Ayushman Card Update 2023: आयुष्मान कार्ड नहीं है तो इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन देखें सम्पूर्ण जानकारी
Ayushman Card Update 2023: आयुष्मान कार्ड नहीं है तो इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन देखें सम्पूर्ण जानकारी: आयुष्मान कार्ड के भीतर जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव जी ने शनिवार को पूर्तिनिरक्षक संजीव सिंह जी के साथ सार्वजनिक प्रणाली के भीतर चल रही दुकानों की सटीक जाँच की उन के द्वारा बताया गया अंत्योदय कार्डधारकों के पास और उन के परिवारों के पास और BPL कार्ड धारकों के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है! अगर इन के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है! तो राशन वितरण नहीं किया जायेगा! कोटेदार इस नियम का उलंघन करते हैं! तो उन के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी!
जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव जी ने शनिवार को पूर्तिनिरक्षक संजीव सिंह जी के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ओर से संचालित दुकानों का विस्तारपूर्वक निरिक्षण किया बताया गया है की अंत्योदय कार्डधारकों और उन के परिवारों के लिए और BPL कार्डधारकों के पास आयुष्मान कार्ड का होना जरूरी है! यदि आप के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है! तो राशन नहीं होनी चाहिए! यदि कोटेदार इस नियम का उलंघन करते हैं! तो उन के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी! कोटेदारों का कहना है उन के पास राशन कार्ड है! उन के परिवार के कुछ लोग गांव में हैं! और कुछ लोग बाहर हैं! इस परिस्थिति में आयुष्मान कार्ड को बनाने में समस्या है!
यह भी पढ़ें:How To Make Ayushman Card Throw Ration Card
How to make an Ayushman card online?
- Ayushman Card के लिए पात्र लाभार्थी को स्वयं या अपने सहायक के माध्यम से https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा!
- अब Web Page के दाहिने ओर Box में Beneficiary के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप को उस में अपना Mobile Number डाल कर के OTP को Verify करना होगा!
- Website के सिवाए, National Health Authority के द्वारा तैयार किया गया Play Store से आयुष्मान योजना के App को Download कर के अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं!
- App को डाउनलोड करने के लिए आपको अपना आधार नंबर देना होगा!
- इस के बाद सम्बंधित जानकारी को App पर पूछी गयी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- अब आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया, आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा!
- कार्ड बनाने से सम्बंधित किसी भी जानकारी को आप Toll Free Number 14555 (आयुष्मान कार्ड Help Line Number) पर प्राप्त कर सकते हैं! साथ ही आप इस से जुडी किसी भी शिकायत को भी दर्ज करवा सकते हैं! App के माध्यम से आप कार्ड बनाने के बाद आप कार्ड को जनसुविधा केंद्र पर प्रिंट करवा सकते हैं!