Aadhar Card Date Of Birth (DOB) Limit Cross Solution 2022

0
3541
आधार कार्ड लिमिट क्रॉस selution

Aadhar Card Date Of Birth (DOB) Limit Cross Solution 2022

Aadhar Card Date Of Birth (DOB) Limit Cross Solution 2022:प्यारे दोस्तों क्या आप के आधार कार्ड में भी जन्मतिथि को Update करने की लिमिट क्रॉस हो गयी है! तो आप को इस के लिए बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है! आज आप को हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से Aadhar Card Date Of Birth (DOB) Limit Cross Solution की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! दोस्तों आप को बता दें हमारे सभी आधार कार्ड होल्डर ऑनलाइन माध्यम से अपने-2 आधार कार्ड में अपनी DOB को Update कर सकते हैं! जिस के लिए आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर Update होना चाहिए! ताकि आप पोर्टल में लॉग इन कर सकें

दोस्तों आप को बता दे यदि आप आधार कार्ड जन्मतिथि (DOB) Limit Cross Solution के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो इस के लिए आप को Free Healpline Number 1947 पर Contact कर के बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! इसके अलावा यदि आप चाहें तो आप आप अपनी समस्या को ई मेल- help@uidai.gov.in पर अपनी समस्या को विस्तारपूर्वक लिख कर मेल कर सकते हैं!

दोस्तों आप को बता दें कई बार लोग क्या करते हैं! योजनाओं का गलत तरीके से लाभ लेने के लिए या कोई क्राइम करने के बाद Aadhar Card में अपना नाम, जन्मतिथि, चेंज करवा देते हैं! जिसे रोकने के लिए UIDAI के महत्वपूर्ण विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर में बदलाव के लिए लिमिट लगा दी है! जिसे आप केवल एक बार ही बदलवा सकते हैं!

How to Change DOB in Aadhar Card After Limit Cross 

प्यारे दोस्तों यदि आप के आधार कार्ड में जन्मतिथि संशोधन लिमिट क्रॉस हो गयी है, या नाम, जेंडर लिमिट क्रॉस हो गयी है! तो इस स्थिति में आधार सेण्टर पर आधार संशोधन करवाने पर Limit Exceeded Reason बता कर के Reject हो जायेगा! अब इस स्थिति में आप को Aadhar DOB Limit Cross Self Declearation Form  के साथ में आपका ओरिजनल मार्कशीट या Birth Certificate के साथ UIDAI रीजनल ऑफिस में जा कर के आप को अपील करना होता है! इस के बाद ही आपका Aadhar में करेक्शन हो सकता है!

यह भी पढ़ें:Free Laptop Yojna List यदि आप को नहीं मिला तो देखें सूची में नाम

How to Update DOB In Aadhar Card Online?

  • आधार कार्ड में Date Of Birth को Update करवाने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Login का एक Option दिखाई देगा! जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने लॉग इन पेज ओपन हो कर आ जायेगा!
  • अब आप को यहाँ पर आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा!
  • फिर आप को OTP का Verification करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • यहाँ पर आप को Update Aadhar का एक विकल्प दिखाई देगा!
  • जिसे आप को Click करना रहेगा!
  • अब आप यहाँ पर देख पाएंगे की आप के सामने जन्मतिथि को अपडेट करने के कितने मौके हैं!
  • यदि आप के पास मौके हैं तो इस स्थिति में आप को DOB के विकल्प को क्लिक करना है!
  • फिर आप के सामने इसका Update Form ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इस फोम में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसक्र बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर के उपलोड करना होगा!
  • फिर आप को आवेदन शुल्क का पेमेंट करना होगा!
  • इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लीक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • और रसीद को प्रिंट कर लेना होगा जिसे आप को सुरक्षित रखना है!