Table of Contents
What is CSC eShram Card
CSC eShram Portal: देश में कार्यरत सभी असंगठित workers श्रमिक (मज़दूर) भाइयों को एक यूनीक पहचान देने! व उनका एक डेटाबेस बनाकर तमाम योजनाओं का लाभ सीधे DBT – Direct Benefit Transfer Scheme के माध्यम से पहचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा UNDW eShram Card बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की है! ऐसे सभी लोग जो अपना खुद का छोटा मोटा रोज़गार या मज़दूरी करते है! और किसी बड़ी कम्पनी में नौकरी नहीं करते है! वे सभी लोग इस योजना के भीतर अपना श्रम कार्ड Online बनवा सकते है!
नोट: eShram Card Registration के नाम पर बहुत सी फ़र्ज़ी website सक्रिय हो गयी है! अतः किसी भी वेब्सायट पर अपनी जानकारी भरने से बचे व योजना की ओफ़िकीयल वेब्सायट – https://register.eshram.gov.in/ पर ही रेजिस्ट्रेशन करे!
CSC Vle Need to register every labour in the country
NDUW eShram card registration portal पर CSC Digital Seva Portal लॉगिन करने की सुविधा भी प्रदान की गयी है! सभी CSC Vle को Digitalseva Portal के माध्यम से किए गए सभी Eshram Card registration के लिए Rs20 रुपए (80:20) के हिसाब से दिए जाएँगे!
CSC eShram Card Registration Link
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/pm-shram-yogi-mandhan-yojana/
NCO Code and Occupation List for CSC eShram Card Registration
Get CSC eShram T-Shirt at your Home
Order Now
Benefits Of Registration In e-Shram
A National database of unorganised worker to get e-Shram card having UAN Number. e-Shram Card is Valid through out the Country. UAN Number वाले ई-श्रम कार्ड प्राप्त करने के लिए असंगठित श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस! ई-श्रम कार्ड पूरे देश में मान्य है!
Benefits Of Registration
- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा!
- ई-श्रम में पंजीकरण के साथ श्रमिकों को 1 वर्ष के लिए PMSBY का लाभ मिलेगा! (दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये)!
- यह डेटाबेस असंगठित कामगारों के लिए विशेष नीतियां और योजनाएं बनाने में सरकार की मदद करेगा!
- यह प्रवासी श्रमिक कार्यबल को ट्रैक करने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद करेगा!