Bike Car Insurance Claim Kaise Kare 2022

0
474
Bike Car Insurance

Bike Car Insurance Claim Kaise Kare 2022

Bike Car Insurance Claim Kaise Kare 2022: प्यारे दोस्तों यदि आप के पास में भी मोटर वाहन है! और आपने उसका insurance करवाया हुआ है! और किसी वजह से आपकी गाडी में टूट फूट हो जाती है! या चोरी हो जाती है! तो आप किस प्रकार से उसका insurance Claim करेंगे! इस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी! आप बहुत ही आसानी से समझ पाएंगे की आपको Insurance Claim कैसे करना है!

Car Insurance Claim 2022 

प्यारे दोस्तों यदि आपने New Car खरीदी हुयी है! और आपका First Party Insurance है! और आप की गाडी में किसी प्रकार की समस्या आ जाती है! टूट फूट हो जाती है! छोटा-मोटा एक्सीडेंट हो जाता है! तो आपको उसे Claim करवाने के लिए क्या Process है! कितना वक्त लगेगा, कितना पैसा लगेगा! और आपको क्या-2 सावधानियां ध्यान में रखनी हैं! यह सभी जानकारियां आपको दी जाएँगी!

 Important Document Car Bike Insurance 

  • गाडी का बीमा
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • गाडी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • ई- मेल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • car insurance
  • pan card
  • Aadhar card
  • vehicle registration certificate
  • driving license
  • mobile number
  • E-mail
  • passport size photo

What is zero depreciation car insurance?

आपको बता दें की आप जब भी अपना Car Insurance करवाएं तो आप zero depreciation Insurance ही करवाएं! यदि आप यह Insurance नहीं लेते हैं! तो आपको गाडी के Insurance का पूरा पैसा आपको वापस नहीं दिया जाता है! प्लास्टिक या टायर आदि का पैसा काट लिया जाता है! इस लिए आपको zero depreciation Insurance करवाना जरूरी होता है! यह Insurance थोडा सा महंगा होता है! लेकिन इस में सारे पार्ट्स कवर रहते हैं!

Always get cashless insurance from the workshop?

प्यारे दोस्तों यदि आप अपनी कार का बीमा करवाने जा रहे हैं! तो आपको अपने बीमे की जाँच करना होगा! आपका बीमा कैशलेस होना चाहिए! और आपका बीमा वर्कशॉप द्वारा ही किया गया हो!  ताकि जब भी आपकी गाडी वर्कशॉप पर जाए तो सारी प्रक्रियाएं आपकी वही से हो जाएँ! और आपको कैश देने की आवश्यकता न पड़े पूरा पैसा कम्पनी द्वारा Workshop को दिया जाए! और आपका काम सरलता से हो जाए!

यह भी पढ़ें: Airtel Payment Bank Open Saving Account 2022

Inform the insurance company in case of accident

यदि आपकी Car या Bike किसी का भी Accident हो जाता है! तो सबसे पहले आपको इसकी जानकारी आपको अपनी Insurance Compony को देनी होती है! और यदि Accident बड़ा हो जाता है! तो इसकी रिपोर्ट आपको नजदीकी Police Station में दर्ज करवाना होता है! और Accidental Bike Car की फोटो अवश्य खींच ले!

How to claim car bike insurance

  • सबसे पहले आपको अपनी बीमा कम्पनी से Contact करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपनी गाडी को कम्पनी के  वर्कशॉप में ले जाना होगा!
  • सभी Workshopes में एक बीमा क्लेम का Department होता है!
  • वहा पर जा कर के आपको Contact करना है!
  • इस के बाद वहां पर आपकी गाडी के Photos खींचे जायेंगे!
  • फिर आपकी गाडी को सही करने में कितना खर्च आएगा! इसका बिल बनाया जायेगा!
  • इसके बाद आपको एक Insurance Claim Form दिया जायेगा!
  • इस Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियां आपको ध्यानपूर्वक भरनी होंगी!
  • फिर फॉर्म में आपको अपने साइन करने होंगे!
  • फिर आपको फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को जोड़ना होगा!
  • इसके बाद फॉर्म को बीमा कम्पनी को जमा कर देना होगा!
  • फिर बीमा कम्पनी आपकी जाँच करेगी इस के बाद आपको अप्रूवल मिल जायेगा!
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपकी गाडी में काम शुरू कर दिया जायेगा!
  • यदि आपने अपना बीमा वर्कशॉप से लिया होगा जहाँ से आपने गाडी खरीदी हुयी है! और आपका बीमा कैशलेस है! तो आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा!
  • यदि आपने बीमा कहीं और से करवाया है! या ऑनलाइन करवाया है! तो आपको पहले Workshop को पैसा देना पड़ेगा!
  • कम्पनी आपको लगभग एक Month बाद पैसा वापस करेगी!