Table of Contents
Ayushman Bharat Digital Mission 2023 ऐसे बनवाएं ABHA Number
Ayushman Bharat Digital Mission 2023 ऐसे बनवाएं ABHA Number:दोस्तों बता दें की आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी! बता दें की इस योजना के जरिये Helth Sectore को भी Digital India Mission के भीतर लाया गया है! अब देश में सभी सुविधाओं को डिजिटलीकरण के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है! इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं नागरिकों तक पहुंचाई जा सकेंगी!
दोस्तों बता दे की Government के द्वारा शुरू किये गए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन 2023 के भीतर अब सभी पात्रता रखने वाले हैं! नागरिकों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां भी डिजिटल माध्यम से रिकॉर्ड की जाएँगी! ताकि उन्हें आगे जा कर किसी भी किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ लेने में कोई भी दिक्कत न हो और उन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और बेहतर से बेहतर लाभ मिल सके!
ABHA Card
दोस्तों बता दें देश में कई ऐसे योजनाएं चल रही हैं! दोस्तों बता दें, देश में कई सारी ऐसी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है! जिन का लाभ सभी जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को पहुंचाया जा रहा है! इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण और दोनों इलाकों में पहुंचाया जा रहा है! उन्ही योजनाओं में से आज हम आप सभी को एक योजना के बारे में बताने वाले हैं! आयुष्मान भारत हेल्थ अक्कौन्ट
इस योजना को सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शुरू किया गया है! इस कार्ड का लाभ उन लोगों को दिया जायेगा, जो बीमार हैं! तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जाकारी देने वाले हैं!
What is ABHA Card
इस कार्ड का पूरा नाम Ayushman Bharat Helth Account (ABHA) है! यह कार्ड एक डिजिटल कार्ड होता है! जिस के भीतर आप अपने सभी मेडिकल रिकार्ड्स को सेव कर के रख सकते हैं! आप कब बीमार हुए, किस डॉक्टर से इलाज करवाया,कहा इलाज करवाया, कितने टेस्ट करवाए यह सभी जानकारीयां आप इस कार्ड में रख सकते हैं!
Benefits of Ayushman Bharat Digital Mission
इस कार्ड को बनवाने का फायदा यह होगा की आप की सभी मेडिकल रिपोर्ट्स, दवाओं की पर्चियां, ब्लड ग्रुप की जानकारी, डॉक्टर की जानकारी आदि चीजें इस डिजिटल कार्ड में संरक्षित कर के रख सकते हैं! जिस से आप को काफी फायदा होने वाला है!
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के जरिये से गवर्नमेन्ट सभी नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाएं दे सकेंगी! हेल्थ सर्विसेज को को प्रभावी बनाने के लिए और उस की प्रक्रिया में सुधार लाने के यह मिशन काफी कारगर साबित होगा! इस मिशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जायेगा! और मरीज की सभी स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारिया सटीक उपलब्ध रहेंगी!
इस योजना के भीतर बनने वाले ABHA Card में मरीज की सभी पुरानी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का पूरा विवरण रहेगा!
Who can get the card made?
इस कार्ड को देश का कोई भी नागरिक बनवा सकता है!
Objectives of Ayushman Bharat Digital Mission
इस कार्ड के भीतर Central Government ने देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए की गयी पहल है! जिस के जरिये सरकार सभी नागरिकों को एक अच्छी सेहत और बेहतरीन स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं प्राप्त कर सकती है! इस से न केवल स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं को प्रदान कर सकती हैं!
Components of Ayushman Bharat Digital Mission
Health ID
इस मिशन के भीतर सब से महत्वपूर्ण Helth ID Card है! जिस को अब ABHA CArd के नाम से जाना जायेगा! इस कार्ड को बनवाने पर आप को 14 अंकों की एक आईडी नंबर मिलेगी! जिस के माध्यम से व्यक्ति की हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारियों को ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा! आवश्यकता पड़ने पर उन को प्रमाणित करने से ले कर के विभिन्न प्रणालियों और हितधारकों को उपलब्धकरवाया जायेगा!
Health Professional Registry
इस में देश के Helth professionals को जोड़ा जायेगा! उन की एक रजिस्ट्री तैयार की जाएगी! जिस में उन की सभी सम्बंधित डिटेल्स और जानकारी रहेंगी! जिस से उन का एक पूरा डेटाबेस तैयार रहेगा! इस डेटा बेस के माध्यम से उन्हें भारत के डिजिटल हेल्थ इको सिस्टम से जोड़ा जायेगा!
Health facility registry
इस कंपोनेंट्स के भीतर भारत में जितने भी हॉस्पिटल्स Clinic, Laboratory, Imagine Center, Pharmacy आदि! स्थिति है! उन सब को रजिस्टर करने का काम किया जायेगा! जिस से स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं को देश के Digital Health Ecosystem से जोड़ा जायेगा!
Health records
कंपोनेंट्स के जरिये सभी नागरिकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा! इस के भीतर एक व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री इस के इलाज और जाँच से सम्बंधित सभी जानकारियां शामिल होंगी! इस जानकारी को आप किसी भी समय ऑनलाइन माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं!
This is the eco system of Ayushman Bharat Digital Mission
- सेंट्रल गवर्नमेंट
- प्रोग्राम मैनेजर
- स्टेट गवर्नमेंट
- रेगुलर असोसिएसन
- दुसरे प्रैक्टिसनर
- हेल्थ केयर प्रोफेशन
- डेवलपमेंट पार्टनर्स/एनजीओएस
- डॉक्टर्स
- एडमिनिस्ट्रेटर्स
- हेल्थ टेक कंपनी
- Non-Profit ओर्गनइजेशन
- TP इंश्योरर्स
- हॉस्पिटल क्लिनिक
- पालिसी मेकर
- प्रोवाइडर
- central government
- program manager
- state government
- regular association
- other practitioners
- health care profession
- Development Partners/NGOs
- doctors
- administrators
- Health Tech Company
- Non-Profit Organization
- TP Insurers
- hospital clinic
- policy maker
- provider
These are the documents for making Aura Card / Health ID Card
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar card
- bank passbook
- Ration card
- mobile number
- permanent residence certificate
- passport size photo
Make ABHA Number like this
- सब से पहले आप को Ayushman Digital Helth Mission की Official Website abdm.gov.in पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को Create Your ABHA Number बनाएं का विकल्प मिल जायेगा! जिसे आप को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आप को तीन विकल्प देखने को मिलेंगे!
- यहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक विकल्प सेलेक्ट कर सकते हैं!
- अगर आप आधार के माध्यम से आईडी बनाना चाहते हैं!
- तो आप को जनरेट वाया आधार के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- और अगर आप के पास कोई आईडी नहीं है!आभा आईडी का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं!
- तो आप को Click Here के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अगर आप आधार को Select करते हैं, तो आप को Next Page पर आधार नंबर डालना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के सब्मिट कर देना होगा!
- अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा! इसे दर्ज करने के बाद आप आवेदन फॉर्म को भर पाएंगे!
Step 2
- इसी प्रकार यदि आप Driving License को Select करते हैं! तो आप को फॉर्म एक Enrollment Number प्राप्त होगा!
- जिस के माध्यम से आप सम्बंधित कार्यालय में जा कर के अपना आभा नंबर प्राप्त कर सकते हैं!
- यदि आप third वाला विकल्प सेलेक्ट करते हैं, तो आप को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा!
- फिर आप को I not Robot के सामने टिक कर के सब्मिट के बटन को क्लिक कर के सब्मिट कर देना होगा!
- इस के बाद आप के सामने Application Form ओपन हो कर के आएगा!
- अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!
- इस के बाद आप को अपनी फोटो अपलोड करनी होगी!
- जिस के लिए आप को My Account के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को दिए गए Options में से Edit Profile के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- आप को अपनी Profile दिखेगी, जहां पर आप को Click To Uplod के जरिये से अपनी फोटो को सेलेक्ट कर के अपलोड कर देना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मीर के विकल्प को क्लिक कर के सब्मिट कर देना होगा!
- इस प्रकार आप अपना आभा कार्ड बनवा सकते हैं!
- अब आप को इसे डाउनलोड कर के प्रिंट करवा सकते हैं!