Table of Contents
CSC Digital Village Vle Selection Process
CSC Digital Village Vle Selection Process: दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है! तो आपको CSC Digital Village Scheme के बारे में जरूर पता होगा! कि CSC Digital Village Scheme क्या है! या अपने Digital Village Scheme में सेलेक्ट CSC Center को भी देखा होगा! और CSC के माध्यम से 1 नए Digital Village बनाये जाने की घोषणा के बाद आपके District Manager या District Vle Society द्वारा Selection हेतु आपकी जानकारी भी मांगी गयी होगी! लेकिन हम आपको इस Post में Digital Village Yojana Vle चयन प्रक्रिया में हुए बड़े बदलाव के बारे में बताने जा रहे है! जिससे आप भी इस योजना में चयनित होकर अपने गाँव को भी डिजिटल गाँव बना सकें!
Digital Village Yojana चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव
”आवश्यक सूचना जैसा की आप सभी जानते है! कि वर्तमान में Digital Village हेतु चयन प्रक्रिया चल रही है! इस महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना में अंतिम चयन केवल उन्ही Vle का होगा! जिनके द्वारा अपने Digital Seva Portal के माध्यम से Official ट्रांजेक्शन किया जाता है! एवं सभी आवश्यक सेवाओं में सक्रियता से कार्य किया जाता है! विभिन्न सेवाओं के Login पर Active होना सभी Vle के लिए अत्यंत आवश्यक है! Login Day का निर्धारण उच्च प्रबंधन द्वारा किया जाता है! अतः इस दिन आपका प्रदर्शन ग्रुप में उपस्थित उच्च अधिकारियों द्वारा गहनता से किया जाता है!
ध्यान दीजिए Village में Village का चयन स्थाई होगा! लेकिन Vle द्वारा कार्य न किये जाने पर कभी भी Vle को बदल कर New Vle चयनित किया जा सकता है! अतः सभी आवश्यक सेवाओं में सक्रियता अनिवार्य है!
Note: चयनित सूची में सभी ट्रांसएक्टिव Vle का ही चयन हुआ है! जिस स्थान पर अधिक Vle है! वहां सर्वाधिक ट्रांसएक्टिव एवं अधिक सर्विस में Active Vle को प्राथमिकता दी गई है!
PMFBY Registration is required for Digital Village Scheme New Update
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-cadets-bharti/
एक गाँव में एक से अधिक CSC Vle होने पर किसका चयन होगा!
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर किसी ग्राम पंचायत का चयन Digital Village Scheme के लिए किया जाता है! और वहां एक से अधिक Vle मौजूद है! तो ऐसे में सबसे ज्यादा Services में कार्यरत व सबसे ज्यादा Transaction करने वाले Vle को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी!