Table of Contents
Aadhar Card lock न्यू अपडेट न्यूज़ कभी नही होगा कोई नुकसान जानिए नया तरीका
Aadhar Card lock-आएये जाने आधार कार्ड लॉक करने से क्या फायदा क्या नुक्सान है! दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा! कि हमारा आधार कार्ड ही हमारी पहचान है! आधार कार्ड तो एक है! परन्तु इसके फायदे बहुत से है! परन्तु यही हमारी पहचान आधार कार्ड खी खो जाये! और किसी दुसरे के हाथो में चला जाये! तो आपको बहुत बड़े नुक्सान का सामना करना पड़ेगा!
इसलिए दोस्तों आपको बता दे! कि अपने आधार कार्ड को लॉक करके आने वाले नुकसान से कैसे बच सकते है! आधार कार्ड किसी व्यक्ति की एक पहचान होती है! लेकिन इस आधार कार्ड की सहायता से हम अपने मोबाइल नंबर से लेके गाड़ी तक खरीद सकते है! इसी के साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सुबिधाओं का लाभ उठा सकते है! और साथ ही आपको कही किसी भी बैंक में अपना खाता खोलना हो! या कही एडमिशन लेना हो! या कही कोई अन्य काम करवाना होऍ तो आप आधार कार्ड की सहयाता से कर सकते है!
यह भी पढ़े-Aadhar Card Date Of Birth (DOB) Limit Cross Solution 2022
जैसा की आपको पता ही होगा! किआधार कार्ड पर हर ब्यक्ति की पहचान होती है! उसकी क्या उम्र है! क्या पता ये सभी जानकारी आधार कार्ड पर मौजूद होती है! आधार कार्ड में हमारे biomatrics जैसे उँगलियों के निशान,आइरिस और चेहरे की छबियां मौजूद होती है! आज के जमाने में डाटा गोपनीयता (Data Privacy) और सुरक्षा के बारे में बढती चिंताओं के बीच यह जानकारी आपके लिए बहुत ही जरूरी है! कि आप अपने आधार कार्ड में मौजूद biomatrics data की सुरक्षा का ध्यान दे! आने वाले दिनों में ज्यादा तर ऐसे कई मामले सामने आये है! जिसमे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जाता है! इस लिए एक खाता धारक को यह जानना आवश्यक है! कि वह अपने आधार कार्ड में मौजूद डाटा को के सुरक्षित रख सकता है! ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न कर सके
जाने UIDAI के द्वारा ये खास सुविधा
दोस्तों आपको बता दे UIDAI का मतलब Unique Identification Authority of India ही भारत के सभी भारतीय नागरिको के लिए आधार कार्ड जारी करता है! यह संस्था नागरिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए! आधार कार्ड को lock और unlock करने की सुविधा देती है! जब आप एकबार अपने आधार कार्ड को lock कर देंगे! इसके बाद कार्ड की सभी निजी जानकारी (डाटा ) lock हो जाती है! तब कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता! इससे आप भी आप भी अपना आधार कार्ड बिना unlock किये इस्तेमाल नहीं कर सकोगे! यह फीचर तब आपके लिए ज्यादा सही रहेगा! जब आपका आधार कार्ड कहीं खो गया हो
HOW TO AADHAAR CARD LOCK AND UNLOCK ?
-
सबसे पहले आप UIDAI की अधिकारिक official website पर जाये
-
यहाँ पर आप ‘MY AADHAAR’ को select करें और फिर ‘AADHAAR SERVICES’ पर जाएँ
-
इस के बाद LLOCK/UNLOCK BIOMETRIcSपर click करे!
-
अब यहाँ अपना 12अंको का Aadhaar Number के साथ दिए गए Capture Code को भी दर्ज करें और इसी के साथ ही Send OTP के option को चुनें!
-
इसके बाद आपके Rajistured mobile number पे OTP आयेगा जिसे आपको entre करना है!
-
अब आपके पास Biomatrics Data को lock unlock करने का Option आयेगा! उस पर आपको lock वाले बटन पर आपको क्लिक करना है! click करते ही आपका Biomatrics Data lock हो और unlock बटन पर click करनें पर unlock हो जायेगा!