Friday, March 31, 2023
HomeCSC VLE NEWSBal Vikas Seva Recruitment 2022

Bal Vikas Seva Recruitment 2022

Bal Vikas Seva Recruitment 2022

Bal Vikas Seva Recruitment 2022: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की महिला वर्ग के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से बम्पर भर्ती का Notification जारी कर दिया गया है! जो भी महिलायें इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं! वह कर सकती हैं! इस भर्ती को अधीनस्त सेवा चयन आयोग ने जारी किया है! बाल विकास सेवा भारती के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त से शुरू कर दिया जायेगा! जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिया आवेदन करना चाहते हैं! तो वह ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे! विभाग की तरफ से दिए गए विज्ञापन के अनुसार 2693 रिक्त पदों पर भारती की जाएगी! यदि आप इस भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में रिक्त पदों पर भारती प्रक्रिया शुरू हो गयी है! UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य सेविका के रिक्त 2693 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है! जिस के लिए तीन अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेंगे! आवेदन करने के लिए आपको upsssc.gov.in पर जा कर के ऑनलाइन आवेदन करना होगा!

यह भी पढ़ें: Indira Gandhi Sheri Rojgar Guarantee Yojna 2022

Bal Vikas Seva Recriitment 2022

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी किये गए कार्यक्रम के अनुसार इस पड़ के लिए 21 से 40 वर्ष की महिलायें आवेदन कर पाएंगी! आवेदक की आयु 1 jul 2022 तक की जाएगी! आवेदक को किसी University में से एक Subject के रूप में समाज शास्त्र, समाज कार्य गृह विज्ञान या पोषण या बाल विकास के साथ कला में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उस के समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि रखना होगा!

इस पद में अंतिम रूप से चयनित होने वाले को वेतन मान 5200 से 20200 और ग्रेड पर 2800 रूपये मिलेंगे! पद के मुकाबले 15 गुना महिलाओं को मुख्य परीक्षा में मिलेगा मौका! इस पड़ के लिए कितने पदों को आरक्षित किया गया है! यदि आप जानना चाह रहे हैं तो आपको बता दूँ की अनारक्षित रिक्त पदों की कुल संख्या 727 है! और SC वर्ग के लिए अनारक्षित रिक्त पदों की संख्या 53 है! और EWS वर्ग के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 269 है!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link