Apna CSC User ID Password कैसे प्राप्त करेगे: यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी

0
1954
Apna CSC User ID Password कैसे प्राप्त करेगे: यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी

अपना सीएससी का नया पोर्टल और यूजर नाम आईडी को कैसे प्राप्त करे यहाँ से देखे प्रोसेस 

Apna CSC User ID Password: सीएससी सहज जन सेवा केंद्र एक प्रकार की सरकारी योजना है! जिसे केंद्र सरकार ने जुलाई 2009 में शुरू किया था! और इस योजना का लाभ कोई भी उठा सकता है! इसके तहत आप सरकारी सेवाओ का लाभ उठा सकते है! दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के तहत आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे! की किस प्रकार अप अपनी यूजर id और पासवर्ड कैसे प्राप्त कर पायेगे! इसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

अपना सीएससी यूजर ID पासवर्ड कैसे प्राप्त करे 2023 ? 

दोस्तों अगर आप भी CSC के लिए आवेदन कर चुके है! और आपको अभी तक आपका digimail और CSC का आईडी पासवर्ड नहीं मिला है! तो आप यहाँ से इस प्रकार प्राप्त कर सकते है! अपना Digimail और अपना सेवा आईडी का पासवर्ड अपने आप से ही निकाल सकते है!

यह भी पढ़े : CSC Child Aadhar Enrollment Center 2023 : 5 साल तक के बच्चे का आधार बनाने के लिए आधार केंद्र खोलकर कर सकते है अच्छी खासी कमाई

Digimail का ID Password कैसे पता करे

Digimail का ID और पासवर्ड खो जाने पर उन्हें पुनः प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं!

  1. नवीनतम डिजिमेल ID पत्रिका देखें: आपको एक डिजिमेल खाता स्थापित करते समय एक डिजिमेल ID पत्रिका मिली होती है! जिसमें आपका ID और पासवर्ड दर्ज होता है! अपनी ईमेल खाता में जाएं और नवीनतम Digimail ID पत्रिका की जांच करें!
  2. अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पता याद करें: Digimail के पंजीकरण के दौरान, आपने एक मोबाइल नंबर या ईमेल पता प्रदान किया होगा! अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पते को याद करें, क्योंकि आपको Digimail के ID और पासवर्ड के पुनर्प्राप्ति के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी!
  3. Digimail पोर्टल पर जाएं: डिजिमेल के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं (https://www.digimail.in/) और “Login” पर क्लिक करें!
  4. “Forgot Password” विकल्प का उपयोग करें: लॉगिन पेज पर, “Forgot Password” (पासवर्ड भूल गए) विकल्प का चयन करें!
  5. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
  6. इसमें आपको क्लिक्क करना होगा! इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर अ जायेगा!
  7. अब आपके सामने स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करेगे!
  8. स्टेटस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी आईडी एप्लीकेशन id का फॉर्म भरना होगा!
  9. एप्लीकेशन आईडी डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
  10. सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन का स्टेटस दिख जायेगा!
  11. अब अगर आपकी एप्लीकेशन approve हो गयी है Apna CSC User ID तो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज प्राप्त होगा!
  12. “Thank you for registering with us. Your account has been created, kindly check the email address submitted during registration for your account details. Or click on the following link: click here”.

Apna CSC User ID Password कैसे प्राप्त करेगे: यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी

  1. अब आपको Click Here के बटन पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने जो पेज ओपन होकर आयेगा उसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा!
  2. अब Authentication Type में आपको Fingerprint को सेलेक्ट करना है!
  3. इसके लिए आपके पास फिंगरप्रिंट device होनी चाहिए!
  4. !इसके लिए आपको इसके बाद आपको captcha code भरना है! और Submit पर क्लिक करना है
  5. Morpho 1300 E2 मॉडल का Fingerprint device लेना होगा!
  6. अब सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज लोड होकर अ जायेगा!
  7. जिसमे आपको खाली column में tick करना है! टिक करने के बाद आपके fingerprint device की लाइट जल जायेगी! और आपको अपना fingerprint verify करना होगा! उसके बाद continue की बटन आएगी! जिस पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे!
  8. अब अगले पेज पर आपको आपकी digimail की E-mail ID और डिजिटल सेवा की ID मिल जाएगी!
  9. यह सब करने के बाद आपको आपका अपना CSC ID और पासवर्ड मिल जायेगा! और अब आपको अपना पासवर्ड पता करना होगा!
  10. आपको पासवर्ड पता करने के लिए Click Here To Reset Digi Mail Password G ke विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  11. अब क्लिक्क करने के बाद नया पासवर्ड चुनने का आप्शन अ जायेगा जिसमे अप अपना पासवर्ड फिल कर देंगे! और सबमिट कर देंगे!
  12.  इसके बाद आपको अपना पासवर्ड change करने का आप्शन मिल जायेगा!
  13. इस पासवर्ड को Activate होने में 24 घंटे का समय लगता है!
  14. 24 घंटे के बाद आपको mail.digimail.in मेल पर अपनी Digimail की id और अपना पासवर्ड यूज़ कर के लॉग इन कर करना है!
  15. अब Digimail में लॉग इन करने के बाद आपके मेल में पासवर्ड मिल जायेगा इस प्रकार अप अपना Apna CSC User ID id और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है!

इस प्रकार आप अपना Apna CSC User ID आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते है! हमने आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर दी हम उम्मीद करते है! की आपको इसमें इसकी जानकारी अच्छे से समझ चुके होंगे!