Table of Contents
CSC Bank Mitra
CSC Bank Mitra bc, CSC SBI Bank Bc, CSC Bank CSP, CSC Bank Mitra Registration, CSC Vle Sbi Bank Mitra Registration, Apply For SBI PNB Bank Mitra, Bank Mitra Registration: दोस्तों ग्रामीण भारत में सरल बैंकिंग सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले CSC (Common Service Center) के साथ में मिलकर सरकार ने एक समझौता कर लिया है! जिसमें देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित CSC सेंटर में नियुक्त CSC Vle को CSC Bank Mitra बनने का फैसला लिया गया है! तो अगर आप अपने गाँव में रहते हुए CSC Bank BC योजना का लाभ उठा कर! Bank Bc, Sbi bank CSP, Hdfc Bank BC, Pnb Bank Bc, Axix Bank Bc आदि खोलकर! अपना रोजगार स्थापित करना चाहते है! तो हम आज के इस पोस्ट में आपको बतायेंगे! कि Bank Bc खोलने की प्रक्रिया क्या होगी!
About CSC SPV
CSC SPV भारत सरकार के Ministry Of Electronics के अंतर्गत कार्य करने वाली एक संस्था है! जिससे के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देश की गरीब व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पहुँचाने के लिए काम करती है! इन प्रकार अनेक प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की प्रत्येक गाँव में पहुँच सुनिश्चित करने के लिए CSC SPV द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली अनेक प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुंचाता है!
Banks Available In CSC Bank Mitra
दोस्तों CSC Bank Mitra Portal पर बहुत सी बैंक की Bank BC CSP उपलब्ध है!
Regional Rural
- Allahabad Bank
- Bank Of India
- Oriental Bank Of Commerce
- UCO Bank Central Bank Of India
- Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin
- Baroda Gujarat Gramin Bank
- Bank Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
- Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
- Himachal Gramin Bank
- Kerala Gramin Bank Punjab Gramin Bank
- Jharkhand Gramin Bank
- Purvanchal Gramin Bank Rajasthan
- Marudhara Gramin Bank
- UP Gramin Bank
- Utkal Gramin Bank
- Vanachal Gramin Bank
- Chattisgarh Rajya Bank
Public Sector Banks
- State Bank Of India
- Punjab National Bank
- Bank Of Baroda
Private Sector
- Axis Bank
- ICICI Bank&
- HDFC Bank
- Paytm Bank
- Catholic Syrian Bank
- Federal Bank
- South Indian Bank Limited
CSC Bank Mitra Registration Eligibility & Criteria
CSC Bank Mitra लेने के लिए जो एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) है! वह CSC Bank Mitra भी ले सकत है! वह सीएससी बैंकिंग पोर्टल के अंतर्गत Bank Mitra के तौर पर Registered हो! और उसने IIBF के तहत बैंक मित्र एग्जाम पास कर IIBF Certificate प्राप्त कर लिया हो!
CSC Bank Mitra Registration Required Document
- सीएससी बैंक मित्र सेवा लेने के लिए सबसे पहले आप कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC Vle होने चाहिए!
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
- आपके पास एक दुकान होनी चाहिए!
- आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड इत्यादि का प्रयोग पहचान के तौर पर किया जा सकता है!
- कुछ बैंको के बैंक मित्र बनने के लिए IIBF Exam और IIBF Certificate होना जरूरी है!
- पासपोर्ट साइज फोटो
- और अपनी कुछ निजी जानकारी जैसे कि नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी इत्यादि!
CSC Bank Mitra Registration Process
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप CSC के माध्यम से एक Bank Mitra बनकर वर्क करना चाहते है! तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है! आप Online Registration की प्रक्रिया को पूरी करके अपने गाँव में रहते हुए CSC Bank CSP का काम कर सकते है! अधिक इन्फोर्मेशन के लिए नीचे दिए गए Video को Watch करें!
CSC Bank Mitra BC CSP Exam/ CSC IIBF Exam Process
दोस्तों आपके CSC के साथ में Bank Bc Open करने के लिए एक Exam होता है! जिसे Bank Mitra Exam कहा जाता है! Bank Mitara Exam पास करना होता है! तभी आप CSC के साथ में Bank CSP खोल सकते है! इस Exam को Pass करने का प्रोसेस जाने के लिए Video को Watch करें!
CSC Bank CSP IIBF Exam Registration Link: https://iibf.esdsconnect.com/nonmem/
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-ucl-aadhaar-center
CSC SBI Bank CSP Registration Apply Online Process
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हो! कि Online प्रक्रिया से अभी केवल CSC द्वारा केवल Private Banks जैसे HDFC Bank आदि का ही BC या CSP दिया जाता है! लेकिन अगर आप किसी Government या Public Sector की बैंक के साथ में सीएससी बैंक मित्र या Bank CSP खोलना चाहते है! तो आपको सम्बंधित बैंक जिसमे आप बैंक मित्र बनाना चाहते है! उसमे जाकर उस बैंक शाखा प्रबंधक यानी Bank Manager से अपना OD Account Open करवाने के साथ KO Code/ Bank Bc Code के लिए अनुरोध करना होगा! लेकिन ध्यान दें! बैंक बिना IIBF Certificate and Police Verification के KO Code Offer नहीं करेंगे!
CSC PNB Bank BC/ CSC Punjab National Bank Mitra/ CSC PNB Bank CSP Registration Process
SBI Bank BC की भांति PNB Bank BC/ PNB Bank CSP के लिए भी आपको अपने नजदीकी Punjab National Bank की शाखा में जाकर Branch Manager से बात करना होगा! और अगर वे आपको OD Account खोलने के साथ KO Code अर्थात Bank BC Code देने के लिए तैयार हो जाते है! तो आप CSC District Manager से संपर्क कर उसकी Mapping सीएससी बैंक मित्र Portal पर करवा सकते है!
CSC HDFC Bank CSP Registration Process, CSC HDFC Bank Mitra BC Apply Online Process
दोस्तों अगर आपको किसी सरकारी या Public Sector Bank के साथ में CSC Bank CSP अथवा CSC Bank Bc नहीं मिल पा रहा है! तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! अगर आप एक CSC Vle है! तो अब आप HDFC Bank के साथ में बहुत ही आसानी और बिना भागदौड़ किये Bank Mitra बन सकते है! क्योंकि लगभग सभी Vle/ Bank Mitra को Salary देने की बजाए सिर्फ Account Opening and Transaction के हिसाब से कमीशन देती है! जिस वजह से आप किस Bank के Bank Mitra BC है! इससे आपको Income पर कोई फर्क नहीं पड़ता है! और दूसरे आप CSC HDFC Bank BC बनाने के बाद किसी भी Bank के Customer के खाते से AEPS के माध्यम से जमा निकासी कर सकते है!
CSC HDFC Bank BC/ HDFC Bank CSP के लिए आवेदन हेतु आपको अपने CSC DM अथवा नजदीकी hdfc Bank से Contact कर अपना CSC Vle वाला HDFC Bank Account खुलवाना है! अगर आपको इस प्रक्रिया में कोई परेशानी आती है! तो आप अपने जिले के सीएससी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से Contact कर सकते है!
CSC Bank Mitra Commission and Salary
अगर आप सीएससी बैंक मित्र Commission अथवा Salary जानना चाहते है! तो आपको बता दें! कि यह सैलरी अथवा कमीशन प्रत्येक बैंक के लिए अलग होता है! प्रायः सरकारी बैंक के साथ काम करने वाले Bank Mitro को कम कमीशन व प्राइवेट बैंक के साथ काम करने वाले Bank CSP को ज्यादा कमीशन मिलता है!