Bihar Ration Card Online Application 2021

0
1568
Bihar Ration Card Online Application 2021

Bihar Ration Card

दोस्तों राज्य सरकार द्वारा Bihar Ration Card बनाने की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया गया है! राज्य के सभी लोग अब घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से Apply कर सकते है! जैसा कि आप को पता है! कि बहुत सारे कामों के लिए Ration Card बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है! इसीलिए अभी तक जिनके पास Ration Card नहीं है! वह सभी लोग जल्दी से बनवा लें! बिहार के सभी लोग अपना राशन कार्ड बनवा सकते है!

Bihar Ration Card Online Application 2021

Bihar Ration Card 2021

बिहार में जिन लोगों के पास राशन कार्ड है! उन सभी को इस बिहार राशन कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेंहू, चावल, केरोसिन, चीनी आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जाएंगे!

Bihar Ration Card Online Apply 2021

राज्य के जो भी लाभार्थी इस योजना के तहत New Ration Card बनवाना चाहते है! या पुराने राशन कार्ड को Upgrade करना चाहते है! तो खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की Official Website पर जाकर Online Apply कर सकते है! अब लोगों अपना Bihar Ration Card बनवाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे! यह राशन कार्ड लाभार्थी की आर्थिक स्थिति के अनुसार ही बनाए जाएंगे! जिन लोगों की आयु 18 वर्ष से अधिक है! वह बिहार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2021 भरकर आवेदन कर सकते है!

Bihar Ration Card made easy

बिहार राशन कार्ड Online Application Process में बिहार सरकार द्वारा बड़ा बदलाव कर दिया गया है! साल के किसी ही दिन अब बिहार के नागरिक अपना राशन कार्ड बनवा सकते है! बिहार राशन कार्ड प्रणाली को अब पूरी तरह से Open कर दिया गया है! इस New Process के अंतर्गत अब राशन कार्ड ठीक वैसे बनेगा! जिस प्रकार से Voter Id Card बनता है! Food and Consumer Protection Department द्वारा यह बताया गया है! कि बिहार देश का पहला ऐसा State है! जिसमे Ration Card बनवाने की प्रक्रिया को बहुत सरल कर दिया गया है! 1 करोड़ 76 लाख Ration Card धारक राज्य में है!

Speed up the process of Bihar Ration Card Aadhaar Seeding

विभाग द्वारा यह जानकारी मिली है! कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से Link किया जा रहा है! जिसके लिए Aadhaar Seeding का काम तेज कर दिया गया है! 1000-2000 Aadhaar Seeding पूरे राज्य में प्रतिदिन किए जा रहे है!

Bihar Ration Card 2021 Application Form

Ration Card को 3 भागों में बाटा गया है! राज्य के जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आते है! राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार को APL राशन कार्ड दिया जाएगा! और गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार के लिए BPL राशन कार्ड जारी किया गया है! AAY राशन कार्ड का रंग पीला होता है! इस राशन कार्ड को परिवार की स्थिति और आय के आधार पर जारी किए गए है!

Benefits Of Ration Card 2021

  • सभी लोग पहचान पत्र के रूप में इस राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है!
  • Driving License और Voter Id बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है!
  • बिहार के लोग राशन कार्ड के माध्यम से सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे- गेंहू, चावल, केरोसिन, चीनी आदि प्राप्त कर सकते है!
  • Electricity Connection लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है!
  • अब आप घर बैठे Ration Card के लिए Online Apply कर सकते है!

Documents (Eligibility) For Bihar Ration Card

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पत्र व्यवहार का पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी हो!

यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/how-to-add-new-family-member-in-ration-card/

How to Apply For Bihar Ration Card

राज्य के जो भी लाभार्थी बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है! वह Bihar Ration Card की PDF File को Download भी कर सकते है!

  • इस योजना के तहत Ration Card बनवाने के लिए आप किसी भी Circle Office / S.D.O से एक New Ration Card बनाने के लिए Application Form प्राप्त कर सकते है!
  • आपको इसके बाद Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को Fill करना होगा!
  • फिर आपको अपने परिवार के मुखिया के पासपोर्ट साइज की फोटो आवश्यकता होगी! जो एक राजपत्रित अधिकारी / विधायक /सांसद / नगर पार्षद, निवास के निर्दिष्ट प्रमाण (ओं), और पिछले राशन कार्ड के आत्मसमर्पण / विलोपन प्रमाणपत्र द्वारा सत्यापित करवाना होगा!
  • अगर निवास का प्रमाण उपलब्ध नहीं है! तो Circle FSO/ S.I/ M.O Spot Inquiry आयोजित करता है! और पड़ोस में 2 स्वतंत्र गवाहों के बयान दर्ज करता है!
  • फिर आपको अपना Application Form और सभी डाक्यूमेंट्स को जमा करना होगा!
  • Ration Card की तैयारी के लिए निर्धारित मानक समय आमतौर पर 15 दिन है! इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here