Aadhar Operator Supervisor Exam 2022-23

0
3773
Aadhar Enrollment

Aadhar Operator Supervisor Exam 2022

Aadhar Operator Supervisor Exam 2022: नमस्कार दोस्तों यदि आप आधार सुपरवाइजर या आधार ऑपरेटर बनना चाहते हैं! तो आप के लिए काफी अच्छा मौका है! इस के लिए आप को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा! इसके बाद आप को एक परीक्षा पास करनी होगी! फिर आप आधार काकाम कर सकते हैं! जिस के भीतर आप को Aadhar Supervisor और Aadhar Enrollment Center को Operate करना होता है!

What Are the Requirments For Aadhar Operator Supervisor Exam 

  • आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना चाहिए ताकि OTP आसानी से आ सके!
  • पिछले 3 महीने पहले आपका फोटो आधार कार्ड में अपडेट होना चाहिए!
  • आप के पास UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड आधार पेपरलेस ऑफलाइन e-Kyc XML File and Share Code होना चाहिए!
  • आवेदक किसी भी Active नामांकन एजेंसी द्वारा प्रायोजित है! अकेले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा!
  • UIDAI या NSIT सीधे किसी प्रमाणित Operator/पर्यवेक्षकों को नियुक्त नहीं कर सकते हैं!
  • Fee Payment के लिए आप के पास Net Banking की Service होनी चाहिए!

Education and Qualification For Aadhar Operator Supervisor

  • आपका आधार कार्ड
  • आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास हो!
  • स्नातक पास को पहले प्राथमिकता दी जाएगी!
  • आप को Computer Operate करने का पूरा ज्ञान होना चाहिए!
  • आप के पास प्राधिकृत संस्थान से Supervisor Certificate होना चाहिए!

Age Limit 

आप की कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए!

Application Fee 

  • पहली बार आप को 470 और 82 रूपये का भुगतान करना होगा!
  • और यदि आप पहली बार परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं!
  • दोबारा परीक्षा में बैठने के लिए आप को 235.41 पैसे का भुगतान करना होगा!

यह भी पढ़ें: Fastag New Rules टोल टैक्स के अलावा यहाँ भी इस्तेमाल होगा Fastag

How To Apply For Aadhar Operator Supervisor

  • सब से पहले आप को Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने इसका Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • जहाँ पर आप को Create New User का एक विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने Uplod XML File का एक विकल्प दिखाई देगा!
  • जिसे क्लिक कर के आप को अपनी File को उपलोड करना होगा!
  • इसके बाद में आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद में आप को लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा!
  • अब आप को लॉग इन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप को लॉग इन करना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने इसका फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद आप को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
  • फिर आप को Fee को ऑनलाइन मोड में पे करना होगा!
  • इसके बाद सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • फिर आप को रसीद को प्रिंट कर लेना होगा!