Aadhar Card Correction Without Documents 2022

0
2549
Aadhar Card Correction

Aadhar Card Correction Without Documents 2022

Aadhar Card Correction Without Documents 2022: दोस्तों आज हम आप को आधार कार्ड करेक्शन के बारे में बताने  वाले हैं! दोस्तों यदि आप को किसी भी प्रकार का छोटा या बड़ा बदलाव करना है! और आप के पास ने आधार कार्ड के अलावा कोई और डाक्यूमेंट्स नहीं हैं! जिस के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सके! तो आप को बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है! आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! यदि आप के पास में कोई डाक्यूमेंट्स नहीं हैं! तो आप आसानी से कैसे अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं!

Under what circumstances can an Aadhaar card be changed without documents?

दोस्तों अभी हम आप को बताने जा रहे हैं! की आप किन किन स्थितियों में बिना डाक्यूमेंट्स के आधार में बदलाव कर सकते हैं! तो आप को बता दें दोस्तों मोबाइल नंबर का अप्दते आप बिना डाक्यूमेंट्स के कर सकते हैं! इसके अलावा यदि आप के आधार कार्ड में स्पेल्ल्लिंग का मिस्टेक है! तो भी आप बिना डाक्यूमेंट्स के सुधार करवा सकते हैं! यदि सर नेम गलत है या पिन कोड गलत है तो भी आप बिना डाक्यूमेंट्स के बहुत ही आसानी से करेक्शन कर सकते हैं!

How to make corrections in aadhar card without documents?

आधार कार्ड में करेक्शन करने के लिए आप को सब से पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! यहाँ पर आप को बिना किसी डाक्यूमेंट्स के आधार कार्ड में बदलाव करने का आप्शन मिल जायेगा! इस के बाद आप को Step By Step इंस्ट्रक्संस को फॉलो करते हुए आधार में बिना डाक्यूमेंट्स के अप्दते कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Loan Yojana 2022

Step By Step Process corrections in aadhar card without documents?

  • सब से पहले आप को UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • यहाँ पर आप को आधार मेनू के वकल्प को क्लिक करना है!
  • इसके बाद आप को एक डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा!
  • इसे क्लिक करने के बाद आप को नीचे के प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढना होगा!
  • इसके बाद आप को List Of Sporting Documents को Click करना होगा!
  • अब आप को PDF को डाउनलोड कर लेना होगा!
  • इसके बादमें आप को 4th पेज का प्रिंटआउट निकाल लेना होगा!
  • अब आप को इस प्रिंटआउट फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद में आप को इसे किसी वरिष्ट अधिकारी से सत्यापित करवाना होगा!
  • जैसे संसद, तहसीलदार, तहसीलदार, विधयाक या सरपंच से सत्यापन करवाना होगा!
  • अब आपका यह फॉर्म एक दस्तावेज की तरह रेडी है! अब आप के पास में यदि आधार कार्ड के सिवा कोई दस्तावेज नहीं है!
  • तो उस की जगह पर आप इस फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं!
  • और अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते है!
  • इसके बाद में आप को Update Demographics Data and Check Status पर क्लिक करना होगा!
  • अब आप को आधार नंबर से वेबसाइट में लॉग इन करना है!
  • इसके बाद आप को ऑनलाइन अपडेट सर्विस के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद अपडेट आधार ऑनलाइन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप को अपडेट की जानकारी को सेलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद प्रिंट आउट के फॉर्म को अपलोड कर देना होगा!
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!