Aadhar Card Holder Good News: सरकार ने लागू किया नया नियम
Aadhar Card Holder Good News: सरकार ने लागू किया नया नियम: दोस्तों यदि आप भी एक भारतीय नागरिक हैं! और आप ने शुल्क की वजह से काफी समय से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है! तो बता दें आप को UIDAI ने 14 जून तक आधार Updation के पैसे हटा दिए हैं! अब आप फ्री में आधार Update कर सकते हैं! दोस्तों आप सभी को बता दें की हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने बताया है की 14 जून तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं!
आम तौर पर इसका शुल्क 50 रूपये लगता है! लेकिन अगले तीन महीने तक UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इस काम को आप बिलकुल ही फ्री में कर सकते हैं! बता दें की बहुत सारे लोगों के आधार काफी पुराने हैं! और वह लोग पैसों की वजह से इस को अपडेट नहीं करवा पा रहे हैं! वह अब बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा पाएंगे!
Aadhar Card Online Update Process
- सबसे पहले आप को UIDAI की Official Website पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को My Aadhaar के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को Update Your Aadhar के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप को Update Aadhaar Details Online Home Page पर रीडायरेक्ट कर दिया जायेगा!
- यहां पर आप को Proceed to Aadhar के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने इसका Next Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को आपका आधार नंबर डालना होगा!
Aadhar Card Online Update Process
- फिर आप को कैप्चा कोड डालना होगा!
- इस के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- OTP को OTP Box में डाल कर के लॉगिन के बटन को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक और नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को डेमोग्रफिक्स डिटेल्स को अपडेट करने के लिए अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे!
- यहां पर आप को किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना पड़ेगा!
- अब आप को जो भी चेंज करना है, उस को चेंज कर के सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर देना होगा!
- इस के बाद आप को कुछ डाक्यूमेंट्स को उपलोड करना होगा!
- अब आप को Update Request Type को क्लिक करना होगा!
- रिक्वेस्ट सब्मिट करने के बाद आप को आप के रेजिस्टर्ड मोबाइल पर
- इस रिक्वेस्ट नंबर के माध्यम से SMS के जरिये Update Request Number URL मिलेंगे!
- आप अपने Update Request के Status को Track करने के लिए एक URL का इस्तेमाल कर सकते हैं!
- अब आप को Status Check करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा!
- इस के बाद आप को Check Inrollment और Update Status के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को अपना URN Number और Capcha Code दर्ज करना होगा!
- अब आप के सामने आप का स्टेटस ओपन हो कर के आ जायेगा!
यह भी पढ़े: Big hospitals in UP will also now connect with Ayushman Bharat Yojana