Table of Contents
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अगर नहीं है आपका नाम तो ऐसे करें online Add
Ayushman Card List Big Update: आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अगर नहीं आपका नाम तो आप इस तरह कर सकते है! और इससे जुडी सभी योजनाओ के लाभ भी मिलेगे! आपको तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देंगे! और बताएगे! कि कैसे आप अपना online नाम add कर सकते है!
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का मुख्य purpose क्या है
यह आयुष्मान भारत योजना कि शुरुवात प्रधानमंत्री के द्वारा कि गयी थी! इस योजना में उन सभी गरीब परिवार के लोगो को मिलेगा! जो आर्थिक रूप से अपना पालन पोषण भी नहीं कर पा रहे है! और इलाज के लिए उनके पास पैसे भी नहीं है! जिसकी वजह से अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है! इस लिय इस योजना में लाभार्थी को सालाना 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा! जिससे उनके परिवार के सभी लोगो कि बीमारी का इलाज करवा सकते है! इससे गरीब वर्ग के परिवार कि स्थिति सही से चल सकती है! और इसका लाभ उठा सकते है!
यह भ पढ़ें: Sahara India Refund News: 2023
कैसे देखें लिस्ट में अपना नाम
आप सभी गरीब व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड new लिस्ट 2023 में अपना नाम चेक कर सकते है! इसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीको से देख सकते है!
- Ayushman Bharat yojana लिस्ट को चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
- अब इसके बाद यहाँ होम पेज पर जाना होगा!
- अब आप पेज पर आने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेगे! उसके बाद proceed के option पर click करना होगा!
- अब click करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आयेगा! जिसे आपको उसमे fill करना होगा उसके बाद आप फिर proceed पर click करेगे!
- अब यहाँ पर click करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज open आयेगा!
- अब यहाँ पर आपको जितनी जानकारी पूछी गयी है वह सभी fill करनी होंगी!
- इसके बाद आप search के option पर click करेगे!
- अब आपके सामने इसकी नयी लिस्ट open होकर आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है!
- और साथ ही आप इसको डाउनलोड भी कर सकते है!
इस प्रकार आप अपनी लिस्ट में नाम देख सकते है! online और डाउनलोड भी कर सकते है! अगर आप नहीं देख पा रहे है! तो नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र जाकर चेक करके print out भी निकल सकते है!
हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में चिरायु योजना शिकायत दर्ज कर सकते है! जिससे आपका नाम दर्ज हो सकता है! और यह हरियाणा सरकार कि सुविधा बहुत ही अच्छी कर रही है!
Ayushman हरियाणा चिरायु Yojana Complain Portal
- सबसे पहले आपको https://grievance.edisha.gov.in/grievance इस link पर click करना होगा !
- यहाँ पर click करने के बाद होम पेज या मुख्य मेनू में शिकायत देखें या जोड़े का विकल्प दिया होगा!
- वहां पर click करना होगा!
- अब आप अपना परिवार पहचान पत्र PPP कि id में आधार नंबर fill करके click करना होगा!
- अब (ppp) कि id या आधार id डालें!
- अगर इससे आपका नाम नहीं आ रहा है! तो आप अपना पूरा पता और नाम आदि सब कुछ पंजीक्रत करके देख सकते है!
- इस सेवा के अनुसार सहायक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए! जहाँ पर आप शिकायत दर्ज कर सकते है!
इस तरह आप अपना लिस्ट में अपना नाम देख कर जुड़वां सकते है! और इस योजना का लाभ उठा सकते है! हमें आशा है! कि आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी! और अगर इससे ज्यादा जानकारी आपको लेनी है! तो ऊपर दिए गए link पर click करके सब मिल जायेगा!