CSC Digital Panchayat Registration Started

0
2299

CSC Digital Panchayat Registration Started

CSC Digital Panchayat Registration Started:दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं! Common Service Center संचालक हैं! तो आप सभी के लिए काफी बड़ी अपडेट सामने निकल कर के आ रही है! दोस्तों Vle भाईयों को CSC के माध्यम से डिजिटल ग्राम पंचायत प्रोवाइड किया जा रहा है! जिस के माध्यम से Vle काफी सारी services में काम कर पाएंगे! जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,सभी प्रकार के सर्टिफिकेट बना पाएंगे!

यदि आप एक CSC Vle हैं तो आप के लिए Good News सामने निकल कर के आ रही है! आप सभी को डिजिटल पंचायत दिया जायेगा! जिस में आप सभी को गवर्नमेंट के माध्यम से कुर्सी टेबल और लैपटॉप आदि दिया जायेगा! आपको कोई भी खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होगी! सम्पूर्ण खर्च गवर्नमेंट के द्वारा उठाया जायेगा! आप को बस वहा पर जा कर के काम करना रहेगा!

यह भी पढ़ें:Ladli Bahna Aawas Yojana: लाड़ली बहनों के अकाउंट में आ गयी 40000 की क़िस्त