Baal Aadhar: छोटे बच्चो का आधार बनाये बहुत ही आसानी से

0
14121
चाइल्ड आधार

Baal Aadhar: छोटे बच्चो का आधार बनाये बहुत ही आसानी से

Baal Aadhar: छोटे बच्चो का आधार बनाये बहुत ही आसानी से: प्यारे दोस्तों आप सभी आधार कार्ड के बारे में तो जानते ही हैं! इसे Indian Government के द्वारा जारी किया गया एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है! आपने आधार कार्ड पर 12 अंकों का नंबर देखा होगा! दरअसल 12 अंकों की यह संख्या सभी के लिए अलग अलग होती है! आज आपको मैं छोटे बच्चों के आधार कार्ड के बारे में बताने वाले हैं!

बाल आधार

प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आज कल आधार कार्ड काफी जरूरी हो गया है, सभी के लिए बिना आधार कार्ड के कोई भी काम संभव नहीं हो पाता है! साथ ही आज कल छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड काफी जरूरी हो गया है! बच्चों के प्रवेश के समय भी आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है! तो फ्रेंड्स आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं! जिस की सहायता से आप घर पर ही बच्चों के आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

These Documents will be Needed

प्यारे दोस्तों यदि आप के यहाँ छोटे बच्चे हैं! और आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाना चाह रहे हैं! तो आपको सबसे पहले बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या सरकारी अस्पताल की डिस्चार्ज पर्ची की जरूरत पड़ेगी! साथ ही छोटे बच्चे के आधार कार्ड के लिए माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी! 5 साल से कम उम्र के अपने बच्चे के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना पड़ सकता है! और आपको बता दें की पञ्च साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक विकसित नहीं किया गया है!

पञ्च साल से कम उम्र के बाछों के लिए बायोमेट्रिक विकसित नहीं हो पाता है! फिंगर प्रिंट और आइरिस इसी लिए पञ्च साल से कम उम्र के बच्चों की फिंगरप्रिंट लेना काफी मुश्किल हो जाता है! यदि पञ्च साल से ऊपर का बच्चा होता है! तो आप उस की बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते हैं!

यह भी पढ़ें: Solar Rooftop Solar Plant Scheme 2022

Register with the help of these steps

Step1 

  • सबसे पहले आपको अपने इन्टरनेट ब्राउजर से एड्रेस बार पर uidai.gov.in टाइप कर के Enter के बटन को क्लिक करना होगा!

Step 2 

  • दूसरे चरण में आपको Online बाल आधार कार्ड के ऑप्शन को आपको क्लिक करना रहेगा!

Step 3 

  • तीसरे चरण में आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना होगा!

Step 4 

  • चौथे चरण में आपके सामने एक फॉर्म खुल कर के आएगा! जिस में आपको अपने बच्चे का नाम, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी दर्ज करना होगा!

Step 5 

  • सभी जानकारियों को भरे और जन्संख्य्कीय जानकारी में A भरे!

Step 6 

  • छठवे चरण में आपको Fixed Appoitment का विकल्प दिखाई देगा! जिस पर क्लिक कर के आपको आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन की डेट सेलेक्ट करनी होगी!

Step 7 

  • सातवें चरण में आपको नामांकित केंद्र का चयन करना होगा! केंद्र का चयन करने के बाद आप इस प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं!

Step 8 

  • फिर आपको आधार Enrollment Center जाना होगा!

Step 9 

  • नवें चरण में आपको फॉर्म को अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और अपने आधार कार्ड के साथ में जमा करना होगा!

Step 10 

  • बच्चे के माता पिता के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का सत्यापन किया जायेगा!

Step 11 

  • ग्यारहवें चरण में सत्यापन हो जाने के बाद, बच्चे की तस्वीर ली जाएगी!

Step 12 

  • यदि बच्चे की उम्र 5 साल से ज्यादा है तो उस बच्चे के फिंगरप्रिंट और आइरिस को भी स्कैन किया जायेगा!

Step 13 

  • अब आपको केंद्र की तरफ से एक पर्ची दी जाएगी! इस पर्ची की मदद से आप आधार कार्ड का status चेक कर पाएंगे!