Table of Contents
Birth Certificate: Now anyone’s birth certificate can be made online like this from here
Birth Certificate: Now anyone’s birth certificate can be made online like this from here: प्यारे दोस्तों यदि आप एक भारत के नागरिक है! तो आप के पास Birth Certificate होना काफी जरूरी है! क्योंकि बहुत सी ऐसी सरकारी सेवाएँ हैं! जो Birth Certificate होने पर ही दी जाती हैं! यदि आप के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है! और आप आगे Services का लाभ लेना चाहते हैं! तो आप अपना जन्म प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लीजिये! यदि आपको जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनता है! इसके बारे में पता नहीं है! तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! आज आपको हमारे द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! जब किसी बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में होता है! तो जन्म प्रमाण पत्र उसी वक्त अस्पताल की तरफ से दे दिया जाता है! यदि बच्चे का जन्म अस्पताल में नहीं होता है! तो आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं!
What is Birth Certificate
जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा Certificate होता है! जिस में जन्म की Date, Age और जन्म के स्थान की डिटेल्स दर्ज रहती है!जन्म प्रमाण पत्र काफी आवश्यक होता है!
यह भी पढ़ें: How To Open CSC Aadhar Center in Post Office
Important Documents
- बच्चे के अभिभावक का पहचान पत्र
- अभिभावक के जन्म स्थान का certificate
- बच्चे का नाम और जन्म की तारीख
- अभिभावक के शादी का प्रमाण पत्र
how to apply online for birth certificate
- सबसे पहले आपको भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा!
- इसके बाद आप से यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करने को कहेगा!
- यदि आप पहली बार इस साइट पर बिर्थ certificate बना रहे हैं तो आपको General Public Sign up के आप्शन को क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन करना होगा!
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर के आएगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकरी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
- इस प्रकार आप जन्म प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!