Chhattisgarh Mukhymantri Slum Swasthya Yojna 2022

0
295
Slum Swasthy योजना

Chhattisgarh Mukhymantri Slum Swasthya Yojna 2022

Chhattisgarh Mukhymantri Slum Swasthya Yojna 2022:इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गयी है! जैसा की आप सभी लोगों को पता है! स्लम क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की Health का ध्यान रखने के लिए सरकार के द्वारा! तमाम प्रकार के प्रयास किए जाते हैं! जिनके जरिये उन्हें Health Services Provide की जाती है! State Government and Central Government दोनों गवर्नमेंट संचालन कर के! स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों की Heath को सुधारने का प्रयास करती है! इस योजना के जरिये स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और टेस्ट करने के लिए Mobile Medical Unit सुविधा शुरू की जाएगी! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के बारे में  सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

मैं आपको बता दूँ इस योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी के द्वारा Repblic Day के मौके पर शुरू किया गया था! इस योजना के जरिये स्लम इलाकों में निवास करने वाले नागरिकों के इलाज और Medical जाँच के लिए आपको इधर उधर जाने की जरूरत नहीं है! यह मेडिकल यूनिट सभी स्लम इलाकों में तैनात किए जाएंगे! इस योजना के जरिये स्लम में निवास करने वाले नागरिक न सिर्फ Docter से इलाज करवा सकते हैं!

The plan was already being operated in 14 municipalities

मैं आपको बता दूँ कि छत्तीसगढ़ राज्य के 169 Citys में इस योजना की शुरुआत की जाएगी! इस योजना को राज्य के 14 नगर पालिका निगम में 1 Nov 2020 से संचालित किया जा रहा है! इस योजना के सफलतापूर्व संचालन को देखते हुए! मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को पूरे राज्य में संचालित करने का फैसला लिया गया है! Covid 19 के समय भी इस योजना के जरिये लोगों को काफी लाभ प्राप्त हुए हैं! लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी!इस योजना का लाभ सभी गरीब और जरूरत मंद लोगों को दिया जाएगा!

Slum Health Scheme

राज्य के 14 नगर निकायों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित किए जा रहे हैं! इसके अलावा राज्य में 60 और मोबाइल मेडिकल यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं! जिस के बाद राज्य में 120 मोबाइल यूनिट हो जाएँगी! अभी तक ये मेडिकल मोबाइल यूनिट के जरिये लगभग 20928 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं! इन कैम्पों में 1464195 मरीजों का इलाज किया जा चुका है! 1275388 मरीजों के टेस्ट हो चुके हैं! इसके अलावा 1219523 मरीजों को फ्री में दवाएं दी जा चुकी हैं!

Purpose of Chhattisgarh Chief Minister Slum Health Scheme

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को Health Services Provide करना है! अब प्रदेश के स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी! क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा Mobile Medical Unit की स्थापना की जाएगी!

यह भी पढ़ें: Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply

computerized screening process for patients

मैं आपको बता दूँ कि मोबाइल मेडिकल यूनिट पर मरीजों की जाँच प्रक्रिया  Testing Process Computerized होती है! इस पूरे प्रोसेस में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए specialist doctor के द्वारा इसको audit भी किया जाएगा! मरीजों का registration doctor’s prescription and pharmacist के द्वारा Medicine बाँटने का काम पूरी तरह से computerized किया जाएगा!

Eligibility and Important Documents

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आई डी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Applicant must be a permanent resident of Chhattisgarh.
  • Aadhar Card
  • income certificate
  • Address proof
  • Ration card
  • mobile number
  • E mail ID
  • passport size photo

Procedure to apply under Chhattisgarh Chief Minister Slum Health Scheme

यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अभी थोडा इंतजार करना पड़ेगा! क्योंकि अभी इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का ऑफिसियल पोर्टल लांच नहीं किया गया है! जैसे ही किया जाता है! आपको हमारे द्वारा जानकारी दी जाएगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here