Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana बिहार सरकार दे रही है साइकिल खरीदने के लिए 3000 रूपये
Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana बिहार सरकार दे रही है साइकिल खरीदने के लिए 3000 रूपये: दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana के बारे में जानकारी देने वाले हैं! दोस्तों यदि आप या आप के परिवार में या आप के आस पास Students हैं! 9th में पढ़ाई करते हैं! तो जैसा की आप सभी जानते ही हैं! की उन को साइकिल खरीदने के लिए पुश्ताना राशि दी जाती है! तो दोस्तों बता दें की इस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं!
इस योजना के भीतर आप आवेदन कैसे कर सकते हैं! किस तरह से आप साइकिल के लिए पुश्ताना राशि प्राप्त कर सकते हैं! यह सभी जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! इस योजना की शुरुआत 2007 में की गयी थी! इस योजना के तहत बिहार के 9th में पढने वाले विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए बिहार गवर्नमेंट की तरफ से पुश्ताना राशि दी जाती है!
ताकि उन्हें स्कूल तक जाने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और वह अच्छे से पढाई कर सकें! तो दोस्तों यदि आप ने भी 9th में Admission करवाया हुआ है! या आप के परिवार में या आस पास के विद्यार्थियों ने करवाया हुआ है! तो इस योजना के तहत आवेदन कर के लाभ उठा सकते हैं! यह आवेदन स्कूल से ही किया जाता है! आवेदन प्रक्रिया के बारे में हम आप को नीचे बताने वाले हैं!
Bihar Mukhyamantri Cycle Yojana के लिए आवेदन कैसे करे
दोस्तों बता दें जब आप 9th में Admission करवाने जाते हैं! तो आपका अकाउंट नंबर आप से माना जाता है! और आप के अकाउंट नंबर को megha shope के पोर्टल पर उपलोड कर दिया जाता है! अब जो भी योजनाओं का लाभ होता है! वह इसी पोर्टल के माध्यम से दिया जाता है!
तो दोस्तों आप ने जो भी अपना अकाउंट नंबर स्कूल में दिया हुआ है! उसी खाते में आप को पैसे दिए जाते हैं! इस के लिए आप को अलग से कोई आवेदन नहीं करवाना होगा! इस के लिए कोई अलग से ऑनलाइन पोर्टल नहीं है! डायरेक्ट आप के अकाउंट में ही पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेगे!
आप जैसे ही Admission लेते हैं! आप का आवेदन हो जाता है! और आप को 3000 रूपये की पुश्ताना राशि ट्रांसफर कर दी जाती है! जिस से आप साईकिल खरीद सकते हैं! यह काफी आसान प्रक्रिया है आप को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है! आप के स्कूल से ही आवेदन कर दिया जाता है!
यह भी पढ़ें: Odisha Caste Certificate 2023: ऑनलाइन आवेदन करें, प्रमाण पत्र डाउनलोड करें और सत्यापित करें