Table of Contents
Antyodaya Anna Yojana 2023
अन्त्योदय अन्न योजना का online process क्या है! और कैसे इसकी लिस्ट चेक करेगे इसका स्टेटस किस तरह चेक करेगे इसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे!
हमारे देश बहुत से नागरिक ऐसे है जिनके पास आय का कोई भी साधन नहीं है! और उनके पास इसकी व्यवस्था करने के लिए कोई भी आप्शन है! और इनकी स्थिति भी ठीक नहीं है! तो इन हालातो में वे अपना पेट भरण पोषण नहीं कर पते है! इसलिए वह अपने लिए राशन नहीं खरीद पाते है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना का आरंभ किया है! तो दोस्तों यदि आप Antyodaya Anna Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप से निवेदन है! कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े!
Antyodaya Anna Yojana 2023 में कितना मिलेगा राशन
अन्त्योदय अन्न योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने वाले नागरिको को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा! इसके माध्यम से लाभार्थी 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल शामिल है! प्राप्त कर पाएंगे। लाभार्थी गेहूं ₹2 प्रति किलोग्राम और धान ₹3 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद सकते हैं! इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं! जिनकी आय का कोई स्थिर साधन नहीं है! या फिर वह बहुत गरीब है! अंत्योदय अन्न योजना का आरंभ केंद्र सरकार द्वारा 25 दिसंबर 2000 को खाद आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा किया गया था! इस योजना के अंतर्गत शुरू में 10 लाख परिवारों को शामिल किया गया था! अब Antyodaya Anna Yojana के तहत दिव्यंगो को भी शामिल कर लिया गया है! यदि आप भी अंत्योदय अन्न योजना का लाभ उठाना चाहते हैं! तो आपको आधिकारिक website पर जाकर आवेदन करना होगा!
यह भी पढ़े :Rashtriya Parivaar Laabh Yojana: 2023
Antyodaya Anna Yojana 2023 का मुख्य Purpose
हमारे देश में अभी भी बहुत नागरिक है! जो आर्थिक रूप से बहुत ज़्यादा कमज़ोर होने के कारण खाने के लिए राशन नहीं खरीद पाते है! उनके लिए सरकार द्वारा अंत्योदय कार्ड को जारी किया गया है! और देश दिव्यांगों को भी अपनी आर्थिक ज़रूरतों को भी पूरा करने के बहुत मुश्किल होती है! इन सभी परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना को शुरू किया है! इस योजना के अंतर्गत देश के दिव्यांग व्यक्तियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ सस्ती दरों पर प्रदान करना इसमें प्रतेक परिवार को 35 किलो अनाज हर महीने प्रदान किया जायेगा!
Antyodaya Anna Yojana New Update
आप सभी लोगो को पता होगा कि केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है! उन व्यक्तियों के लिए और भी बहुत सारी नयी योजनाये चलायी है! जिससे उनकी जीवन की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन! करने वाले व्यक्तियों को कम पैसों में पूरे महीने का राशन उपलब्ध कराया जाएगा!
Antyodaya Anna Yojana 2023 के लाभ
इसका लाभ उन नागरिको को दिया जायेगा जो इस देश के अंत्योदय कार्ड धारक और दिव्यांग है! उनको प्रदान किया जायेगा!
लाभार्थी को कम दामो में अच्छा खाद्द पदार्थ प्रदान किये जायेगे!
इस योजना के तहत लाभार्थी को 35 किलो ग्राम गेंहू जो 2 रुपये प्रति किलो दिया जायेगा! और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब वितरित करेगे!अन्त्योदय अन्न योजना मुख्य रूप से गरीबों के लिए आरक्षित है! शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएंगा!AAY में राज्यों के भीतर TPDS के अंतर्गत आने वाले BPL परिवारों की संख्या से गरीब परिवारों के एक करोड़ गरीबों की पहचान शामिल है! और उन्हें 2 रु। / – प्रति किलो की अत्यधिक रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं! AAY योजना के बाद से गरीब परिवारों के 2.50 करोड़ गरीबों को कवर करने के लिए विस्तार किया गया है!
किन परिवारों को मिलेगा इसका लाभ
इस योजना में परिवारों कि पहचान करते हुये कुछ मापदंड निर्धारित किये है! जिनसे आपको पता चल जायेगा की इसका लाभ किसको किसको मिल जायेगा!
इसमें जिनके पास जमीन नहीं है! और वे मजदूर है जो छोटे किसान है! ग्रामीण शिल्पकार/कारीगर जैसे कुम्हार, चमड़ा कारीगर, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी में रहने वाले तथा अनौपचारीक क्षेत्र में दैनिक आधार पर कार्य करने वाले व्यक्ति जैसे! दरबान, कुली, रिक्शा चालक, रेहड़ी वाले, फल-फूल बेचने वाले, सपेरे, कूड़ा उठाने वाले, मोची, बेसहारा और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में इस तरह के अन्य श्रेणियों के लोग शामिल है!
इस योजना के तहत विधवा महिला के परिवार या बीमार व्यक्ति के परिवार में और जो 60 वर्ष की उम्र के हो गए है! और वे लोग अपना जीवन यापन नहीं कर पा रहे है! तो इनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
विधवा या बीमार व्यक्ति या विकलांग व्यक्ति या 60 साल से अधिक के व्यक्ति जिनके पास निर्वाह अथवा सामाजिक सहायता के लिए कोई सुनिश्चित साधन न हो!
अंत्योदय अन्न योजना के ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी
वे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 15000 है उनके परिवार में मिलेगा इसका लाभ!
वृद्धावस्था पेंशन धारी!
छोटे और सीमांत किसान!
भूमिहीन खेतिहर मजदूर!
शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति!
निरीक्षक विधवा!
ग्रामीण कारीगर या शिल्पकार जैसे कुमार, बुनकर, लोहार, बढ़ाई और झुग्गीवासी!
Antyodaya Anna Yojana के शहरी क्षेत्र के लाभार्थी
- ₹15000 तक की वार्षिक आय मिलने वाले परिवार!
झुग्गियों में रहने वाले लोग!
दैनिक वेतन भोगी जैसे की रिक्शा चालक!
फुटपाथ ऊपर फल और फूल बेचने वाले!
घरेलू नौकर!
निर्माण श्रमिक!
विधवा या विकलांग!
स्नेक चार्मर!
रैग पिकर!
कॉबलर!
online apply कैसे करे
दोस्तों अभी तक जो नागरिक इसका लाभ नहीं ले पाए है! इसकी आधिकारिक websitehttps://www.indiafilings.com/learn/antyodaya-anna-yojana-aay/ और या फिर उनका कार्ड नहीं बना है! और बनवाना चाहते है! तो इसके लिए आप अपने क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर आवेदन कर सकते है! इसके लिए आपको खाद्द विभाग जाकर वहाँ से इसका form लेना होगा! यहाँ आवेदन form लेने के बाद आपको उसमे जितनी भी जानकारी पूछेगी उतनी सभी जानकारी fill करके जमा करना होगा! सके बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी! उनके बाद विभाग के अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जायेगा की वो इस योजना में लाभ प्राप्त करने के योग्य है! या नहीं! इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद आप आवेदन की स्थिति और लाभार्थी में अपने नाम की जांच कर सकते है!