Anganwadi Data Entry Work Login On CSC Portal and Payment

0
2729
2020-10-07_00-35-33

Table of Contents

CSC Vle Anganwadi Data Entry Work

CSC Anganwadi Data Entry Work Payment, Anganwadi Data Entry CSC, CSC Anganwadi Data Entry Work, CSC Vle Anganwadi Data Entry Work, आंगनवाडी भर्ती, आंगनवाडी की वैकेंसी: दोस्तों सीएससी Vle द्वारा एक और सरकारी विभाग का काम आंगनवाड़ी डाटा एंट्री वर्क Start हो गया है! इस Post में आज हम आपको ICDS-Intergrated Chid Development Services Ministry Of Women and Child Development द्वारा संचालित CSC Anganwadi Data Entry Project में एक CSC Vle कैसे कार्य करेगा! इस कार्य में CSC Vle को कितना पैसा मिलता है! और क्या करना होगा! CSC Anganwadi Data Entry Portal Login कैसे होगा! और आंगनवाडी से डाटा कैसे कलेक्ट करना है! व किस पोर्टल पर फीड करना है! और कमीशन कितना मिलेगा! आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क की संपूर्ण जानकारी देंगे!

2020-10-07_00-35-33

How to get CSC Data Collection Work

अगर आप एक CSC Vle है! तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है! कि CSC आंगनवाड़ी डाटा एंट्री वर्क Indian government के IT विभाग के अधीन काम करने वाले Common Service Center के Vle द्वारा ही किया जाएगा! इसलिए अगर आप CSC Vle है! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है! हम आपको बतायेंगे! कि इस Project में काम करने व आंगनवाड़ी डेटा संग्रह कैसे करते है!

इस डिजिटल इंडिया अभियान के तहत सभी फिजिकल डाटा को Digital करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगभग प्रत्येक State में आंगनवाड़ी डाटा एंट्री वर्क का कार्य होना है! जिसके अंतर्गत प्रेजेंट टाइम में उत्त्तर प्रदेश में यह कार्य किया जा रहा है! और इससे पहले Jharkhand आदि State में किया जा चुका है! अपने State या District में इस Project की स्थिति जानने के लिए CSC District Manager से Contact कर सकते है!

Anganwadi Data Entry Work New Vle Registration

CSC आंगनवाड़ी डाटा एंट्री वर्क प्रोजेक्ट में वर्क करने के लिए Vle पंजीकरण व उसका सेलेक्शन CSC District Manager/ State Team द्वारा किया जा रहा है! और इस Project में इच्छुक Vles के पंजीकरण के लिए Google Form का उपयोग किया जा रहा है! जो Vle Anganwadi Project में काम करने के इच्छुक है! वे Google Form से रजिस्ट्रेशन कर सकते है!

CSC Anganwadi Project Vle Registration Google Form Link

दोस्तों वर्तमान समय में Uttar Pradesh में सभी Vles CSC  आंगनवाडी डाटा एंट्री वर्क के लिए Apply कर रहे है! जल्द ही इसे सभी state में शुरू किया जाएगा! और इस work को करने के लिए अपनी Information District Manager को साझा करें! किन्तु सभी Vles को ध्यान होगा! कि आपके state व District के लिए Google फॉर्म लिंक अलग या दूसरा हो सकता है! CSC District Manager से अपनी Information साझा करने के लिए हम आपको एक Link दे रहे है! इस Link के द्वारा आप अपने CSC District Manager से Contact कर सकते है!

Anganwadi Data Entry Project किसको मिलेगा 

Anganwadi Data Entry Work CSC के Vles को मिलेगा! और इस Work को लेने के लिए आपको आपके District के सीएससी जिला प्रबंधक से मिलना होगा! वहां से आपका सेलेक्शन किए जाने पर आपको अपने Block की दी गयी ग्राम पंचायतों की CDPO का Number देंगे! Number से या Office जाकर Vle को CDPO से बात करनी है! और उनके अंतर्गत Work करने वाली Anganwadi workers व संगिनी का Data प्राप्त करना है! और उनके सहयोग से सीएससी डाटा एंट्री कार्य को पूरा करना है!

CSC आंगनवाडी प्रोजेक्ट में CSC Vle को क्या करना होता है

Anganwadi में अभी तक जो काम होता था! उसको Digital करने के लिए सभी Anganwadi को सरकार द्वारा Mobile / phone / tablet आदि प्रदान किए गए है!लेकिन फिर भी पहले का बहुत सारा पुराना Data व Work जो Offline के माध्यम से होता था! और अभी तक Update नहीं किया गया है! उस Data को Online Digital डाटा एंट्री करने का काम CSC के द्वारा किया जाएगा! जिसके लिए CSC Vle को Select किया गया है! अब CSC जन सेवा केंद्र संचालको द्वारा CSC Vle Anganwadi Data Entry Work किया जाएगा!

आंगनवाड़ी डाटा एंट्री वर्क में कितना कमीशन मिलेगा

दोस्तों वैसे इस Anganwadi Data Entry Work के Commission structure को लेकर कोई Official information नहीं मिली है! लेकिन पिछले साल Jharkhand में CSC Vle को आंगनवाड़ी डाटा एंट्री प्रोजेक्ट में Work करने पर प्रत्येक Entry के हिसाब से लगभग 4-5 रूपये का भुगतान किया गया था! इसलिए आप यह मान सकते है! कि प्रत्येक Entry पर 4-5 Rs आपको भी मिलेंगे! लेकिन UP में चल Anganwadi data feeding में मिली Information के अनुसार Anganwadi data feeding के लिए 50 रूपये प्रति register के हिसाब से भुगतान किया जाएगा!

CSC Anganwadi Data Entry Payment 

चुकी यह प्रोजेक्ट में प्रत्येक एंट्री के हिसाब से कमीशन दिया जा रहा है! तो ऐसे में किस Vle को कितना पेमेंट मिलेगा! पहले से कहना थोडा मुश्किल है! प्रत्येक Entry के हिसाब से तो ज्यादा commission नहीं है! लेकिन Vle को पूरे Block की Anganwadi workers का लगभग 1 साल का Data मिल रहा है! तो यह Data लगभग 10-50 हजार तक भी हो सकता है! जिसके हिसाब से अगर Vle को 10 हजार डाटा भी मिलता है! तो उसे 5 रूपये के हिसाब से भुगतान होने पर लगभग 50 हजार तक कमाया जा सकता है! और यह काम आप अपने सेंटर पर बैठ कर भी कर सकते है!

CSC Vle Anganwadi Data Entry Data Collection कहाँ से करें?

CSC Anganwadi Project में काम करने के लिए फीडिंग के लिए आपको डाटा अपने ब्लॉक के आंगनवाडी Supervisor से संपर्क करके डाटा ले सकते है! अथवा अपने ग्राम पंचायत के आंगनवाडी व आपको दिए गए गाँवों की किसी भी आंगनवाडी से Data Collect कर सकते है!

How to get Data From Block

इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है! कि फीडिंग के लिए Vle को ब्लॉक से डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा! लेकिन अभी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है! लेकिन इस Project में काम करते समय आपको अपने ब्लॉक में जाना पड़ेगा! क्योंकि आंगनवाडी का जो कार्य है! वह सब डाटा ब्लॉक कार्यालय में जमा होता है!

Anganwadi Data Upload On Portal Using CSC Id

आप सभी Vles को अपने द्वारा एकत्रित किए गए डाटा को डिस्ट्रिक्ट मेनेजर द्वारा बताएं गए वेबसाइट पर अपलोड करना होगा! ब्लॉक अथवा आंगनवाडी से डाटा लेने के लिए अगर कोई समस्या आती है! तो आपको DC द्वारा दिए गए लेटर को दिखाना है! जिसके द्वारा आप आसानी से Data Collect कर पाएंगे!

ICDS CSC Anganwadi Data Entry Process 

CSC  Anganwadi में काम करने के लिए आपको CSC Anganwadi Portal पर CSC Id Password के साथ Login करना होगा! इसमें काम करते समय किसी भी जगह परेशानी आने पर आप अपने CSC District Manager से संपर्क कर सकते है! वेबसाइट पर डाटा को कैसे अपलोड करना है! यह जाने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें!

2020-10-07_00-05-37

नोट: इस पोर्टल पर कार्य करने संबंधी मिली जानकारी के अनुसार CSC Vle Operator को CSC Anganwadi Work को करने के लिए अगले 10 दिन तक की ही स्वीकृति है! उसके बाद यह पोर्टल लॉक हो जाएगा! और Vle Entry करने में सक्षम नहीं होंगे! हालाँकि CSC DM से संपर्क कर पुनः Unlock करवाने की सेवा उपलब्ध रहेगी!

How To Login CSC Anganwadi Data Entry Portal

  • सबसे पहले CSC आंगनवाडी डाटा एंट्री पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://eseva.csccloud.in/awc/पर जाएँ!
  • वेबसाइट पर पहुँचने के बाद CSC Id and Password की सहायता से लॉग इन करें!
  • Vle Profile को Confirm करें! और आंगनवाडी वर्कर की पूरी डिटेल भरें!
  • सभी Candidates का विवरण दर्ज करें!
  • और ड्राफ्ट सेव करें या फाइनल सबमिट करें!

Anganwadi Data Feeding कैसे करें?

जब CSC Vle डाटा को Collect कर लेते है! तो उनको https://icds-wcd.nic.in/ का Login Id and Password दिया जाता है! Login करने के बाद लाभार्थी का डाटा Feeding करना है! जैसे कि लाभार्थी का नाम आधार कार्ड नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि!

ICDS UP CSC Data Entry Online में काम कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने Block के CDPO से संपर्क करें!
  • इसके बाद आंगनवाडी सुपर वाईजर से संपर्क करें! और आंगनवाडी का डाटा प्राप्त करें!
  • Anganwadi कार्यकत्री से 5 रजिस्टर की स्कैन कॉपी कलेक्ट करें!
  • इसके आंगनवाडी डाटा एंट्री पोर्टल को लॉग इन करें!
  • इसके बाद रजिस्टर में दी गयी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन डाटा एंट्री करें!
  • यदि Data Entry करने में कोई समस्या आती है! तो आप डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है!

यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-digital-cadets-bharti

CSC Vle Anganwadi Data Entry Process

सीएससी आंगनवाडी डाटा एंट्री पोर्टल पर एंट्री करने के लिए नीचे दिए Process का अनुसरण करें!

Login CSC Anganwadi Portal

CSC कनेक्ट Id and Password की सहायता से Login करें!

2020-10-07_00-07-20

Confirm Vle Profile Registered On Anganwadi Portal

Vle की जानकारी को चेक करके इस पोर्टल को लॉग इन करें!

2020-10-07_00-08-15

Create an Anganwadi Profile

Anganwadi कार्यकर्त्ता की प्रोफाइल बनाएं! और आंगनवाडी वर्कर ग्राम पंचायत की डिटेल्स आदि भरें!

2020-10-07_00-09-10

Anganwadi के प्रोफाइल में सबसे पहले 7 माह से 3 वर्ष के बच्चो का विवरण दर्ज करें 

विवरण दर करें SR No, Name, Father-Mother Name, Gender, Aadhaar Number, Mobile Number, Health Status Of Child from age group 7 Month to 3 years

2020-10-07_00-12-28

फिर 3 से 6 वर्ष के बच्चो का विवरण दर्ज करें 

विवरण दर करें SR No, Name, Father-Mother Name, Gender, Aadhaar Number, Mobile Number, Health Status Of Child from age group 3 Month to 6 years

2020-10-07_00-13-27

इसके बाद महिलाओं का ब्यौरा दर्ज करें 

2020-10-07_00-14-32

धात्री महिलाओं का ब्यौरा दर्ज करें 

2020-10-07_00-15-17

किशोरी बालिकाओं का ब्यौरा दर्ज करें

2020-10-07_00-16-05

घोषणा पत्र को टिक करें व सबमिट करें 

  1. मै घोषणा करता हूँ /करती हूँ कि मै / मेरे परिवार के सदस्य समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत एक योग्य पंजीकृत लाभार्थी है! और उपर्युक्त आधार संख्या को स्वेच्छापूर्वक दे रहा हूँ /रही हूँ! जिसका उपयोग समेकिन बाल विकास सेवा योजना ,समाज कल्याण विभाग ,के अंतर्गत लाभों को प्रदान करने में मेरी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में की जा सकती है !
  2. मै यह घोषणा करता हूँ /करती हूँ कि हमारा इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत किसी आंगनवाडी केंद्र पर निबंधन नहीं है! तथा इस application में मेरे द्वारा अंकित सभी Notifications सही है ! यदि कोई सूचना जाँच के क्रम में गलत पाई जाती है !तो इसके लिए मेरे विरुद्ध कारवाही की जा सकती है !

Save as Draft

अगर Enrty करते समय कोई तकनिकी समस्या आती है! अथवा समय की कमी आदि के कारण अगर आपका डाटा फीडिंग पूर्ण नहीं है! तो आप Save as Draft पर क्लिक करें! CSC Anganwadi Data Entry Work को ड्राफ्ट में सेव कर फिर से अपनी सुविधा अनुसार टाइम पर पुनः पूरा कर सकते है!

2020-10-07_00-17-02

Register/ Final Submit

अगर आपका Anganwadi Data Entry Work पूरी तरह से Portal पर अंकित किया जा चुका है! तो आप दिए गए Captcha Code को भर कर Register बटन पर क्लिक करें!

CSC Data Entry का पैसा CSC Vle को कहाँ मिलेगा

अगर आप एक CSC Vle है! तो आपको पता होगा! कि CSC द्वारा बहुत सारे सरकारी प्रोजेक्ट का पैसे का भुगतान सीधे CSC Digipay Wallet में किया जाएगा! अतः अगर आप  CSC Anganwadi Data Entry Work Project में काम कर रहे है! तो आप अपने CSC Id को Digipay में जरूर Activate करें!

District Manage काम न दें तो क्या करें 

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप भी Anganwadi Data Entry Work Project में काम करना चाहते है! और आपके District Manager द्वारा इसके लिए आपका Registration नहीं किया जा रहा है! और आप एक Active CSC Vle है! तो आप CSC State Team से बात करके अपनी problem का Solution पा सकते है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here