकद राशि प्राप्त कर सकते है!
CSC Gas Refill Booking Scheme 2021/ सीएससी गैस सिलेंडर बुकिंग योजना 2021
CSC Gas Booking Scheme के तहत ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए CSC Vle हेतु एक विशेष योजना शुरू की गई है! जिसमे में अगर आप 1000 बुकिंग करते है! तो आपको CSC की तरफ से एक Smart Phone दिया जाता है! और अधिकतम बुकिंग करने वाले CSC Vles को 5000 रूपये की नकद राशि दी जाती है! 400 गैस रिफिल बुकिंग पर 500 रूपये दिए जाएंगे! और 500 गैस रिफिल बुकिंग पर 1000 रूपये दिए जाते है!
Benefits Of CSC Vle In CSC Gas Service
- प्रत्येक बुकिंग पर 2 रूपये का कमीशन मिलेगा!
- लोगों के खाते में सरकार द्वारा नकद पैसे भेजे गए है! लोगो को निकासी की सुविधा CSC Digipay से कमीशन मिलेगा!
- Scheme के भीतर टारगेट पूरा करने पर 5000 रूपये व मोबाइल फोन जीतने का मौका
CSC Gas Refill Booking Process
CSC Portal के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करने की प्रक्रिया जानने के लिए आप दिए गए वीडियो को वाच करें!
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digipay-sakhi-yojana
Gas Booking Process
- सबसे पहले https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx पर जाएँ!
- अपने CSC Id व Password के साथ लॉग इन करें!
- फिर स्क्रीन पर दिखाई गयी जानकारी को वेरीफाई करें!
- LPG Gas Booking पर क्लिक करें!
- Customer का Customer Id या कनेक्शन संख्या डाले!
- CSC Wallet से 2 Rs का भुगतान करें!
- और अपने Customer का Booking Number नोट करें!
- आपका Gas Booking Complete हो गया है!