Friday, June 9, 2023
HomeCSC VLE NEWSAtal Pension Yojana March Update बदल चुके हैं नियम जाने क्या हैं...

Atal Pension Yojana March Update बदल चुके हैं नियम जाने क्या हैं नियम

Atal Pension Yojana March Update बदल चुके हैं नियम जाने क्या हैं नियम

Atal Pension Yojana March Update बदल चुके हैं नियम जाने क्या हैं नियम:दोस्तों आप सभी को बता दें 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है! इस तिथि के बाद आयकर दाता अटल पेंशन योजना के पात्र नहीं होंगे! Central Government ने हाल ही में इस योजना के नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की है! सरकार ने अपने आदेश में कहा है! की इस योजना के भीतर यदि कोई भी नागरिक इस योजना के भीतर 1 October या इस के बाद इस योजना में शामिल होगा!

यदि वह आवेदन करने की तारीख को या उस से पाहले कोई टैक्स चुका रहा है! तो उस को इस योजना के भीतर पात्र घोषित कर दिया जाएगा! दोस्तों बता दें की इस योजना के भीतर प्रत्येक माह पञ्च हजार रूपये की पेंशन दी जाती है! और 60 साल की उम्र में गारंटी पेंशन मिलती है! इस योजना के भीतर व्यक्ति को न्यूनतम और अधिकतम पेंशन 1000 रूपये और 5000 रूपये प्रति माह मिलती है! इस योजना के भीतर 18 से 40 वर्ष का कोई भी व्यक्ति लाभ उठा सकता है! यह पेंशन अटल पेंशन योजना के के ग्राहक को जीवनभर दी जाती  है! यदि किसी करणवश ग्राहक की म्रत्यु हो जाती है! तो उस के जीवनसाथी को जीवन तक पेंशन का लाभ मिलता रहेगा!

Five thousand per month: Atal Pension Yojana March Update

दोस्तों बता दें की अटल पेंशन योजना के भीतर प्रत्येक माह 5 हजार रूपये तक की पेंशन दी जाती है! जोकि सेवानिवृत्त लोगों के लिए सम्मानजनक राशि है! बता दें की अटल पेंशन योजना वरिष्ट नागरिकों के लिए एक निश्चित मासिक पेंशन का आश्वाशन देता है!

Atal Pension Scheme has started in the year 2015

बता दें की Government ने 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी! इस योजना के भीतर प्रत्येक माह निवेश करने से व्यक्ति को! 60 साल की आयु के बाद कम से कम 1000 रूपये और ज्यादा से! ज्यादा 5 हजार रूपये की पेंशन दी जाती है! इस योजना के भीतर बहुत ही कम पैसा निवेश करने पर कम उम्र में इस योजना के भीतर अधिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं! क्योंकि इस योजना को ख़ास कर के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर के शुरू की गयी है! इस लिए Government ने उन लोगों को इस योजना में निवेश करने से रोकने का फैसला किया गया है! जो लोग आयकर का भुगतान करते हैं!

यह भी पढ़ें: UP Super TET Notification, Exam Date 2022

Features of APY Pension Yojana

योजना के भीतर ग्राहक की किसी कारणवश म्रत्यु हो जाने! पर उस के पति या पत्नी को पेंशन की राशि का लाभ मिलता रहता है! इस प्रकार से यह योजना न केवल ग्राहक के लिए बल्कि उस के परिवार के लिए भी नियमित आय की गारंटी देता है! इस योजना के भीतर 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है! प्रत्येक माह निवेश की राशि उस उम्र पर निर्भर करती है जिस पर जिस में अटल पेंशन योजना में निवेश करना शुरू करता

यदि कोई 18 साल का व्यक्तीस योजना के भीतर निवेश करना शुरू करता है! तो उस को प्रत्येक माह 5000 रूपये की पेंशन के लिए 42 साल के लिए 210 रूपये प्रति माह ही निवेश करना होगा! इसी तरह यदि कोई व्यक्ति अटल पेंशन योजना में 24 वर्ष का है तो उस को 5000 रूपये मासिक पेंशन के लिए 36 वर्ष तक 346 रूपये हर महीने निवेश करना होगा!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link