B.ED Latest Update B.ED की जगह अब छात्रों को करना होगा यह कोर्स, NCTE ने किया लांच
B.ED Latest Update B.ED की जगह अब छात्रों को करना होगा यह कोर्स, NCTE ने किया लांच: दोस्तों बता दें की Education System में शिक्षक स्तर पर सुधार करने के लिए सरकार ने काफी अच्छा कदम उठाया है! बता दें की सम्पूर्ण देश में 57 Teacher Education Institute शुरू किये गए हैं! Education System में Teacher Level पर सुधार करने के लिए ने Bachelor of Education Course में एक बार फिर से बदलाव करने के बारे में सोचा है! National Council For Teacher Education ने पूरे देश में academic session 2023-24 के लिए 57 Teacher Education Institution Integrated Teacher Education Program (ITEP) को शुरू किया है! यह NEP 2020 के भीतर NCTE का एक प्रमुख प्रोग्राम है!
ITEP started
Ministry of Education के द्वारा बताया गया की National Council for Teacher Education (NCTE) ने Academic Session 2023-24 के लिए देश भर के 57 Teacher Education Institution (TEI) में एकीकृत शिक्षा शिक्षक कार्यक्रम (ITEP) शुरू किया गया है! ITEP BA. B.Ed/ B. Sc, B.Ed and B. Com B.Ed की पेशकश करने वाली 4 साल की दोहरी प्रमुख स्नातक डिग्री है! इसके अलावा Ministry of Education के द्वारा बताया गया है! की कोर्स में प्रवेश National Testing Agency (NTA) के द्वारा National Common Entrance Test (NCET) के जरिये किया जायेगा!
यह भी पढ़ें: Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2022
Ministry issued a press release
मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में बताया की यह कोर्स! नए स्कूल संरचना के चार चरणों Foundational, Preparatory, Middle and Secondary (5+3+3+4) के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा! यह कार्यक्रम स्टार्टिंग में प्रतिष्ठित Central/State Government Universities/Institutions में पायलेट मोड़ में चलाया जा रहा है! ITEP इन सभी छात्रों को उपलब्ध करवाया जायेगा! जो माध्यमिक के बाद अपनी पसंद से शिक्षण को पेशे के रूप में चुनते हैं! इस एकीकृत पाठ्यक्रम से छात्रों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है! अधिकारियों के द्वारा बताया गया ITEP न केवल अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करेगा! बल्कि यह प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा (ECCE) मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक (FLN) समावेशी शिक्षा और भारत और उस के मूल्यों, लोकाचार, कला तथा परम्पराओं के बीच एक समझ स्थापित करेगा!