Table of Contents
Asha Vacancy 2023: 1 लाख 12 हजार पदों पर होगी भर्ती
Asha Vacancy 2023: 1 लाख 12 हजार पदों पर होगी भर्ती: दोस्तों आज हम आप को 1 लाख 12 हजार आशा भर्ती के बारे में बताने वाले हैं! दोस्तों बता दें कि आशा घर-घर जा कर के चिकित्सा सुविधाओं को पहुचायेंगी! Central Government और State Government के तमाम चिकित्सीय सुविधाओं को पहुचाने के लिए 1000 की आबादी पर बल्कि प्रत्येक वार्ड में एक आशा कार्यकर्ता तैनात की जाएगी! राज्य में वार्डों की संख्या 112000 हैं! बता दें की राज्य में अभी आशा कार्यकर्त्ता की संख्या 88568 है! जिस के भीतर 4000 से भी ज्यादा आशा फैसिलिटेटर हैं! वार्ड में एक आशा कार्यकर्त्ता की तैनाती से सभी घरों में जा कर के प्रचार कर सकती हैं!
Center and State get insantive on 63 schemes
दोस्तों बता दें कि Central Government और State Government की 63 योजनाओं के लिए Insative मिलता है! एक आशा कार्यकर्त्ता महीने में 4800 से ले कर के 12 हजार रूपये तक का Insative प्राप्त करती हैं! Central Government की 8 योजनाओं में 6 को फलीभूत करने पर आशा को 2000 और State Government की 6 योजनाओं में 4 को करने पर 1000 रूपये Insative मिलता है! इस के अलावा तमाम योजनाओं पर भी काम चलते रहते हैं! इस तरह से Central Government और State Government दोनों की तरफ से कई तरह के Insative मिलते है!
Eligibility For Asha Vacancy 2023
दोस्तों बता दें की आशा पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता 8वीं पास रखी गयी है! लेकिन सरकार अब इस योग्यता में बढ़ोतरी करना चाह रही है! अब मेट्रिक पास इच्छुक उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन कर पाएंगे! इसके ऊपर स्नातक और परास्नातक पास कर चुकी महिलायें भी इस पद के लिए आवेदन कर सकती है! जैसा की आप सभी जानते हैं कि आशा कि नियुक्ति बिलकुल जमीनी स्तर से की जाती है! जिस वार्ड या गाँव में आशा तैनात की जानी होती है, उसी गाँव की बहु, तलाकशुदा या विधवा महिला और वंचित को मिलना चाहिए! जिस से जरूरतमंद को काफी आसानी होती है! चिकित्सा और इलाज सम्बन्धी सुविधाएं बहुत ही आसानी से उठा सकते हैं! Central Government ने इसी को देखते हुये medical facilities को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा तैनाती की योजना बना रही हैं!
Tasks of ASHA Workers
बिहार आशा रिक्ति 2023 Job Profile
आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए समय पर सभी pre delivery check up करवाती हैं! उन कि देखभाल करती हैं! और उन को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करती हैं! Health Department के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं कि जानकारी देती हैं! और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर दी जाने वाली ORS और अन्य दवाओं को उपलब्ध करवाना! बीमारियों के बारे में गांव में निवास करने वाली अशिक्षित जनता को जागरूक करना! और डिपार्टमेंट के द्वारा दी जाने वाली पोलियो कि खुराक पात्र बच्चों को वक्त पर देना! इस के तमाम कार्य आशा के द्वारा किये जाते हैं!
यह भी पढ़ें: IPPB CSP Registration Online 2022
How To Apply For Bihar Asha Vacancy 2023
दोस्तों बता दें कि आशा के पदों पर भर्ती के लिए चयन ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जायेगा! ग्राम पंचायत के मुखिया के द्वारा आम सभा का आयोजन किया जाता हैं! अब इस में जो पात्र आवेदक होता है! उस को मुखिया के द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाता है! इस के बाद आप अपने ग्राम पंचायत, क्षेत्र, स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों और समितियओ से Contact कर के आवेदक के प्रति जानकारी ले सकते हैं!