Table of Contents
ASHAs will make Ayushman card from door to door 2022
प्यारे दोस्तों आपको बता आयुष्मान भारत योजना के तहत अब आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों के घर घर जा कर के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है! जिस के लिए उन के फ़ोन में एक Application Download करवा कर के उन को प्रशिक्षित किया गया है! इस योजना के भीतर लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक की फ्री इलाज की सुविधाएं दी जाएँगी! जिस के लिए 2 लाख 49 हजार 274 परिवारों को Select किया गया है!
आपको बता दें की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा जी ने बताया की आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रूपये तक की फ्री स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाएँगी! इस कार्ड के जरिये कार्ड धारक के परिवार वालों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएँगी! अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता घर घर जा कर के लाभाथियों के आयुष्मान कार्ड बनाएंगी! इस योजना के भीतर अन्त्योदय कार्ड के लाभार्थी, श्रम विभाग के लाभार्थी और उज्ज्वल के लाभार्थी! स्वास्थ्य केंद्र, जन सुविधा केंद्र पर जा कर के भी आयुष्मान भारत कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं!
The facility will be available for these diseases with an Ayushman Bharat card
दोस्तों आप को बता दें की इस योजना के भीतर अभी तक 58.61% परिवारों सेलेक्ट किया गया है! योजना के नोडल ऑफिसर डॉ दीपक पाण्डेय जी के द्वार बताया गया की जिले में Ayushman Bharat के लाभार्थियों के लगभग 372757 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चके हैं! साथ ही उन्हों यह भी बताया की किन बीमारियों के लिए आप इस कार्ड के माध्यम से इलाज करवा सकते हैं! जो इस प्रकार हैं-कीमोथेरपी, कैंसर, टीबी, मैटरनल हेल्थ हार्ट बाई पास सर्जरी , रेडिएशन थेरेपी, आँखों की सर्जरी, दांतों की सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, कोरोनरी बाईपास, घुटना प्रत्यारोपण उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, आँख नाक कान गले की बीमारियाँ आदि का इलाज बिलकुल ही मुफ्त में करवा सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Kanya Sumangla Yojna Registration 2022
Ayushman cards can be made by contacting Asha Bahus
District Information System Manager विक्रांत वैश्य जी ने बताया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की मदद ली जाएगी! वह लाभार्थियों के घर-घर जा कर के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करेंगे! जिस के लिए उन के मोबाइल फ़ोन में App डाउनलोड करवा कर के ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है!
Health services will also be available in government and private hospitals under Ayushman Yojana
आप को बता दें की इस योजना के भीतर गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों को शामिल किया गया है! जिस के भीतर! सरकार जिला चिकित्सालय! जिला महिला चिकित्सालय, श्री राम राजकीय चिकित्सालय!, निजी चिकित्सालय-निर्मला हॉस्पिटल, साकेत पुरी कालोनी देवकाली! लाइफ लाइन साकेतपुरी!, अयोध्या फेको सेण्टर विभीषण कुण्ड!, राज राजेश्वरी हॉस्पिटल तरंग रोड नियांवा आदि हॉस्पिटल्स में आप इलाज करवा सकते हैं!