Ayushman Chirayu Yojana: फ्री स्वास्थ्य सेवा कार्ड के पंजीकरण की लास्ट डेट बढ़ी, जाने किस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

0
257
Ayushman Chirau Yojana

Ayushman Chirayu Yojana: फ्री स्वास्थ्य सेवा कार्ड के पंजीकरण ! की लास्ट डेट बढ़ी, जाने किस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Ayushman Chirayu Yojana: फ्री स्वास्थ्य सेवा कार्ड के पंजीकरण! की लास्ट डेट बढ़ी!, जाने किस डेट तक कर सकते हैं आवेदन: खंड एवं जिला स्टार पर आयुष्मान! चिरायु योजना के भीतर 1,80,000  रूपये की वार्षिक आय वाले परिवार के फ्री कार्ड बनाने! और इसी प्रकार से ₹300000 तक की आय वाले परिवारों से ₹1500 वार्षिक लेकर! आयुष्मान कार्ड बनाने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है!

जिन लोगों ने निशुल्क फास्ट कार्ड बनवाना है! वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! खंड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान चिरायु योजना के माध्यम से 180000 रुपए की वार्षिक आय वाले परिवारों के फ्री स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं इसी प्रकार से ₹300000 ताकि आए वाले परिवारों से 1500 रुपए वार्षिक लेकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं

Registration can be done till 31st October

जिन लोगों को आयुष्मान चिरायु योजना के तहत नेशनल स्वास्थ्य कार्ड बनवाना है वे लोग ऑफिशल वेबसाइट एचटीटीपीएस पर जाकर 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला का आयोजन प्रतीक शनिवार को किया जाता है!

यह भी पढ़ें:Paytm Big Update अब बुकिंग कैंसिलेशन पर Paytm देगा 100% रिफंड

This is what the civil surgeon has to say

इस मामले पर सिविल सर्जन डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में चिरायु कार्ड बनाए जा रहे हैं सरकार द्वारा स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ा दिया गया है जिले में लगभग 42000 पात्र व्यक्ति हैं जिनकी आय 1.80 लाख से 3 लाख तक है स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक हेल्थवैलनेस सेंटर पर आयुष्मान भव मिले प्रत्येक शनिवार को लगाए जाते हैं जिसके भीतर कोई भी व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है इसके अलावा नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं

25 types of tests are done under the scheme.

निरोगी हरियाणा योजना के भीतर लोगों के 25 प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं! छोटे बच्चों की बात करें तो उनमें मुख्य रूप से हीमोग्लोबिन जांच प्रमुख है! इसी प्रकार से बच्चों के शारीरिक माफ ऊंचाई पर्स बीपी दांतो आंखों का चेकअप सीबीसी किडनी शुगर थायराइड आज टेस्ट शामिल रहते हैं!