PRADHAN MANTARI JAN AAROGYA YOJANA (PM-JAY)
भारत शासन द्वारा केंद्रीय बिल बजट 2018 में! (Ayushman Bharat Yojana) की घोषणा की गई थी
Ayushman भारत योजना के अन्तर्गत देश के गरीब व कमजोर परिवारों को! हर साल 5 लाख का Free स्वास्थ बीमा (Government) की तरफ से दिया जाता है!
आयुष्मान भारत योजना द्वारा आर्थिक रूप से गरीब व कमजोर लोगों को! इस योजना के अंतर्गत FREE स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं प्रदान की जाती है!
जिससे वे अपनी बीमारी का सही तरीके से इलाज करा सकते है! आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के लगभग 10.74 करोड़ गरीब परिवारों के 50 करोड़! लोगो को इस योजना का लाभ दिया जायगा!
जिन लोगो का नाम नवीनतम सामाजिक एवं आर्थिक जाति जनगणना (Secc)डेटा 2011 में उपस्थित है!
यह भी देखें: CSC Signs MoU with Global Payments
आयुष्मान भारत योजना हेतु जानकारी
- प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजनाका लाभ देने के लिए! सामाजिक एवं आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आंकड़ों का आंकलन किया गया है !
- इन परिवारों की जानकारी गरीब और सुविधाओं से वंचित लोगो के तौर तरीको पर हुई है!
- pmjay योजना गरीब परिवारों को लाभ देने के लिए उम्र की कोई भी सीमा नहीं है!
- आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के लगभग 10.74 करोड़ परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है!
कौन सी बीमारी आयुष्मान भारत योजना में शामिल होती है
आयुष्मान भारत योजना ज्यादा -ज्यादा सभी निम्न लोगो की देखभाल एवं उच्च लोगो की देखभाल जारी रखने के लिए चिकित्सा एवं अस्पतालों में भर्ती होने वाले युवाओ के खर्चो को शामिल करेगा
पीएम -जेएवाई ने SARJARI ,चिकित्सा एवं पूरेदिन की देखभाल एवं उपचारो सहित दवाओं।,निदान और परिवहन को शामिल करते हुए 1,350 मेडिकल पैकेजों को प्रस्तुत किया है
- Ayushman Bharat Yojana में हर साल 5 लाख का बीमा लाभ मिल रहा है
- PM-JAY में पुरानी बीमारियों को भी शामिल किया गया है
- किसी भी बीमारी का इलाज या( एडमिट )होने से पहले और बाद के खर्चे को कवर करने के साथ -साथ आयुष्मान भारत योजना में( ट्रांसपोर्ट ) पर खर्च किया जाने वाला शुल्क भी कवर है!
- पीएम-जेएवाई के अंतर्गत की बीमारी की हालत में सारी (Medical Reports,Operetion,इलाज आदि आयुष्मान भारत योजना में शामिल होती है !
- लगभग 1350 प्रकार की बीमारिँया आयुष्मान योजना में कवर होती है पीएम -जेएवाई योजना में शामिल होने वाली बीमारियों की सूची बहुत छोटी है !