Table of Contents
Ayushman Bharat Card Yojana
Ayushman Bharat Card Yojana दोस्तों! हम आपको एक और नयी योजना को बताएगे! जिससे आपके गरीब परिवार में किसी भी सदस्य को इसका लाभ मिल सकता है! केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू किया है! प्रधानमंत्री ने आयुष्मान कार्ड भारत योजना के अंतर्गत! उन गरीब परिवारों का लाभ मिलेगा! जिनको अपनी इलाज का पैसा नहीं देना पड़ेगा! वे 5 लाख तक अपना फ्री में इलाज करवा सकेगे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा!
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
प्रधान मंत्री ने इसका दूसरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी रखा है! देश में बहुत से लोग अभी अपने इलाज के लिए पैसे नहीं एक जुट कर पाते है! जिससे उनको बहुत ज्यादा ही परेसनियो का सामना करना पड़ता है लेकिन अब नहीं करना पड़ेगा! इस समस्या का सामना क्युकी! सरकार ने मुफ्त में इलाज के लिए इस योजना का आरंभ कि है! इस योजना से फ्री में हॉस्पिटल्स में अपना इलाज करवा सकेगे! जिससे वे अपने परिवार सदस्य कि जान बच सकती है! और कोई भी परिवास पैसो के आभाव के कारण अपना परिवार नहीं खोएंगे!
Pradhan Mantri आयुष्मान भारत योजना की information ?
इस योजना कि पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में देंगे! जिससे आपको पता चल जायेगा कि कैसे इसमें form मिलेगा online करने के लिए क्या करना होगा! प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भीमराव आंबेडकर जी की जन्म दिवस पर 14 अप्रैल 2018 को किया गया है। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में इस योजना की शुरुआत की गई है! और उसके बाद 25 सितम्बर 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन पर पुरे देश में इस योजना को लागु किया!
क्या है योजना का लाभ?
इस योजना में जिन लोगो को लाभ मिलेगा वे अपने परिवार कि जान आसानी से बचा सकते है! और इस योजना के लिए 10 करोड़ से ज्यादा परिवार को शामिल किया जायेगा! इस योजना से न जाने कितने परिवार की जान बच जाएगी जो किसी बीमारी से लड़ रहे हैं उनका इलाज फ्री में जायेगा! अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं! तो आप यहाँ से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! यहाँ आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया दिया गया है!
Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojanaका मुख्य purpose?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग देश में गरीब है! और उनके पास इलाज करने के लिए पैसे नहीं है इस लिय वे अपना अच्छे होसिपिटल में इलाज नहीं करवा पाते है! जिससे वे अपने परिवार के सदस्य को खो देते है! इसलिए सरकार ने 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान! इस योजना के माध्यम से किया है! जिससे वे अपना इलाज किसी अच्छे अस्पताल में मुफ्त में करवा सके!
यह भी पढ़े UP TGT PGT New Exam Update
इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को स्वास्थ्य बिमा के साथ आर्थिक सहायता भी मिलेगी! इसके लिए आप अपना आवेदन कर सकते है जिससे आपको भी लाभ मिल जायेगा!
प्रधान मन्त्री आयुष्मान योजना के लाभ?
इस योजना लाभ भारत में बहुत से लोग ले रहे है इसके तहत 10 करोंड से अधिक लोगो ने लाभ प्राप्त किया है! और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई भी पैसा भी नहीं पड़ेगा! आप फ्री में इसका आवेदन कर सकते है अब किसी भी बेरोजगार गरीब परिवारों मर इलाज करने के लिए पैसे नहीं है! तो उनको कोई चिंता करने कि जरुरत नहीं है इस योजना को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता हैं! इस योजना के तहत 1350 बिमारियों का इलाज किया जायेगा!
Pradhan Mantri भारत योजना के अंतर्गत किन किन रोगों का इलाज करवा सकते है?
कुछ ऐसे भी रोग होते है! जिनका हमारे भारत में कोई भी इलाज नहीं हो सकता है! तो आप उसके लिए इस योजना का कही बाहर लाभ नहीं ले सकते है! जो रोग इस योजना के अंतर्गत है! उनका नाम हम आपको नीचे बता रहे है!
- अंग प्रत्यारोपण!
- व्यक्तिगत निदान!
- फर्टिलिटी सम्बंधित प्रक्रिया!
- कॉस्मेटिक सम्बंधित प्रक्रिया!
- ओपीडी!
- ड्रग रिहैबिलिटेशन!
Pradhan Mantri आयुष्मान Bharat योजना की पात्रता ?
अगर आप अपने परिवार में प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ पाना चाहते है तो आप अपनी पात्रता जान ले !
- इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल website https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर जाना होगा!
- यहाँ पर आपके सामने होम पेज open होकर आ जायेगा!
- https://mera.pmjay.gov.in/search/login
- उस पर click करना होगा जिसके लिए आपको login करने के लिए मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर otp प्राप्त होगी उसे उसमे सत्यापित करना होगा !
- तब आपको उसमे तीन आप्शन मिलेगे जिसमे राशन कार्ड या मोबाइल नंबर फीड करके submit करना होगा !
- इस तरह आप अपने परिवार कि पात्रता चेक कर सकते है !
योजना के लिए Important Document ?
दोस्तों अगर आप इसमें लाभ लेना चाहते है! तो आपके पास महत्त्वपूर्ण document होने चाहिए जिससे आप अपना इसमें आवेदन कर सकते है !
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड !
- राशन कार्ड !
- वोटर कार्ड या id कार्ड !
- आय प्रमाण पत्र !
- मोबाइल नंबर!
- अन्य Document!
online Registration के लिए आवेदन?
- प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको जन सेवा केंद्र जाना होगा !
- वहा आप अपने सभी document लेकर जाये !
- तब आपको जन सेवा केंद्र में एजेंट के माध्यम से सभी document सत्यापित करके आपको पंजीकरण संख्या print करके दे देंगे!
- उसके बाद आपको 10 से 15 दिनों में जन सेवा केंद्र द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड दे दिया जयेगा!
- इस तरह आपका आवेदन हो जायेगा और आप इसके अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है!
इस तरह हमने आपको सभी जानकारी प्रदान कर दिए है! तो उम्मीद करते है! की आपको सब कुछ मेरे आर्टिकल से समझ आ गया होगा!