CSC Dak Mitra Portal Registration Kaise Kare 2023: सीएससी डाक सेवा शुरू करे अब होगी 15 से 20 हजार तक की कमाई अपनाये यह आसान प्रोसेस

0
1696
CSC Dak Mitra Portal Registration Kaise Kare 2023: सीएससी डाक सेवा शुरू करे अब होगी 15 से 20 हजार तक की कमाई अपनाये यह आसान प्रोसेस

CSC postal service will start now, earning 10 to 15 thousand every month Apply Right Now

CSC Dak Mitra Portal Registration Kaise Kare 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! की आज के समय में सीएससी डाक मित्र की सहायता से CSC के जरिये पोस्ट ऑफिस से अपना पार्सल बुक कर सकते है! या पैक कर सकते है! और इसके अलावा आप परपार्सल बुकिंग या Speed Post भी कर सकते हो! या फिर कोई भी सरकारी या किसी योजना से जुड़ा कोई भी कार्य करवाना हो! तो आप लोग इसके माध्यम से करवा सकते! आज हम आपको सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करेगे! इसके लिए आपको आवेदन का पूरा प्रोसेस बतायेगे ! आपको इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा !

CSC Dak मित्र पोर्टल Eligibility 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक को पार्सल पैकिंग और स्पीड पोस्ट का अच्छा अनुभव होना चाहिए !
  • आवेदक को अच्छे से इंटरनेट चलाना आता हो !
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए !

यह भी पढ़े : खुशखबरी अब सीधे लाभार्थी के खाते में आयेगा शौचालय का पैसा : जल्द ही सभी लोग देखें अपना स्टेटस

सीएससी डाक मित्र पोर्टल पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज

  • NOC !
  • पैन कार्ड !
  • IIBF Certification !
  • आवेदक का आधार कार्ड !
  • आवेदक की फोटो !
  • आवेदक के फोटो की लोकेशन !
  • बैंक पासबुक !
  • Higher Education Qualification Certificate !

CSC Dak Mitr Portal Registration Kiase Kare 2023

  • इसमें सबसे पहले आवेदक को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • अब यहाँ पर आवेदक को होम पेज पर vle रजिस्ट्रेशन मिल जायेगा! उस पेज पर आपको क्लिक कर देना है!
  • अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज और खुल कर आयेगा इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी और पास्वोर्ड दर्ज करना होगा !
  • अब आपको साइन इन पर क्लिक करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा इसमें आपको आवेदन करने का फॉर्म मिल जायेगा !
  • अब यहाँ पर आप अपनी सभी जानकारी अच्छे से भर देंगे !
  • अब आपसे जो भी दस्तावेज मांगे गए है उनको फिल कर देने के बाद दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा !

सीएससी डाक मित्र पोर्टल फॉरगेट पासवर्ड 

  • अगर आप CSC मित्र पोर्टल का पासवर्ड भूल गए है तो आपको सबसे पहले लॉग इन के पेज पर जाना होगा !
  • इसके बाद आवेदक को Sign In के नीचे Forgot Password का लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए!
  • अब एक पेज फिर से नया ओपन होकर आयेगा! उसमें आवेदक को ईमेल आईडी, यूजर नाम और Captcha Code भर कर Get New Password पर क्लिक करना होगा! उसके बाद आपके इमेल आईडी पर नया Password का लिंक आ जाएगा! इस तरह से आप पासवर्ड बदल सकते हो!

CSC Dak Mitra Portal Registration Kaise Kare 2023: सीएससी डाक सेवा शुरू करे अब होगी 15 से 20 हजार तक की कमाई अपनाये यह आसान प्रोसेस

इसका मुख्य उद्देश्य क्या है 

इसका मुख्य उदेश्य Vle की आय में वृद्धि करना है! इसके साथ साथ देश के युवाओ और ग्रामीण इलाको के नागरिको के लिए स्पीड पोस्ट और इंडिया पोस्ट पार्शल से जुडी सभी सुविधाओ को आसान करना होगा ! क्योकि पार्शल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का के लिए नागरिको को डाक घर जाना पड़ता है! इसमें कुछ भारतीय डाक विभाग जिनके मकान न होने के कारन वहां रहने वाले स्पीड पोस्ट इण्डिया पोस्ट पार्शल जैसे सुविधाओं का लाभ उठाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है!

सीएससी डाक मित्र पोर्टल के माध्यम से विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (सीएससी) डाक मित्र हर महीने ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की आय प्राप्त कर सकते हैं! देखा जाए तो यह पोर्टल ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर डाक सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ केंद्र सागर के आय में भी वृद्धि करेगा!

  • जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी ने CSC Dak Mitra Portal की सेवा को शुरू करने की जानकारी प्रदान की है!
  • इस पोर्टल का लाभ CSC Vle और ग्राहक दोनों को प्राप्त होगा!
  • अब इस पोर्टल पर जाकर सीएससी केंद्र संचालक अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रुप में कार्य कर सकेगा!

इस प्रकार से आप लोग इसमें अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है! बिना कही जाये इसमें आपको आवेदन करने के लिए कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है ! और न ही किसी भी कर्मचारी के पास चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है हम उम्मीद करते है! हमारे द्वारा बताये गए आसान तरीके से सब कुछ समझ गए होंगे की किस प्रकार आवेदन करना है !और आवेदन करते समय कौन से दस्तावेज लगेगे!! अधिक जानकारी के लिए आप अपने सीएससी सेण्टर जाकर पता कर सकते है !