Bacchon Ka Pan Card Kese Banwaye: नाबालिक बच्चों के पैन कार्ड कैसे बनते हैं

0
705
Minor Pan Card

Bacchon Ka Pan Card Kese Banwaye: नाबालिक बच्चों के पैन कार्ड कैसे बनते हैं

Bacchon Ka Pan Card Kese Banwaye: नाबालिक बच्चों के पैन कार्ड कैसे बनते हैं: दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं! पैन कार्ड का इस्तेमाल तमाम कार्यों में किया जाता है! जैसे अकाउंट ओपन करवाने के लिए या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए! दोस्तों किसी भी पैन कार्ड होल्डर की जानकारी के साथ पैन नंबर होता है!

दोस्तों पैन कार्ड एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज है! तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं! आप नाबालिक पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं! दोस्तों यदि आप भी अपने बच्चे का New Pan कार्ड बनवाना चाहते हैं! तो आप Online और Offline दोनों माध्यमों से Pan Card के लिए Apply कर सकते हैं! बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनवाना है इस की सम्पूर्ण जानकारी हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करने वाले हैं!

How to make pan cards for minor children

दोस्तों यदि आप का बच्चा नाबालिक है! और आप सोह रहे हैं की आप का बच्चा पैन कार्ड बनवाने के लिए पात्र नहीं है! लेकिन ऐसा नहीं है, नाबालिक बच्चों का भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है! दोस्तों सामान्यतयः कोई भी नाबालिक वोटर आईडी कार्ड को 18 वर्ष पूरे होने के बाद ही बनवाया जा सकता है! लेकिन पैन कार्ड की स्थिति में ऐसा नहीं है पैन कार्ड को 18 वर्ष पूर्ण होने से पहले भी बनवाया जा सकता है!

दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें भारत सरकार के द्वारा नाबालिक बच्चों को पैन कार्ड बनवाने की सुविधा 18 वर्ष से पहले भी दी गयी है! यदि आप अपने नाबलिक बच्चे के पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं! तो इस के लिए आप Offline या Online दोनों ही माध्यम से Apply कर सकते हैं! नीचे हम आप को नाबालिक बच्चे के पैन कार्ड को कैसे Apply कर सकते हैं! इस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं!

How to make PAN cards for children

  • नाबालिक बच्चे के पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सब से पहले आप को NSDL की Official Website पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को एक विकल्प मिलेगा Online Pan Application का जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने इस का फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!

step 2- fill pan online application form

  • अब आप को यहां पर Application Type में जा कर के Indian Citizen (Form 49 A) को सेलेक्ट करना है!
  • इस के बाद आप को Category में जा कर के Individual को Select करना है!
  • फिर आप को एप्लीकेशन इनफार्मेशन में जा कर के Title, First Middle, Last Name नाम डालना है! जिस का पैन कार्ड आप बनवाना चाह रहे हैं!
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आप को चेक बॉक्स में टिक मार्क करने के बाद
  • नीचे कैप्चा कोड को भरना है और सब्मिट के विकल्प को क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप सब्मिट के विकल्प को क्लिक करेंगे आप की स्क्रीन पर एक टोकन नंबर आ जायेगा!
  • इस के बाद आप को Continue With Pan Application Form के विकल्प को Click करना होगा!
  • आगे के प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप को निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा!
  1. Personal Details
  2. Contact and Other Details
  3. AO Code
  4. Documents Details

step 3 – make payment

  • दॉतों जैसे ही आप ऊपर बताई गयी जानकारियों को भर लेते हैं!
  • फिर आप को सभी दस्तावेज का विवरण भरना है!
  • दस्तावेज डिटेल्स को भरने के बाद एक बार आप को दुबारा से देख लेना है!
  • फिर आप को Proceed के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • सभी जानकारियों को Check करने के बाद आप को भुगतान करने की आवश्यकता पड़ेगी!
  • आप की स्क्रीन पर Mode Of Payment का Page खुलता है!
  • जहां पर आप को पेमेंट के लिए अपना विकल्प चुन लेना है!
  • आप को पैन कार्ड के लिए 107 रूपये का भुगतान करना होगा!
  • फिर आप को पेमेंट कन्फर्म के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • Payment Process पूरा हो जाने के बाद आप को आप की स्क्रीन पर पेमेंट रसीद मिल जाएगी
  • फिर आप को कंटिन्यू के विकल्प को क्लिक करना है!

यह भी पढ़ें: Mobile Number Se Ayushman Card Download Kaise Kare 2023

Step 4 – Take a printout of your application form

  • कंटिन्यू के विकल्प को क्लिक करने के बाद आप की स्क्रीन पर Generate और Print का विकल्प आता है! जिसे आप को क्लिक करना है!
  • अब आप के द्वारा भरे गए विवरण PDF के Form में आप की Screen पर आ जायेगा! आप को डाउनलोड PDF के बटन को क्लिक करना होगा!
  • अब आप की स्क्रीन पर PDF File को खोलने के लिए Password मांगा जायेगा!
  • यहां पर आप को बच्चे की जन्मतिथि पूरी डालनी होगी!
  • इस के बाद आप को OK के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप की स्क्रीन पर आप के द्वारा भरे गए फॉर्म की PDF File आ जाएगी जिसे आप को यहां से डाउनलोड कर लेना होगा!
  • अब आप को फॉर्म की प्रिंट निकल कर के इस पर बच्चे की फोटो लगाए और दोनों फोटो पर अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे!

step 5 – send the PAN card application form to the address

  • अब आप को minor Pan Card Application Form के साथ में आधार कार्ड और पिता की ID Proof को Attach करना है!
  • फिर आप को इस Form को Income Tax Pan Service Unit के Address पर भेजना है!
  • आप जैसे ही बच्चों के पैन कार्ड का आवेदन फॉर्म सम्बंधित पते पर भेजते हैं!
  • इस के 2 से 3 हफ्ते में बच्चे का माइनर पैन कार्ड आप को प्राप्त हो जाता है!

Download E-Pan Card 

  • E-Pan Card Download करने के लिए आप को NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • यहां आपको Download E-Pan Card के Page पर Acknowledgement Number या Pan कोई एक Select करना है!
  • अगर आप का acknowledgement number को Select करते हैं! तो इस को भरना है और इस के बाद DOB डालना है! फिर कैप्चा कोड भर कर के सबमिट के विकल्प को क्लिक करना है!
  • इसके बाद आप की Screen पर E-Pan Card Download का विकल्प आएगा जिसे आप को क्लिक करना है!
  • इस के बाद आप बहुत ही आसानी से आप  का पैन कार्ड डाउनलोड हो कर के आ जायेगा!